Parliament Winter Session Live: बिखर रहा है इंडिया गठबंधन, टीएमसी सांसद का बड़ा हमला, कहा- ‘बीजेपी और कांग्रेस नहीं चाहती संसद चले’

Parliament Winter Session Live: बुधवार को भी जेपी नड्डा ने राज्यसभा में सोरोस-कांग्रेस के बीच संबंध का जिक्र किया, इस पर खूब हंगामा हुआ. इसके बाद सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित की गई थी.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 12 Dec 2024 12:20 PM
Parliament Winter Session Live: लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 1 बजे तक के लिए स्थगित.

Parliament Winter Session Live: स्टार्टअप के नाम पर कांग्रेस को दिया फंड - निशिकांत दुबे

निशिकांत दुबे ने कहा कि जॉर्ज सोरोस ने स्टार्टअप के नाम पर कांग्रेस के नेताओं को फंड दिया है. इनसे क्या संबंध है.

Parliament Winter Session Live: सैम पित्रोदा का जिक्र कर पूछा सवाल

निशिकांत दुबे ने सैम पित्रोदा पर भी सवाल उठाया. निशिकांत दुबे ने कहा कि वह खालिस्तानियों से मिलता है. देश के दुश्मनों से मिलता है. राजीव गांधी फाउंडेशन को सबसे ज्यादा चंदा सोरोस ने दिया था. गांधी परिवार का जॉर्ज सोरोस से क्या रिश्ता है.

Parliament Winter Session Live: लोकसभा में हंगामा

बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे ने लोकसभा में फिर उठाया सोनिया गांधी और सोरोस के बीच संबंधों का मामला. विपक्ष ने शुरू किया हंगामा.

Parliament Winter Session Live: महिलाओं के खिलाफ कोई टिप्पणी न करें - ओम बिरला

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा, "कल सदन में जो कुछ भी हुआ वह बेहद अनुचित था और किसी भी सम्मानित सदस्य, विशेषकर महिलाओं पर कोई टिप्पणी नहीं की जानी चाहिए. यह सदन की गरिमा के अनुरूप नहीं है. मैं सम्मानित सदस्यों से अनुरोध करूंगा कि वे अपने भाषणों में किसी भी जाति, समाज, महिला, पुरुष आदि पर व्यक्तिगत टिप्पणी और व्यक्तिगत टिप्पणियों से बचें. माननीय सदस्य (कल्याण बनर्जी) ने सदन में इसके लिए माफी भी मांगी है और मुझे लिखित में भी दिया है."





Parliament Winter Session Live: हम चाहते हैं सदन चले - सुदीप बंद्योपाध्याय

टीएमसी सांसद सुदीप बंद्योपाध्याय ने कहा, "बीजेपी और कांग्रेस नहीं चाहती कि संसद चले. हम चाहते हैं कि सदन चले और पश्चिम बंगाल में बहुत सारी समस्याएं हैं. केंद्र सरकार पश्चिम बंगाल सरकार को फंड नहीं दे रही है...पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पीएम मोदी के विकल्प के रूप में उभरेंगी."





Parliament Winter Session Live: राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित.

Parliament Winter Session Live: चेयरमैन को चीयरलीडर कहा

जेपी नड्डा ने कांग्रेस पर हमला करते हुे कहा कि चेयरमैन को चीयरलीडर कहा गया.

Parliament Winter Session Live: फिर उठाया जॉर्ज सोरोस का मुद्दा

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा में फिर उठाया जॉर्ज सोरोस और सोनिया गांधी के संबंधों का मुद्दा. विपक्ष कर रहा है हंगामा.

Parliament Winter Session Live: सत्ता पक्ष हमें मुद्दे उठाने की अनुमति नहीं दे रहा है - मनोज झा

सुप्रीम कोर्ट में आज प्लेस ऑफ वर्शिप एक्ट 1991 को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई के दौरान आरजेडी सांसद मनोज झा ने कहा, "...आरजेडी ने भी इस मामले में हस्तक्षेप याचिका दायर की है. संसद में एक बिल (पूजा स्थल अधिनियम) ऐसे समय में पारित किया गया जब पीढ़ी पहले ही बहुत कुछ झेल चुकी थी. यथास्थिति बनाए रखी जानी चाहिए..." उन्होंने आगे कहा, "लोकतंत्र में विपक्ष और सत्ता पक्ष दोनों ही संसद के सुचारू संचालन में अपनी भूमिका निभाते हैं, लेकिन सत्ता पक्ष हमें संसद के अंदर मुद्दे उठाने की अनुमति नहीं दे रहा है, इसलिए हमें संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन करना पड़ रहा है..."





Parliament Winter Session Live: कांग्रेस पर बरसे दिनेश शर्मा

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "बेबुनियाद आरोप लगाना कांग्रेस पार्टी की विशेषता है. कांग्रेस पार्टी के सहयोगी भी उसी की भाषा बोलते हैं. विपक्ष बिना किसी नेतृत्व के काम कर रहा है और इसलिए वे (विपक्षी दल) कांग्रेस के झूठ के जाल में फंस जाते हैं."





Parliament Winter Session Live: अडानी मुद्दे पर प्रदर्शन

कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा अडानी मामले को लेकर संसद परिसर में विपक्षी सांसदों के विरोध प्रदर्शन में शामिल हुईं.





Parliament Winter Session Live: संसद की कार्यवाही शुरू

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू.

Parliament Winter Session Live: अध्यक्ष सदन के मुखिया होते हैं- रंजीत रंजन

राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव पर कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन ने कहा, "...अध्यक्ष सदन के मुखिया होते हैं. वह किसी जाति या किसी पार्टी से संबंधित नहीं होते...अध्यक्ष भेदभाव नहीं करते."





Parliament Winter Session Live: ये लोग भ्रमित हैं - निशिकांत दुबे

अपने आवास के बाहर NSUI कार्यकर्ताओं के विरोध प्रदर्शन पर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने कहा, "...ये लोग भ्रमित हैं, इसका मतलब है कि इन्हें कोई गुमराह कर रहा है. आज ये NSUI में हैं, कल ये भारतीय जनता युवा मोर्चा के कार्यकर्ता बन जाएंगे. मैं इन सभी लोगों को युवा मोर्चा में लाऊंगा..." उन्होंने आगे कहा कि पिछले 4 दिनों से मुझे शून्यकाल मिल रहा है, लेकिन विपक्ष मुझे बोलने नहीं दे रहा है.





Parliament Winter Session Live: गिरिराज सिंह का कांग्रेस के खिलाफ प्रदर्शन

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के खिलाफ संसद परिसर में विरोध प्रदर्शन किया. भाजपा ने एक बार फिर कांग्रेस और अमेरिकी अरबपति जॉर्ज सोरोस के बीच संबंध होने का आरोप लगाया.





बैकग्राउंड

Parliament Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालनी सत्र का आज (12 दिसंबर 2024) 14वां दिन है. इससे पहले सत्र के 13वां दिन भी राज्यसभा में काफी हंगामा हुआ और सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित करनी पड़ी थी.


दरअसल, बुधवार को दोपहर 12 बजे (पहले स्थगन के बाद) राज्यसभा में जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, वैसे ही बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोनिया गांधी और जॉर्ज सोरोस के बीच सीधे संबंधों का मुद्दा उठाया औऱ चर्चा की मांग की. इसके बाद विपक्ष ने सदन में हंगामा शुरू कर दिया. इसके बाद उपसभापति हरिवंश ने सदन की कार्यवाही स्थगित कर दी.


वहीं, दूसरी ओर लोकसभा में सदन की कार्यवाही आराम से चली. सदन में बुधवार को रेलवे (संशोधन) विधेयक पारित किया गया. प्रश्नकाल में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सांसदों के सवालों के जवाब दिए.


छाया रहा जॉर्ज सोरोस और सोनिया गांधी के संबंधों का मुद्दा


वहीं, राज्यसभा में बुधवार को भी जॉर्ज सोरोस और सोनिया गांधी के बीच सीधे संबंधों का मुद्दा छाया रहा. भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने राज्यसभा में कहा कि दो दिन से हमारे लोग इस बात को उठा रहे हैं कि जॉर्ज सोरोस और सोनिया गांधी का क्या संबंध है। देश की आंतरिक और बाह्य सुरक्षा का सवाल है. यह देश की संप्रभुता पर भी प्रश्नचिह्न है. हम सोरोस पर इसलिए बात करना चाहते हैं, क्योंकि हम आम आदमी के लिए प्रतिबद्ध हैं. चेयर पर आरोप लगाकर अविश्वास प्रस्ताव लाने का प्रयास किया. यह मुद्दे को भटकाने के लिए कुत्सित प्रयास है.


इसके अलावा संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि 72 साल बाद किसान का बेटा उपराष्ट्रपति बना. ऐसा सभापति मिलना मुश्किल है. विपक्ष ने सदन की गरिमा गिराई है. जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस के बीच रिश्ता क्या है, उन्हें ये बताना चाहिए. कांग्रेस को देश से इसके लिए माफी मांगनी चाहिए.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.