Parliament Winter Session Live: लोकसभा ने वक्फ जेपीसी विस्तार पर प्रस्ताव किया स्वीकार, विपक्ष के हंगामे के बीच आज की कार्यवाही स्थगित
Parliament Winter Session 2024 Live: अडानी और संभल मुद्दे पर आज भी दोनों सदनों में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. विपक्षी दलों ने प्रश्नकाल में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.
LIVE
Background
Parliament Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है. आज सत्र का चौथा दिन है. इससे पहले के दो दिन (25 और 27 नवंबर 2024) विपक्ष की ओर से अडानी रिश्वतकांड को लेकर किए गए हंगामे के कारण बेकार गए और कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा है, जबकि 26 नवंबर को संविधान दिवस के कार्यक्रम की वजह से सदन की कार्यवाही नहीं हुई थी. अब ये देखना अहम होगा कि आज भी सदन की कार्यवाही पूरी चल पाएगी या नहीं.
इससे पहले बुधवार (27 नवंबर 2024) को सुबह 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, वैसे ही विपक्ष ने अडानी मुद्दे को लेकर सदन में हंगामा शुरू किया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर कई तरह के आरोप भी लगाए गए. दोपहर 12 बजे फिर से कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन एक बार फिर हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई.
संभल मुद्दे पर भी सरकार को घेरने की तैयारी
बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने यूपी के संभल में हिंसा का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार को कठघड़े में खड़ा किया. सरकार की तरफ से कोई ठोश जवाब न मलने पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया.
राहुल ने पीएम मोदी पर फिर लगाया आरोप
सदन से बाहर निकलकर भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला जारी रखा. उन्होंने संसद के बाहर कहा कि गौतम अडानी पर अमेरिका में 2 हजार करोड़ की रिश्वत देने का आरोप है. उन्हें जेल में होना चाहिए था, लेकिन मोदी सरकार उन्हें बचा रही है. वहीं संभल मुद्दे पर अखिलेश यादव और उनके अन्य सांसदों ने भी हंगामा किया.
आज प्रियंका गांधी लेंगी शपथ
वहीं, सदन की कार्यवाही से अलग आज पार्लियामेंट एक और बड़ी बात हुई. दरअसल, हाल ही में वायनाड उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने 28 नवंबर को सांसद पद की शपथ ली. बुधवार को उन्हें जीत का सर्टिफिकेट सौंपा गया था.
ये भी पढ़ें
Parliament Winter Session Live: राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित
राज्यसभा की कार्यवाही भी कल (29 नवंबर 2024) सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित.
Parliament Winter Session Live: लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही कल (29 नवंबर 2024) सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित.
Parliament Winter Session Live: लोकसभा ने वक्फ जेपीसी विस्तार पर प्रस्ताव स्वीकार किया
लोकसभा ने वक्फ जेपीसी विस्तार पर प्रस्ताव स्वीकार किया.
Parliament Winter Session Live: सदन में फिर से शुरू हुई कार्यवाही
लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई. हंगामे की वजह से 12 बजे तक किया गया था स्थगित.
Parliament Winter Session Live: राज्यसभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक के लिए स्थगित
राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद प्रमोद तिवारी ने अडानी मुद्दे पर चर्चा की मांग की. इसके बाद राज्यसभा की भी कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई.