Parliament Winter Session Live: 'अतीत में जीते हैं प्रधानमंत्री, माफी मांगें', भरी संसद में ऐसा क्यों बोले खरगे
Parliament Winter Session Live: केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में संविधान पर बहस की शुरुआत की. इसके बाद कई और नेता रखेंगे अपनी बात.
LIVE
Background
Parliament Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र के तहत सोमवार को एक बार फिर दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) की कार्यवाही शुरू हुई. केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में बहस की शुरुआत की.
राज्यसभा में केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि द्वितीय विश्व युद्ध के बाद 50 से अधिक देश स्वतंत्र हो गए थे और उन्होंने अपना संविधान लिख लिया था, लेकिन कई लोगों ने अपने संविधान को बदल दिया है.उन्होंने संविधान की संपूर्ण विशेषता को बदल दिया है... लेकिन हमारा संविधान निश्चित रूप से कई संशोधन के बाद भी समय की कसौटी पर खरा उतरा है.
उन्होंने आगे कहा, "1950 में सुप्रीम कोर्ट ने कम्युनिस्ट पत्रिका "क्रॉस रोड्स" और आरएसएस की पत्रिका "ऑर्गनाइजर" के पक्ष में फैसला सुनाया था, लेकिन जवाब में, तत्कालीन अंतरिम सरकार ने इनकी स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने के लिए संविधान में संशोधन किया."
निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि कांग्रेस ने वंशवाद की मदद के लिए संविधान में संशोधन किए. यह पार्टी वंशवाद की मदद के लिए संविधान में संशोधन करती रही. इनके कार्यकाल में संविधान में किए गए संशोधन लोकतंत्र को मजबूत करने के लिए नहीं, बल्कि सत्ता में बैठे लोगों की रक्षा के लिए थे.
वित्त मंत्री ने आगे कहा कि कांग्रेस के कार्यकाल में सरकार के खिलाफ बोलने पर मजरूह सुल्तानपुरी और बलराज साहनी दोनों को 1949 में जेल में डाल दिया गया था. 1949 में मिल मजदूरों के लिए आयोजित एक बैठक के दौरान मजरूह सुल्तानपुरी ने एक कविता पढ़ी जो जवाहरलाल नेहरू के खिलाफ लिखी गई थी और इसलिए उन्हें जेल जाना पड़ा. उन्होंने इसके लिए माफी मांगने से इनकार कर दिया और उन्हें जेल में डाल दिया गया. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता पर अंकुश लगाने का कांग्रेस का रिकॉर्ड इन दो लोगों तक ही सीमित नहीं है. 1975 में माइकल एडवर्ड्स की ओर से लिखी गई एक राजनीतिक जीवनी "नेहरू" पर प्रतिबंध लगा दिया गया था. उन्होंने "किस्सा कुर्सी का" नामक फिल्म पर भी सिर्फ इसलिए प्रतिबंध लगा दिया क्योंकि इसमें प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और उनके बेटे पर सवाल उठाया गया था.
Parliament Winter Session Live: प्रियंका गांधी ने सरकार से बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमलों के खिलाफ आवाज उठाने को कहा
वायनाड से सांसद ने कहा, "सरकार को बांग्लादेश में हिंदू और ईसाई अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचारों के खिलाफ आवाज उठानी चाहिए, उनसे बातचीत करनी चाहिए और उनका समर्थन लेना चाहिए."
Parliament Winter Session Live: कांग्रेस और सपा सांसदों ने किसानों का मुद्दा उठाया
कांग्रेस और समाजवादी पार्टी (सपा) के सांसदों ने सोमवार (16 दिसंबर) को दिल्ली में चल रहे किसानों के विरोध प्रदर्शन पर चिंता जताई और सरकार से अधिक सहानुभूतिपूर्ण प्रतिक्रिया और किसानों की मांगों, विशेष रूप से न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के कार्यान्वयन को तत्काल पूरा करने का आह्वान किया.
Parliament Winter Session Live: डीएमके सांसद दे रहे भाषण
डीएमके सांसद तिरुची शिवा राज्यसभा में संविधान पर बहर के दौरान अपना भाषण दे रहे हैं.
Parliament Winter Session Live: भाजपा आरक्षण के खिलाफ - खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने आगे कहा कि हमारी सरकार भाजपा से ज्यादा तेजी से महिला आरक्षण लागू करेगी. उन्होंने बीजेपी पर आरोप लगाया कि वे आरक्षण के खिलाफ हैं और इसलिए जाति जनगणना के विरद्ध बोलते हैं.
Parliament Winter Session Live: देश से माफी मांगें पीएम मोदी - खरगे
मल्लिकार्जुन खरगे ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अतीत में जीते हैं, वह वर्तमान में नहीं जीते. बेहतर होता कि वह लोकतंत्र को मजबूत करने वाली वर्तमान उपलब्धियों को गिनाते. खरगे ने आगे कहा, "बीजेपी देश के लोगों को बेवकूफ बनाने के लिए 'जुमले' दे रही है और हम पर आरोप लगा रही है. प्रधानमंत्री मोदी को नेहरू की ओर से राज्यों को लिखे गए पत्र को 'तोड़-मरोड़कर' पेश करके लोगों को गुमराह करने के लिए देश के लोगों से माफी मांगनी चाहिए."