Parliament Winter Session Live: 'BJP पहले अन्याय करती है, फिर झूठे मुकदमे ठोक देती है', राहुल के खिलाफ FIR पर अखिलेश यादव ने कसा तंज
Parliament Winter Session Live Updates: संसद के मकर द्वार पर इंडिया गठबंधन के प्रदर्शन के दौरान गुरुवार को धक्कामुक्की में बीजेपी के दो सांसद घायल हो गए थे. इसे लेकर BJP ने राहुल के खिलाफ FIR कराई है.
केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "विपक्ष की ओर से किए गए हंगामे के कारण संसद की प्रोडक्टिविटी इस सत्र में कम हुई. हमने संसद को चलाने के लिए बहुत प्रयास किए. मैं उम्मीद करता हूं और विपक्ष से अनुरोध भी करता हूं कि वे संसद के बजट सत्र में इस तरह का हंगामा न करें."
शीतकालीन सत्र पर कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "मैं बहुत निराश हूं. हमारे अधिकांश सांसद निराश हैं. मुझे लगता है कि हमारे देश में चर्चा के लिए बहुत सारे बड़े मुद्दे हैं, जिनमें बेरोजगारी, मूल्य वृद्धि, मणिपुर, संभल हिंसा शामिल है. दुख की बात है कि इस सत्र का अधिकांश हिस्सा व्यवधान में बर्बाद हो गया. हममें से कई लोगों के लिए, संसदीय समितियों में ही एकमात्र रचनात्मक कार्य किया गया, लेकिन मुख्य संसद ने राष्ट्र के प्रति अपना कर्तव्य पूरा नहीं किया. मुझे लगता है कि हमने भारत के लोगों को निराश किया है. यह बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. मेरे विचार से, संसद निश्चित रूप से बहस, चर्चा, असहमति के लिए एक मंच है, यह व्यवधान के लिए नहीं है. मुझे वास्तव में उम्मीद है कि सरकार विपक्ष से संपर्क करेगी और कोई समाधान निकालेगी, ताकि निष्पक्ष तरीके से हम सभी सदन का काम-काज कर सकें. अब बजट सत्र आ रहा है और हमें फरवरी-मार्च में ऐसा न हो ये देखना चाहिए."
कांग्रेस सांसद कुमारी शैलजा ने कहा, "कल मकर द्वार पर बीजेपी ने कांग्रेस को रोकने की कोशिश की, जबकि स्पीकर ने स्पष्ट निर्देश दिए थे कि कोई भी सीढ़ियों पर प्रदर्शन न करे, लेकिन बीजेपी के सांसदों ने संसद में प्रवेश करने के दौरान हमारे सांसदों का रास्ता रोकने की कोशिश की... अब वे सभी का ध्यान भटकाना चाहते हैं..."
राहुल गांधी के खिलाफ निशिकांत दुबे ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला से शिकायत की. राहुल गांधी पर धमकाने का आरोप लगाया.
भाजपा सांसद अनुराग ठाकुर ने कहा, "...कल राहुल गांधी का जो अहंकार देखने को मिला और हमारे साथी सांसदों के प्रतित उनका रवैया बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है. जिस तरह से उन्होंने सभी नियमों का उल्लंघन करते हुए हंगामा किया और निर्धारित मार्ग पर जाने के बजाय जानबूझकर अपने समर्थकों को साथ लेकर हंगामा किया... यह माफी योग्य नहीं है. तक्या विपक्ष का कोई नेता इस सोच के साथ चल सकता है?...जब उन्हें (राहुल गांधी) घायलों के पास ले जाया गया, तो उनका हालचाल पूछना भी जरूरी नहीं समझा. वह मांगना तो भूल ही गए, उनके चेहरे पर अहंकार साफ दिख रहा था...उनका (राहुल गांधी) बयान था कि धक्का-मुक्की तो होती रहती है. इससे यह साफ होता है कि उनकी सोच यह है कि आप किसी के साथ कुछ भी कर लो, हमें कुछ नहीं होने वाला है."
राज्यसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल के लिए स्थगित.
भाजपा सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा, "जनता का प्रतिनिधि लोकतंत्र का सबसे बड़ा प्रहरी होता है, लेकिन राहुल गांधी और इंडिया गठबंधन के सभी सदस्य इसे भूल गए हैं. सिर्फ संविधान दिखाने से आप संविधान के रक्षक नहीं बन जाते. कल सुरक्षा बलों ने राहुल गांधी से बार-बार वैकल्पिक रास्ता अपनाने का आग्रह किया. उन्हें (राहुल गांधी) पता था कि शांतिपूर्ण विरोध प्रदर्शन चल रहा है, फिर भी वह जानबूझकर और दुर्भावनापूर्ण तरीके से हमारे सभी सांसदों के बीच से धक्का देकर गुजर गए, जो वहां शांतिपूर्ण तरीके से विरोध कर रहे थे. हमारे दो साथी गंभीर और गहरी चोटों से पीड़ित हैं. इसके साथ ही उन्हें हमारे नागालैंड के सांसद फंगनोन कोन्याक के साथ अपनाए गए शर्मनाक रवैये के लिए भी माफी मांगनी चाहिए..."
आरएमएल अस्पताल में दो घायल भाजपा सांसदों से मिलने के बाद केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा, "...लोकतंत्र का अपमान करना कांग्रेस के डीएनए में है. 1975 में इंदिरा जी ने लोकतंत्र का गला घोंटा, आज राहुल गांधी उस विरासत को आगे बढ़ा रहे हैं. अहंकार में चूर ये लोग किसी को कुछ नहीं समझते. भारत की जनता लोकतंत्र और संसद का ये अपमान कभी बर्दाश्त नहीं करेगी. राहुल गांधी विपक्ष के नेता का पद संभालने के लायक नहीं हैं."
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर आरोप लगाते हुए कहा, "सरकार चर्चा से डरती है. सरकार विपक्ष से डरती है. अंबेडकर साहब की देन है ये संविधान, आजादी की लड़ाई की देन है ये संविधान. उनका ये अपमान देश नहीं सहेगा. राहुल कभी किसी को धक्का नहीं दे सकते. देश उनका व्यवहार जानता है. बीजेपी वाले फालतू एफआईआर लगा रहे हैं. ये लोग अदानी पर चर्चा नहीं चाहते. ये जानते हैं कि देश अंबेडकर साहब का अपमान नहीं सहेगा. ये सरकार अडानी की चर्चा से डरती है."
संसदीय कार्य मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "भाजपा के दोनों घायल सांसदों की हालत अब स्थिर है. हमारे सहयोगियों ने उनसे मुलाकात की है. हमारे सांसद उत्तेजित हैं, लेकिन हमने उन्हें समझाया है... हमारी ओर से कोई धक्का-मुक्की नहीं होगी. सांसद होने के नाते हमें संसदीय मर्यादा बनाए रखनी चाहिए.. जो भी कहना है, उसे मौखिक रूप से कहना होगा."
विपक्षी दलों ने स्पीकर की ओर से दिए गए चाय आमंत्रण का बहिष्कार किया. सत्र खत्म होने के बाद स्पीकर चाय पर सभी दलों के फ्लोर लीडर्स को आमंत्रित करते हैं.
सपा सांसद अखिलेश यादव ने कहा, "संसद सत्र आज भले ही समाप्त हो रहा हो, लेकिन मुद्दे समाप्त नहीं होते. बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान और उनके प्रति भाजपा का रवैया - विपक्ष की मांग है कि उन्हें अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए और माफी मांगनी चाहिए. अगर हमें देश को आगे ले जाना है, तो बाबासाहेब का संविधान रास्ता दिखाता है. भाजपा समय-समय पर संविधान और लोकतंत्र को कमजोर करने का प्रयास करती है."
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर पर उन्होंने कहा, "हमें भाजपा की चालों को समझना होगा. वे पहले असंवैधानिक काम करते हैं, अन्याय करते हैं. जब आप अन्याय का सामना करने वालों के साथ खड़े होते हैं, तो वे झूठे मुकदमे ठोक देते हैं. ऐसा पहली बार नहीं हो रहा है. यह भाजपा की रणनीति है."
लोकसभा के समापन के दौरान परंपरा है कि सत्तापक्ष और विपक्ष के नेता की तरफ से समापन भाषण दिया जाता है, लेकिन ये पहली बार ऐसा हुआ है कि बिना समापन भाषण के ही लोकसभा की कार्यवाही अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित की गई है.
राज्यसभा में डॉ. बीआर अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के विरोध में राज्यसभा के नेता मल्लिकार्जुन खरगे, कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा और इंडिया गठबंधन में शामिल दूसरे दलों के सांसदों ने विजय चौक से संसद तक मार्च शुरू किया. वे अमित शाह से माफी और इस्तीफे की मांग कर रहे हैं.
एनडीए सांसदों ने संसद परिसर में राहुल गांधी के खिलाफ प्रदर्शन किया और आरोप लगाया कि कांग्रेस पार्टी ने डॉ. बीआर अंबेडकर का अपमान किया है. इस दौरान बीजेपी नेता अनिल बलूनी, अरुण गोविल और अन्य मौजूद रहे.
राज्यसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित की गई है. सभापति ने लीडर ऑफ द हाउस जेपी नड्डा और विपक्ष के नेता खरगे को अलग से अपने चैंबर में मिलने के लिए बुलाया है. चेयरमैन ने कहा है कि आज भी मेरे पास 267 के तहत कई नोटिस मिले हैं. दुनिया हमारे लोकतंत्र को देख रही है.
विपक्ष के हंगामे को देखते हुए राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित.
राज्यसभा में भी हंगामा शुरू.
विपक्ष के हंगामे के बाद लोकसभा स्पीकर ने सभा की कार्यवाही अनिश्चतकाल के लिए स्थगित की.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू. स्पीकर ओम बिरला सांसदों से कह रहे हैं कि संसद के किसी भी द्वार पर प्रदर्शन करना स्वीकार्य नहीं है. इसे गंभीरता से लें. किसी भी स्थिति में द्वार पर प्रदर्शन न करें, नहीं तो संसद को उचित कार्रवाई करनी पड़ेगी.
राज्यसभा की कार्यवाही शुरू.
कल संसद में सांसदों के आमने-सामने होने और एफआईआर दर्ज होने पर भाजपा सांसद के. सुधाकर ने कहा, "यह असंसदीय व्यवहार देखना बहुत दर्दनाक है... यह हमारे लोकतांत्रिक ढांचे में एक काला दिन है. जिस तरह से विपक्षी नेता, जो दृढ़ता से कहते हैं कि वे लोकतंत्र के तरीके में विश्वास करते हैं, ने कल जैसा व्यवहार किया वह पूरी तरह से अनुचित, अनावश्यक और वास्तव में निंदनीय है."
आरएमएल के एमएस डॉ अजय शुक्ला ने भाजपा के घायल सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत की मौजूदा स्वास्थ्य स्थिति के बारे में शुक्रवार सुबह विस्तार से बताया. उन्होंने कहा, "दोनों की हालत बेहतर है. उनका बीपी नियंत्रण में है. वे फिलहाल आईसीयू में हैं. टीम उनकी निगरानी करेगी. उसके बाद वरिष्ठ डॉक्टर फैसला लेंगे. सीटी स्कैन और एमआरआई की दोनों रिपोर्ट सामान्य हैं."
केंद्रीय मंत्री शिवराज चौहान घायल भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत से मिलने आरएमएल अस्पताल पहुंचे.
सपा सांसद डिंपल यादव ने कहा, "...मकर द्वार पर कल जो गतिरोध हमने देखा उसके लिए केवल भाजपा सांसद ही जिम्मेदार हैं. हमने ऐसा गतिरोध कभी नहीं देखा था."
राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर को लेकर कांग्रेस सांसद जयराम रमेश ने कहा, "दिल्ली पुलिस वही करेगी जो गृह मंत्री कहेंगे. मकर द्वार के सामने जो कुछ भी हुआ वह पूरी तरह से योजनाबद्ध था. गृह मंत्री ने बीआर अंबेडकर का अपमान किया और हम सभी ने उनसे माफी की मांग की. उन्होंने मुद्दे को भटकाने के लिए यह सब योजनाबद्ध तरीके से किया है. गृह मंत्री को माफी मांगनी चाहिए. यह एफआईआर राहुल गांधी के खिलाफ नहीं, बीआर अंबेडकर के खिलाफ है."
नगालैंड से राज्यसभा सांसद फान्गनॉन कोन्याक के मामले में बीजेपी राहुल गांधी से माफी की मांग कर रही है.
विजय चौक पर कांग्रेस सांसदों का आना शुरू. हाथों में अमित शाह इस्तीफा दो और मेरा भगवान अंबेडकर के पोस्टर.
बैकग्राउंड
Parliament Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का आज आखिरी दिन है. आज संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा में) में कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा शुरू हो गया. लोकसभा स्पीकर ने हंगामे को देखते हुए सदन की कार्यवाही अनिश्चतकाल तक के लिए स्थगित कर दी, जबकि राज्यसभा में सभापति ने कार्य़वाही 12 बजे तक के लिए स्थगित की है.
इस मामले में गुरुवार को प्रदर्शन कर रहे विपक्षी सांसदों और बीजेपी सांसदों के बीच धक्कामुक्की में 2 सांसद घायल हो गए थे, इसके बाद बीजेपी ने राहुल गांधी के खिलाफ पुलिस में शिकायत दी. दिल्ली पुलिस ने राहुल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है. इस कार्रवाई से गुस्साए कांग्रेस के नेताओं और कार्यकर्ताओं ने आज देशव्यापी प्रदर्शन का भी ऐलान किया है.
राहुल पर लगाए हैं गंभीर आरोप
बीजेपी ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर मारपीट करने का आरोप लगाया है. बीजेपी की ओर से दी गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने राहुल के खिलाफ बीएनएस की धारा– 117 (स्वेच्छा से गंभीर चोट पहुंचाना), 115 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 125 (दूसरों के जीवन या व्यक्तिगत सुरक्षा को खतरे में डालने का कार्य), 131 (आपराधिक बल का प्रयोग), 351 (आपराधिक धमकी), और 3(5) (सामान्य इरादा) में केस दर्ज कराया है. बीजेपी का आरोप है कि राहुल की हाथापाई और धक्के से उनके सांसद प्रताप चंद्र सारंगी और मुकेश राजपूत को गंभीर चोटें आई हैं.
लोकसभा स्पीकर ने दिया ये निर्देश
इस बीच, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने सख्त आदेश जारी करते हुए कहा कि “कोई भी राजनीतिक दल, सांसद या सदस्यों का समूह संसद भवन के गेट पर कोई धरना या प्रदर्शन नहीं करेगा.” वहीं, कांग्रेस ने गृह मंत्री अमित शाह से अंबेडकर को लेकर की गई टिप्पणी पर इस्तीफा देने और माफी की मांग की है. गुरुवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शाह की टिप्पणियों को दुखद और तथ्यात्मक रूप से गलत बताया और उन पर भारत के पहले कानून मंत्री और संविधान के प्रमुख निर्माता के बारे में झूठ फैलाने का आरोप लगाया.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -