Parliament Winter Session Highlights: जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल लोकसभा में पेश, शरद पवार की NCP ने किया समर्थन
Parliament Winter Session Highlights:: संसद के शीतकालीन सत्र का मंगलवार (5 दिसंबर) को दूसरा दिन है. आज के सत्र के दौरान कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की जा रही है.
जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल पर टीएमसी सांसद सौगत राय ने कहा कि लोगों का काम चाहिए है, जो कि सरकार नहीं दे पा रही है.
बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की मीटिंग में सभी दलों में सहमति बनी कि संसद के नए सत्र में तख्तियां लेकर नहीं आएंगे. लोकसभा स्पीकर ओम बिरला ने कहा कि मैं आग्रहपूर्वक कहता हूं कि माननीय सदस्य मर्यादा बनाए रखें. प्लेकार्ड लाएंगे तो कार्रवाई करनी पड़ेगी.
जम्मू-कश्मीर आरक्षण संशोधन बिल पर बोलते हुए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) की सांसद सुप्रिया सुले ने कहा कि हम इसका समर्थन करते हैं.
डीएमके नेता टी आर बालू और टीडीपी सांसद जयदेव गल्ला ने केंद्र सरकार से लोकसभा आग्रह किया कि चक्रवात ‘मिगजॉम’ के कारण हुए नुकसान के आकलन के लिए केंद्रीय दल भेजा जाए. दोनों ने तमिलनाडु और आंध्र प्रदेश में टीम भेजने को कहा है.
बिल पर चर्चा के दौरान केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि एक देश में कैसे दो पीएम और दो झंडे हो सकते हैं.
जम्मू-कश्मीर रिजर्वेशन अमेंडमेंट बिल पहले 4 बजे पेश होना था, लेकिन अब इसे पहले ही पेश कर दिया गया है. गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू-कश्मीर रिजर्वेशन अमेंडमेंट बिल और जम्मू-कश्मीर रिऑर्गेनाइजेशन बिल लोकसभा में पेश किया है.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जम्मू कश्मीर रिजर्वेशन अमेंडमेंड बिल लोकसभा में पेश किया है.
राज्यसभा को 2 बजे तक स्थगित कर दिया गया है. वर्तमान में संसद का शीतकालीन सत्र चल रहा है, जो 22 दिसंबर तक चलने वाला है. ये सत्र हंगामेदार रहने वाला है.
केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बताया है कि जानबूझकर डिफॉल्टरों पर कार्रवाई की जा रही है. बैंक इन डिफॉल्टरों से पैसा वापस पाने के लिए कदम उठा रहे हैं. 31 मार्च 2020 तक कुल 33,801 करोड़ रुपये की वसूली हुई. उन्होंने कहा कि लगभग 15,000 करोड़ रुपये से अधिक राशि डिफॉल्टरों से बैंकों को वापस कर दी गई, जिन पर पीएमएलए कार्रवाई की गई. 1 दिसंबर तक 15,186.64 करोड़ रुपये की संपत्ति ईडी द्वारा जब्त की गई है.
संसद के शीतकालीन सत्र के दूसरे दिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह सदन पहुंच चुके हैं. उनके अलावा कई केंद्रीय मंत्री भी संसद पहुंचे हैं.
एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा कि मुझे नहीं पता कि वे इसे रखेंगे या नहीं. महुआ के ऊपर आरोप है कि उन्होंने पैसे लेकर सदन में सवाल पूछे हैं. इसे लेकर उनके खिलाफ जांच हुई है.
आम आदमी पार्टी के सांसदों ने संसद में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति के पास खड़े होकर केंद्र सरकार के जरिए जांच एजेंसियों के किए जा रहे दुरुपयोग को लेकर विरोध प्रदर्शन किया है. आप सांसद राघव चड्ढा हाथ में पोस्टर लिए खड़े हुए भी दिखाई दिए.
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर बीजेपी सांसद लॉकेट चटर्जी ने कहा है कि उनके पास अपनी कोई नीति नहीं है. वे हमेशा केवल अपने फायदे के लिए एक साथ आते हैं. बीजेपी की भारी जीत के बाद वे 2024 के लिए डरे हुए हैं.
संसदीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने कहा है कि लोकसभा सत्र के दूसरे दिन आज मैं गरीब कल्याण योजना की चर्चा करूंगा. गरीब को सस्ता अनाज मिलेगा. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मुफ्त अनाज योजना बढ़ाई है. इस योजना में 11 करोड़ 80 लाख रुपये खर्च होता है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी ने वन नेशन, वन कार्ड बना कर गरीब को गारंटी दी कि यदि कार्ड है तो अनाज ले सकता है. उन्होंने कहा कि अक्सर राशन की क्वालिटी पर सवाल उठता है. अब अगर राशन अच्छा नहीं होगा या फिर दुकानदार सही बर्ताव नहीं करता है, तो दूसरी दुकान से भी राशन लिया जा सकता है.
कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया और कतर में 8 पूर्व भारतीय नौसेना कर्मियों को मौत की सजा पर चर्चा की मांग की.
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज जम्मू-कश्मीर आरक्षण अधिनियम, 2004 और जम्मू-कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 में संशोधन के लिए विधेयक पेश कर सकते हैं. जम्मू और कश्मीर पुनर्गठन अधिनियम, 2019 जम्मू और कश्मीर राज्य को जम्मू और कश्मीर और लद्दाख केंद्र शासित प्रदेशों में पुनर्गठित करने का प्रावधान करता है. विधेयक जम्मू और कश्मीर विधान सभा में सीटों की कुल संख्या 83 से बढ़ाकर 90 कर देता है. यह अनुसूचित जाति के लिए सात सीटें और अनुसूचित जनजाति के लिए नौ सीटें भी आरक्षित करता है.
शीतकालीन सत्र के दौरान लोकसभा में उस वक्त हंगामा हो सकता है, जब सदन की आचार समिति की रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिसमें तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा को ‘रिश्वत लेकर सवाल पूछने’ के आरोप में निष्कासित करने की सिफारिश की गई है.
पीएम मोदी ने विपक्ष से कहा, ‘सार्वजनिक रूप से हमेशा हमारे सभी सांसदों से आग्रह करता हूं कि लोकतंत्र का यह मंदिर जन आकांक्षाओं के लिए, विकसित भारत की नयी राह को अधिक मजबूत बनाने के लिए बहुत महत्वपूर्ण मंच है. मैं सभी सांसदों से आग्रह कर रहा हूं कि वह ज्यादा से ज्यादा तैयारी करके आएं तथा सदन में जो भी विधेयक रखे जाएं, उन पर गहन चर्चा हो.’
चार राज्यों के विधानसभा चुनाव के नतीजों को ‘बहुत ही उत्साहवर्धक’ करार देते हुए पीएम मोदी ने कहा, ‘देश ने नकारात्मकता को नकारा है. सत्र के प्रारंभ में विपक्ष के साथियों के साथ हमारा विचार-विमर्श होता है. हमारी टीम उनसे चर्चा करती है. मिलकर के सबके सहयोग के लिए हम हमेशा प्रार्थना करते हैं. इस बार भी इस प्रकार की सारी प्रक्रियाएं कर ली गई हैं.’
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को विपक्षी दलों से आग्रह किया कि संसद के शीतकालीन सत्र में वे, विधानसभा चुनावों में मिली पराजय का गुस्सा ना निकालें बल्कि उससे सीख लेते हुए नकारात्मकता को पीछे छोड़ें और सकारात्मक रूख के साथ आगे बढ़ें. सत्र के पहले दिन मीडिया को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री ने यह भी कहा कि यदि विपक्षी दल ‘विरोध के लिए विरोध’ का तरीका छोड़ दें और देश हित में सकारात्मक चीजों में साथ दें तो देश के मन में उनके प्रति आज जो नफरत है, हो सकता है वह मोहब्बत में बदल जाए.
संसद ने ‘अधिवक्ता (संशोधन) विधेयक, 2023’ को मंजूरी प्रदान की. इस विधेयक का मकसद अदालत परिसरों में दलालों की भूमिका को खत्म करना है. लोकसभा ने विधेयक पर विस्तृत चर्चा और विधि मंत्री अर्जुन राम मेघवाल के जवाब के बाद ध्वनिमत से स्वीकृति दी. राज्यसभा में यह विधेयक पिछले मानसून सत्र में पारित किया गया था.
राज्यसभा सांसद अयोध्या रामी रेड्डी, बीरेंद्र प्रसाद बैश्य, घनश्याम तिवारी, लक्ष्मीकांत बाजपेयी, सुशील कुमार मोदी, आदित्य प्रसाद और शंभू शरण पटेल के जरिए संसद के उच्च सदन में 'देश में आर्थिक स्थिति' पर चर्चा शुरू करने की उम्मीद है.
बैकग्राउंड
Parliament Winter Session: संसद के शीतकालीन सत्र की सोमवार (4 दिसंबर) से शुरुआत हो चुकी है. आज यानी मंगलवार (5 दिसंबर) को शीतकालीन सत्र का दूसरा दिन है. इस सत्र में कई प्रमुख विधेयक पेश किए जा सकते हैं. सत्र की शुरुआत से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मीडिया से बात भी की. उन्होंने विपक्ष से गुजारिश की कि वे विधानसभा चुनाव की हार को भुलाकर संसद सत्र में सकारात्मकता के साथ आगे बढ़ें.
राज्यसभा और लोकसभा दोनों आज सुबह 11 बजे तक स्थगित हैं. ऐसे में संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत मंगलवार सुबह 11 बजे से होने वाली है. लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा समेत कई सारे विपक्षी सांसदों को सत्र में हिस्सा लेते हुए देखा गया. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने संसद के दोनों सदनों में राजनीतिक दलों के नेताओं की बैठक की अध्यक्षता की. संसद का शीतकालीन सत्र 4 दिसंबर से 22 दिसंबर तक चलने वाला है.
सरकार के एजेंडे में शामिल विधेयकों में भारतीय न्याय संहिता, 2023, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता, 2023 और भारतीय साक्षरता अधिनियम, 2023 शामिल हैं. माना जा रहा है कि इन विधेयकों को जल्द ही पेश किया जा सकता है. यहां गौर करने वाली बात ये है कि यह अगले साल के आम चुनावों से पहले आखिरी पूर्ण सत्र है और बीजेपी इसमें सभी पेंडिंग पड़े हुए कानूनों को पास करवाना चाहती है.
संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि सरकार संबंधित पीठासीन अधिकारियों द्वारा नियमों के तहत अनुमति के किसी भी मुद्दे पर सदन में चर्चा के लिए हमेशा तैयार है. उन्होंने संसद के दोनों सदनों के सुचारू कामकाज के लिए सभी दलों के नेताओं से सक्रिय सहयोग और समर्थन का भी अनुरोध किया. संसद के शीतकालीन सत्र का आयोजन ऐसे समय पर हो रहा है, जब रविवार को ही चार राज्यों के नतीजे आए हैं. छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश में बीजेपी को जीत मिली है, जबकि तेलंगाना में कांग्रेस सरकार बना रही है.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -