Parliament Winter Session Live: लोकसभा ने वक्फ जेपीसी विस्तार पर प्रस्ताव किया स्वीकार, विपक्ष के हंगामे के बीच आज की कार्यवाही स्थगित

Parliament Winter Session 2024 Live: अडानी और संभल मुद्दे पर आज भी दोनों सदनों में सदन की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. विपक्षी दलों ने प्रश्नकाल में केंद्र सरकार के खिलाफ नारेबाजी की.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 28 Nov 2024 12:12 PM
Parliament Winter Session Live: राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही भी कल (29 नवंबर 2024) सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित.

Parliament Winter Session Live: लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

विपक्ष के हंगामे की वजह से लोकसभा की कार्यवाही कल (29 नवंबर 2024) सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित.

Parliament Winter Session Live: लोकसभा ने वक्फ जेपीसी विस्तार पर प्रस्ताव स्वीकार किया

लोकसभा ने वक्फ जेपीसी विस्तार पर प्रस्ताव स्वीकार किया.

Parliament Winter Session Live: सदन में फिर से शुरू हुई कार्यवाही

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही फिर से शुरू हुई. हंगामे की वजह से 12 बजे तक किया गया था स्थगित.

Parliament Winter Session Live: राज्यसभा की कार्यवाही भी 12 बजे तक के लिए स्थगित

राज्यसभा में कांग्रेस के सांसद प्रमोद तिवारी ने अडानी मुद्दे पर चर्चा की मांग की. इसके बाद राज्यसभा की भी कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई.

Parliament Winter Session Live: सदन 12 बजे तक स्थगित

संभल मुद्दे और अडानी रिश्वत कांड पर चर्चा को लेकर विपक्ष ने फिर हंगाम किया. हंगामे को देखते हुए लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित.

Parliament Winter Session Live: प्रश्नकाल शुरू

प्रश्नकाल शुरू हुआ. इसके शुरू होते ही विपक्ष ने हंगामा शुरू किया.

प्रियंका गांधी ले रहीं हैं शपथ

संसद की कार्यवाही शुरू हुई. प्रियंका गांधी को शपथ के लिए बुलाया गया. वह शपथ ले रहीं हैं.

Parliament Winter Session Live: प्रियंका के पति और दोनों बच्चे भी पहुंचे संसद

प्रियंका गांधी आज लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेंगी. इस खास मौके का गवाह बनने के लिए उनके पति रॉबर्ट वाड्रा, उनके बेटे रेहान वाड्रा और बेटी मिराया वाड्रा भी संसद पहुंचे हैं.





Parliament Winter Session Live: मैं बहुत खुश हूं - प्रियंका गांधी

प्रियंका गांधी ने संसद पहुंचने के बाद कहा- आज मैं बहुत खुश हूं.

Parliament Winter Session Live: विपक्ष आज बहुत खुश - के. सुरेश

कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने कहा, "विपक्ष आज बहुत खुश है क्योंकि कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वायनाड निर्वाचन क्षेत्र से सांसद के रूप में शपथ लेंगी. हम वायनाड भूस्खलन की घटना के बारे में प्रियंका गांधी के साथ विस्तृत चर्चा करेंगे. अभी तक भारत सरकार ने मुआवजे और पुनर्वास के लिए राशि मंजूर नहीं की है. राज्य सरकार ने इस पर एक विस्तृत प्रस्ताव भी प्रस्तुत किया है."





Parliament Winter Session Live: प्रियंका गांधी संसद पहुंचीं

प्रियंका गांधी भाई राहुल गांधी के साथ संसद पहुंचीं.

Parliament Winter Session Live: जेपीसी का कार्यकाल बढ़ाने की मांग

समाजवादी पार्टी के सांसद राम गोपाल यादव ने गुरुवार को कहा कि वक्फ संशोधन विधेयक पर संयुक्त संसदीय समिति का कार्यकाल बढ़ाया जाना चाहिए क्योंकि अगर इसे जल्दबाजी में पेश किया गया तो रिपोर्ट अधूरी रहेगी. उन्होंने कहा कि एक व्यापक रिपोर्ट बनाने में समय लगता है और जेपीसी का कार्यकाल बढ़ाना उचित होगा.

Parliament Winter Session Live: राज्यसभा में कांग्रेस सांसद ने की ये मांग

कांग्रेस सांसद डॉ. सैयद नसीर हुसैन ने राज्यसभा में अडानी मुद्दे पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत कार्य स्थगन नोटिस दिया. कई विपक्षी सांसदों ने इस मामले पर चर्चा की मांग की है.

Parliament Winter Session Live: प्रियंका गांधी संसद के लिए हुईं रवाना

कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा दिल्ली स्थित अपने आवास से संसद के लिए रवाना हुईं. कांग्रेस समर्थकों ने उनकी कार पर फूलों की वर्षा की. वह आज लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ लेने के लिए पूरी तरह तैयार हैं.

Parliament Winter Session Live: रणदीप सुरजेवाला ने भी दिया नोटिस

कांग्रेस सांसद रणदीप सुरजेवाला ने अडानी मुद्दे पर चर्चा के लिए नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया.

Parliament Winter Session Live: संजय सिंह ने दिया स्थगन नोटिस

आप सांसद संजय सिंह ने अडानी मुद्दे पर नियम 267 के तहत राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया है.

बैकग्राउंड

Parliament Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र शुरू हो चुका है. आज सत्र का चौथा दिन है. इससे पहले के दो दिन (25 और 27 नवंबर 2024) विपक्ष की ओर से अडानी रिश्वतकांड को लेकर किए गए हंगामे के कारण बेकार गए और कार्यवाही को स्थगित करना पड़ा है, जबकि 26 नवंबर को संविधान दिवस के कार्यक्रम की वजह से सदन की कार्यवाही नहीं हुई थी. अब ये देखना अहम होगा कि आज भी सदन की कार्यवाही पूरी चल पाएगी या नहीं.


इससे पहले बुधवार (27 नवंबर 2024) को सुबह 11 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, वैसे ही विपक्ष ने अडानी मुद्दे को लेकर सदन में हंगामा शुरू किया. इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी पर कई तरह के आरोप भी लगाए गए. दोपहर 12 बजे फिर से कार्यवाही शुरू हुई, लेकिन एक बार फिर हंगामे के कारण सदन की कार्यवाही अगले दिन तक के लिए स्थगित कर दी गई.


संभल मुद्दे पर भी सरकार को घेरने की तैयारी


बुधवार को सदन की कार्यवाही के दौरान विपक्ष ने यूपी के संभल में हिंसा का मुद्दा उठाते हुए केंद्र सरकार को कठघड़े में खड़ा किया. सरकार की तरफ से कोई ठोश जवाब न मलने पर विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया.


राहुल ने पीएम मोदी पर फिर लगाया आरोप


सदन से बाहर निकलकर भी राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर हमला जारी रखा. उन्होंने संसद के बाहर कहा कि गौतम अडानी पर अमेरिका में 2 हजार करोड़ की रिश्वत देने का आरोप है. उन्हें जेल में होना चाहिए था, लेकिन मोदी सरकार उन्हें बचा रही है. वहीं संभल मुद्दे पर अखिलेश यादव और उनके अन्य सांसदों ने भी हंगामा किया.


आज प्रियंका गांधी लेंगी शपथ


वहीं, सदन की कार्यवाही से अलग आज पार्लियामेंट एक और बड़ी बात हुई. दरअसल, हाल ही में वायनाड उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाली कांग्रेस की प्रियंका गांधी ने 28 नवंबर को सांसद पद की शपथ ली. बुधवार को उन्हें जीत का सर्टिफिकेट सौंपा गया था.


ये भी पढ़ें


बांग्लादेशी सरकार ने इस्कॉन को बताया कट्टरपंथी धार्मिक संगठन, बैन लगाने पर याचिका दायर, जानें 10 बड़े लेटेस्ट अपडेट

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.