(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Parliament Winter Session Highlights: जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल लोकसभा में पेश, शरद पवार की NCP ने किया समर्थन
Parliament Winter Session Highlights:: संसद के शीतकालीन सत्र का मंगलवार (5 दिसंबर) को दूसरा दिन है. आज के सत्र के दौरान कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जा रही है.
LIVE
Background
Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र की सोमवार (4 दिसंबर) से शुरुआत हो चुकी है. आज यानी मंगलवार (5 दिसंबर) को शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है. इस सत्र में कई प्रमुख विधेयक पेश किए जा सकते हैं. सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बात भी की. उन्होंने विपक्ष से गुजारिश की कि वे विधानसभा चुनाव की हार को भुलाकर संसद सत्र में सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ें.
राज्यसभा और लोकसभा दोनों आज सुबह 11 बजे तक स्थगित हैं. ऐसे में संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत मंगलवार सुबह 11 बजे से होने वाली है. लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा समेत कई सारे विपक्षी सांसदों को सत्र में हिस्सा लेते हुए देखा गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद के दोनों सदनों में राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक की अध्यक्षता की. संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलने वाला है.
सरकार के एजेंडे में शामिल विधेयकों में भारतीय न्याय संहिता, 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 और भारतीय साक्षरता अधिनियम, 2023 शामिल हैं. माना जा रहा है कि इन विधेयकों को जल्द ही पेश किया जा सकता है. यहां गौर करने वाली बात ये है कि यह अगले साल के आम चुनावों से पहले आखिरी पूर्ण सत्र है और बीजेपी इसमें सभी पेंडिंग पड़े हुए कानूनों को पास करवाना चाहती है.
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार संबंधित पीठासीन अधिकारियों द्वारा नियमों के तहत अनुमति के किसी भी मुद्दे पर सदन में चर्चा के लिए हमेशा तैयार है. उन्होंने संसद के दोनों सदनों के सुचारू कामकाज के लिए सभी दलों के नेताओं से सक्रिय सहयोग और समर्थन का भी अनुरोध किया. संसद के शीतकालीन सत्र का आयोजन ऐसे समय पर हो रहा है, जब रविवार को ही चार राज्यों के नतीजे आए हैं. छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश में बीजेपी को जीत मिली है, जबकि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बना रही है.
Parliament Winter Session: लोगों को रोजगार दीजिए- TMC सांसद
जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल पर टीएमसी सांसद सौगत राय ने कहा कि लोगों का काम चाहिए है, जो कि सरकार नहीं दे पा रही है.
Parliament Winter Session: प्लेकार्ड लाएंगे तो होगी कार्रवाई- लोकसभा स्पीकर
बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग में सभी दलों में सहमति बनी कि संसद के नए सत्र में तख्तियां लेकर नहीं आएंगे. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि मैं आग्रहपूर्वक कहता हूं कि माननीय सदस्य मर्यादा बनाए रखें. प्लेकार्ड लाएंगे तो कार्रवाई करनी पड़ेगी.
Parliament Winter Session: जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल पेश- शरद पवार की NCP ने किया समर्थन
जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल पर बोलते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि हम इसका समर्थन करते हैं.
Parliament Winter Session: डीएमके और TDP की केंद्र सरकार से मांग- भेजे केंद्रीय दल
डीएमके नेता टी आर बालू और टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने केंद्र सरकार से लोकसभा आग्रह किया कि चक्रवात ‘मिगजॉम’ के कारण हुए नुकसान के आकलन के लिए केंद्रीय दल भेजा जाए. दोनों ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में टीम भेजने को कहा है.
Parliament Winter Session: एक देश में कैसे दो पीएम हो सकते हैं- गृह मंत्री अमित शाह
बिल पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक देश में कैसे दो पीएम और दो झंडे हो सकते हैं.