Parliament Winter Session Live: 'FIR दर्ज होने के बाद कार्रवाई के लिए सभी विकल्प खुले', प्रहलाद जोशी बोले- राहुल ने दिया धक्का
Parliament Winter Session Live: आज संसद के शीतकालीन सत्र का 20वां और सेकेंड लास्ट डे है. कल की कार्यवाही के बाद यह सेशन खत्म हो जाएगा. आज भी अंबेडकर मुद्दे पर दोनों सदनों में हंगामा हुआ.
LIVE
Background
Parliament Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 20वां दिन है. बुधवार की तरह आज भी संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष के हंगामे को देखते हुए लोकसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. वहीं, राज्यसभा में भी हंगामा देखने को मिला. यहां विपक्षी सासंदों ने नारेबाजी की, जिसके बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी.
बता दें कि अंबेडकर को लेकर अमित शाह की टिप्पणी पर विपक्षी दल लगातार बीजेपी पर हमला कर रहे हैं. विपक्ष ने बुधवार को भी इस मुद्दे पर संसद की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा किया था, जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी. यही नहीं, कांग्रेस और अन्य दलों ने रोड पर भी प्रदर्शन करते हुए अमित शाह की बर्खास्तगी की मांग की थी. गुरुवार को भी कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया और मार्च भी निकाला.
अमित शाह के बचाव में आए योगी आदित्यनाथ
वहीं अमित शाह के बचाव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी आ गए हैं. योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस पर पिछड़े समुदायों को सशक्त बनाने में विफल रहने का आरोप लगाया. उन्होंने एक्स पर लिखा, "बीजेपी डॉ. बीआर अंबेडकर के समानता के दृष्टिकोण की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही है. आरक्षण का विस्तार करने और शिक्षा और सरकारी नौकरियों में अवसर पैदा करने जैसे कदमों के माध्यम से, बीजेपी बाबा साहेब के दृष्टिकोण को वास्तविक नीतियों में बदल रही है, जीवन को आकार दे रही है. दूसरी ओर, कांग्रेस बातें तो करती है, लेकिन कुछ नहीं करती."
'वन नेशन, वन इलेक्शन' के लिए जेपीसी गठित
इस विवाद के बीच केंद्र सरकार ने ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विधेयक के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन कर दिया. इस कमेटी में 21 लोकसभा सांसद और 10 राज्यसभा सांसदों को शामिल किया गया है. ये कमेटी इस बिल का अध्ययन करके इसकी समीक्षा करेगी. इस पैनल में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और मनीष तिवारी, एनसीपी की सुप्रिया सुले, टीएमसी के कल्याण बनर्जी और भाजपा के पीपी चौधरी, बांसुरी स्वराज और अनुराग सिंह ठाकुर शामिल हैं.
Parliament Winter Session Live: राहुल गांधी के साथ मारपीट का आरोप
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल, के. सुरेश और मणिकम टैगोर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर बीजेपी सांसदों पर मारपीट का आरोप लगाया है. लेटर में तीनों ने लिखा है, "...जब हमने मकर द्वार से संसद में प्रवेश करने का प्रयास किया, तो प्रदर्शनकारी सांसदों को प्रवेश करने से रोकने के लिए शारीरिक बल का प्रयोग बीजेपी सांसदों की ओर से किया गया... विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ सत्ताधारी पार्टी के तीन सांसदों ने मारपीट की."
Congress MPs KC Venugopal, K Suresh and Manickam Tagore write to Lok Sabha Speaker Om Birla.
— ANI (@ANI) December 19, 2024
"... As we attempted to enter the Parliament through Makar Dwar, the protesting MPs were physically obstructed from entering...LoP Rahul Gandhi was physically manhandled by three MPs… pic.twitter.com/hn7WZiYJqR
Parliament Winter Session Live: खरगे ने लगाया आरोप
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर संसद में विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा सांसदों की ओर से कांग्रेस सांसदों पर शारीरिक हमला करने का आरोप लगाया.
Kharge writes to Om Birla alleging physical assault by BJP MPs during protest in Parliament
— ANI Digital (@ani_digital) December 19, 2024
Read @ANI Story l https://t.co/4QEAIWLLid #MallikarjunKharge #Congress #Parliament #OmBirla pic.twitter.com/cPjEuWD5oy
Parliament Winter Session Live: यह संसदीय इतिहास का काला दिन - शिवराज सिंह चौहान
इंडिया ब्लॉक के सांसदों के प्रदर्शन के दौरान धक्कामुक्की से गिरकर घायल हुए बीजेपी के दोनों एमपी से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल में जाकर मुलाकात की. शिवराज सिंह चौहान ने इसे संसदीय इतिहास का काला दिन बताया.
BJP Ministers visit injured MPs after clash with INDIA bloc, Shivraj Singh Chouhan calls it "black day in Parliamentary history
— ANI Digital (@ani_digital) December 19, 2024
Read @ANI Story l https://t.co/Junb151H9a #BJP #RahulGandhi #PratapSarangi #ShivrajSinghChouhan pic.twitter.com/3FN3CmaQ0g
Parliament Winter Session Live: सिर में आई हैं चोटें - आरएमएल अस्पताल
आरएमएल अस्पताल के एमएस ने बीजेपी के घायल सांसदों का हाल बताते हुए कहा, "दोनों के सिर में चोटें आईं, उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है."
Parliament Winter Session Live: पीएम मोदी ने जाना घायल सांसदों का हाल
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज संसद में चोट लगने के बाद घायल हुए भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.