Parliament Winter Session Live: 'हम नहीं कर रहे रेलवे का निजीकरण, न फैलाएं फेक नैरेटिव', रेल मंत्री ने विपक्ष पर साधा निशाना
Parliament Winter Session Live: बुधवार को भी जेपी नड्डा ने राज्यसभा में सोरोस-कांग्रेस के बीच संबंध का जिक्र किया, इस पर खूब हंगामा हुआ. इसके बाद सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित की गई.
LIVE
Background
Parliament Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र में हंगामे का दौर जारी है. मंगलवार (10 दिसंबर 2024) को विपक्ष के हंगामे के बाद दोनों सदनों की कार्यवाही स्थगित कर दी गई थी. कुछ ऐसा ही नजारा बुधवार (11 दिसंबर) को भी देखने को मिला. पहले किरेन रिजिजू और फिर जेपी नड्डा की ओर से राज्यसभा में जैसे ही जॉर्ज सोरोस और सोनिया गांधी के संबंधों का मुद्दा उठाया गया, वैसे ही विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही पूरे दिन के लिए स्थगित कर दी गई.
वहीं, लोकसभा की कार्यवाही बुधवार को चलती रही. प्रश्नकाल में बिना किसी हंगामे के सांसद सवाल पूछते रहे. केंद्रीय मंत्रियों ने सांसदों के सवालों के जवाब दिए. सुबह करीब 11:30 बजे पीएम मोदी भी सदन में पहुंचे।
बीजेपी सोरोस के मुद्दे पर आक्रमक
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से पिछले तीन दिनों से जॉर्ज सोरोस और सोनिया गांधी के सीधे संबंध का मुद्दा उठाया जा रहा है. कांग्रेस पर देश विरोधी ताकतों के साथ मिलने का आरोप लगाकर बीजेपी इस पर चर्चा की मांग कर रही है. मंगलवार को राज्यसभा में बीजेपी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इन आरोपों को फिर दोहराया. इसके बाद विपक्षी सांसद जमकर हंगामा करने लगे और सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी.
इंडिया गठबंधन अडानी मुद्दे पर कायम
बीजेपी से अलग विपक्ष अडानी रिश्वतकांड पर सरकार को घेर रही है. कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल इस मुद्दे पर लोकसभा और राज्यसभा में चर्चा की मांग कर रहे हैं. इसे लेकर विपक्ष लगातार विरोध प्रदर्शन भी कर रहा है. इसकी वजह से भी कई बार सदन की कार्यवाही स्थगित हो चुकी है. वहीं बीजेपी के आरोपों को भी कांग्रेस इसी से जोड़ रही है. कांग्रेस का कहना है कि सरकार अडानी मुद्दे से ध्यान हटाने के लिए जॉर्ज सोरोस का मुद्दा उठा रही है.
बता दें कि राज्यसभा में सदन के नेता जे.पी. नड्डा ने मंगलवार को कांग्रेस पर भारत को अस्थिर करने के लिए सोरोस के साथ साजिश रचने का आरोप लगाया था. इस पर विपक्षी सदस्यों ने जवाब की मांग करते हुए शोरगुल मचाया और नारे लगाए. यह पहली बार था जब भाजपा ने कांग्रेस नेता सोनिया गांधी की मौजूदगी में इस मुद्दे को उठाया. कांग्रेस के उपनेता प्रमोद तिवारी ने आरोपों को खारिज कर दिया, इसके बजाय अडानी मुद्दे पर चर्चा की मांग की. इसके अलावा विपक्ष ने राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को हटाने की मांग करते हुए भी कार्यवाही को बाधित करना जारी रखा.
Parliament Winter Session Live: विपक्ष पर हमला
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने लोकसभा में बोलते हुए कहा कि हम रेलवे का निजीकरण नहीं करने जा रहे हैं. विपक्ष इसे लेकर फेक नैरेटिव न फैलाए.
Parliament Winter Session Live: अश्विनी वैष्ण दे रहे रेलवे के कार्यों की जानकारी
लोकसभा में सदन की कार्यवाही फिर से हुई शुरू. रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव रेलवे मंत्रालय की ओर से किए गए कामों की जानकारी दे रहे हैं.
Parliament Winter Session Live: अडानी मुद्दा कोई मुद्दा नहीं - जगदंबिका पाल
भाजपा सांसद जगदंबिका पाल ने कहा, "...अडानी मुद्दा कोई मुद्दा नहीं है. वह इस देश के नागरिक हैं. सोरोस इस देश के नागरिक नहीं हैं. वह देश में अस्थिरता पैदा करना चाहते हैं. उन्होंने एशिया-प्रशांत में डेमोक्रेटिक लीडर्स के फोरम को फंड किया है, सोनिया गांधी वहां की सह-संस्थापक हैं. वह हमारे देश में अलगाववादियों और खालिस्तानियों को फंड करते हैं... वह भारतीय अर्थव्यवस्था को पटरी से उतारना चाहते हैं. उनके कांग्रेस नेताओं से संबंध हैं... इस बारे में चर्चा को रोकने के लिए विपक्ष अविश्वास प्रस्ताव ला रहा है..."
Parliament Winter Session Live: लोकसभा की कार्यवाही स्थगित
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित.
Parliament Winter Session Live: कांग्रेस अप्रासंगिक मुद्दों को उठाती है - दिनेश शर्मा
भाजपा सांसद दिनेश शर्मा ने कहा, "विपक्ष अपने संवैधानिक कर्तव्यों का पालन करने में विफल होता दिख रहा है. वे संसद से अप्रासंगिक मुद्दों को उठाते हैं और उस पर हंगामा करते हैं. इंडिया अलायंस के सदस्य टूट रहे हैं, उन्हें एकजुट रखने के लिए कांग्रेस अलग-अलग मुद्दे लेकर आ रही है और वे इस कोशिश में संसद को चलने नहीं दे रहे हैं. विपक्ष में जनता के प्रति जवाबदेही की भावना गायब है... सोरोस का मुद्दा देश के बारे में है और कैसे वे देश में अस्थिरता पैदा करने के लिए फर्जी नैरेटिव चलाते हैं... और उनके संबंध विपक्षी नेताओं से दिखाई देते हैं. इसलिए, देश की संप्रभुता के लिए इस पर चर्चा जरूरी है, लेकिन विपक्ष इस विषय पर चर्चा से बचने के लिए बेतरतीब मुद्दे उठा रहा है..."