Parliament Winter Session Live: विपक्ष को बड़ा झटका, राज्यसभा सभापति धनखड़ के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस खारिज
Parliament Winter Session Live: आज संसद के शीतकालीन सत्र का 20वां और सेकेंड लास्ट डे है. कल की कार्यवाही के बाद यह सेशन खत्म हो जाएगा. आज भी अंबेडकर मुद्दे पर दोनों सदनों में हंगामा हुआ.
भाजपा की राज्यसभा सांसद फंगनोन कोन्याक ने कहा, 'विपक्ष के नेता राहुल गांधी मेरे करीब आए. मुझे यह पसंद नहीं आया और उन्होंने चिल्लाना शुरू कर दिया. आज जो कुछ भी हुआ वह बहुत दुखद है, ऐसा नहीं होना चाहिए. मैंने सभापति से भी शिकायत की है.'
राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ के खिलाफ विपक्ष का अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस उप सभापति ने खारिज किया.
संसद में धक्कामुक्की मामले में भाजपा सांसद कंगना रनौत ने कहा, "...यह शर्मनाक है. हमारे एक सांसद को टांके भी लगे हैं. डॉ. बीआर अंबेडकर या संविधान के बारे में उन्होंने (कांग्रेस ने) जो झूठ फैलाया है, उसका हर बार पर्दाफाश हुआ है. उनकी हिंसा आज संसद तक पहुंच गई है."
आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) के सांसद चंद्रशेखर आजाद ने संसद में धक्कामुक्की मामले में कहा, "यह घटना मेरी मौजूदगी में नहीं हुई. मैं उस समय परिसर में नहीं था, इसलिए, मैं इस बारे में ज़्यादा कुछ नहीं कह सकता... लेकिन जिस तरह की बातें सामने आ रही हैं, मुझे लगता है कि सभी सांसद इसके लिए जिम्मेदार हैं. उन्हें लोगों ने उनकी क्षमता के आधार पर चुना है... इसलिए यह चिंता की बात है कि यह सब अचानक हुआ."
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा ने बीजेपी की ओर से राहुल गांधी पर धक्का मारने के आरोपों और एफआईआर दर्ज कराने की बात पर प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा, "राहुल जी डॉ. बीआर अंबेडकर की तस्वीर लेकर और "जय भीम" का नारा लगाते हुए शांतिपूर्वक संसद में प्रवेश कर रहे थे. आप देख सकते हैं कि उन्हें अंदर जाने से किसने रोका. हम इतने दिनों से विरोध कर रहे हैं और हमेशा लोगों को रास्ता देते हैं. आज जब उन्होंने भाजपा सांसदों ने विरोध किया तो धक्कामुक्की हुई और यह गुंडागर्दी हुई. अब केवल अमित शाह जी को बचाने के लिए उन्होंने यह साजिश शुरू की है कि भैया (राहुल गांधी) ने किसी को धक्का दिया. मेरी आंखों के सामने खरगे जी को धक्का दिया गया और वह जमीन पर गिर गए. उसके बाद एक सीपीएम सांसद को धक्का दिया गया और वह खरगे जी पर गिर गए... यह सब एक साजिश है... उनकी (भाजपा) असली भावना आज देखी गई...मैं भाजपा सांसदों को 'जय भीम' का नारा लगाने की चुनौती देती हूं."
पश्चिम बंगाल भाजपा अध्यक्ष और केंद्रीय मंत्री सुकांत मजूमदार ने संसद में धक्कामुक्की मामले में कहा, "विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस पार्टी की ओर से आज दिखाया गया आचरण लोकतंत्र के लिए शर्म की बात है. कांग्रेस 'जमींदारी' मानसिकता से ग्रस्त है और सोचती है कि केवल गांधी परिवार का सदस्य ही प्रधानमंत्री बन सकता है."
केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने कहा, "राहुल गांधी ने हमारे सांसदों को जोर से धक्का दिया. इसके कारण करीब 3-4 सांसद गिर गए और इसमें बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत बुरी तरह घायल हो गए. मुकेश राजपूत अभी भी आईसीयू में भर्ती हैं."
कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने बीजेपी के आरोपों पर कहा, "सबने देखा कि कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल के नेताओं ने बीआर अंबेडकर की प्रतिमा के पास अपना विरोध प्रदर्शन किया और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के इस्तीफे की मांग की. फिर हम संसद में प्रवेश करने के लिए यहां आए लेकिन भाजपा के लोगों ने हमारा रास्ता रोक दिया और किसी को भी संसद के अंदर नहीं जाने दिया. उस हाथापाई के दौरान, हमारे नेता मल्लिकार्जुन खरगे गिर गए.. .धक्कामुक्की के दौरान, कई लोग गिर गए..."
राज्यसभा की कार्यवाही भी विपक्ष के हंगामे की वजह से शुक्रवाह सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित की गई.
राज्यसभा में जेपी नड्डा ने कहा कि संविधान पर बहस के दौरान कांग्रेस पूरी तरह एक्सपोज हो गई. यह भारत की जनता तक पहुंचा, इस कारण ये बौखला गए हैं और आपा खो बैठे हैं. आज विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने आज जिस तरह से गैर प्रजातांत्रिक तरीके से हमारे सांसदों को धक्कामुक्की की, जिसमें हमारे दोनों सांसद घायल हुए हैं और उनका आरएमएल में इलाज चल रहा है. यह सदन इस घटना की निंदा करता है. मैं प्रस्ताव लाना चाहता हूं कि लोकसभा में विपक्ष के नेता के इस कृत्य के लिए निंदा करे.
राज्यसभा में केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा कि राहुल गांधी ने हमारे सांसदों को धक्का देकर गिराया. वह जख्मी हैं. यह शर्मनाक है. हमारे पास संख्या है, लेकिन हम उनकी तरह धक्कामुक्की नहीं करना चाहते. राहुल गांधी के इस व्यवहार के लिए कांग्रेस सदन से माफी मांगे, देश से माफी मांगे, संसद कुश्ती का अखाड़ा नहीं है. हमारे पास संख्या है, हम डरपोक नहीं हैं. हम उनकी तरह हाथ उठाने लगे तो संसद कैसे चलेगी.
राज्यसभा में भी उठा मकर द्वार पर हुई धक्कामुक्की का मामला.
राज्यसभा की कार्यवाही चल रही है, लेकिन विपक्ष काफी हंगामा कर राह है.
लोकसभा की कार्यवाही शुरू. विपक्ष ने किया भारी हंगामा. कार्यवाही शुक्रवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित.
कांग्रेस सांसद रणदीप सिंह सुरजेवाला ने कहा, "आज का दिन भारतीय संसदीय प्रणाली और लोकतंत्र पर एक कलंक का दिन है. पूरे देश ने दो दिन पहले देखा कि कैसे राज्यसभा में गृह मंत्री अमित शाह ने बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान किया. उन्होंने बाबासाहेब अंबेडकर की शिक्षाओं का मजाक उड़ाया... मकर द्वार पर कई दिनों से कांग्रेस पार्टी सहित सभी विपक्षी दल लोगों से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं. पहली बार भाजपा के सांसद अव्यवस्था पैदा करने के आपराधिक इरादे से आए थे. उन्होंने भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे पर हमला किया. जैसे ही वे आए, उन्हें भाजपा सांसदों ने धक्का दिया. वे अपना संतुलन खो बैठे... भाजपा की यह गुंडागर्दी निंदनीय है."
कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल ने कहा, "...आप (बीजेपी) खुद गलत बयान दे रहे हैं. अब जब पूरे देश से इस पर प्रतिक्रियाएं आ रही हैं, तो आप हमारे नेता (राहुल गांधी) की छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं. यह गलत है. दूसरी बात, हमारे नेता कांग्रेस प्रमुख मल्लिकार्जुन खरगे को हाथापाई के कारण नीचे गिर पड़े. घुटने के ऑपरेशन के कारण वे बैठ नहीं पा रहे हैं, लेकिन हम ड्रामा नहीं करते. हमें दिखावा करने की जरूरत नहीं है..."
केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा, "संसद में संविधान पर बहुत विस्तृत चर्चा हुई. जिस तरह से कांग्रेस का इतिहास देश के सामने पेश किया गया, उससे कांग्रेस हैरान है. आज उनकी असली कार्यप्रणाली सबके सामने आ गई है. उन्होंने हमारे दो सांसदों को धक्का देकर घायल कर दिया. दोनों अस्पताल में हैं. क्या यही संसद की मर्यादा है? क्या संसद में ऐसे काम होता है? कांग्रेस को समझना चाहिए कि पूरा देश साफ तौर पर जानता है कि कांग्रेस ने हमेशा बाबा साहब अंबेडकर का विरोध किया है और उनका अपमान किया है. आज पूरा देश जान गया है कि उन्हें संसदीय मर्यादा से भी कोई लगाव नहीं है."
कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल, के. सुरेश और मणिकम टैगोर ने लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला को पत्र लिखकर बीजेपी सांसदों पर मारपीट का आरोप लगाया है. लेटर में तीनों ने लिखा है, "...जब हमने मकर द्वार से संसद में प्रवेश करने का प्रयास किया, तो प्रदर्शनकारी सांसदों को प्रवेश करने से रोकने के लिए शारीरिक बल का प्रयोग बीजेपी सांसदों की ओर से किया गया... विपक्ष के नेता राहुल गांधी के साथ सत्ताधारी पार्टी के तीन सांसदों ने मारपीट की."
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को पत्र लिखकर संसद में विरोध प्रदर्शन के दौरान भाजपा सांसदों की ओर से कांग्रेस सांसदों पर शारीरिक हमला करने का आरोप लगाया.
इंडिया ब्लॉक के सांसदों के प्रदर्शन के दौरान धक्कामुक्की से गिरकर घायल हुए बीजेपी के दोनों एमपी से केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अस्पताल में जाकर मुलाकात की. शिवराज सिंह चौहान ने इसे संसदीय इतिहास का काला दिन बताया.
आरएमएल अस्पताल के एमएस ने बीजेपी के घायल सांसदों का हाल बताते हुए कहा, "दोनों के सिर में चोटें आईं, उन्हें आईसीयू में भर्ती कराया गया है."
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज संसद में चोट लगने के बाद घायल हुए भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत को फोन कर उनके स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली.
केंद्रीय मंत्री प्रहलाद जोशी ने कहा, "...लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी जो भी कह रहे हैं, वह पूरी तरह से झूठ है. जब राहुल गांधी आए तो लोग उनके लिए रास्ता बना रहे थे. हमारे लोग उन्हें रास्ता दे रहे थे, इसके बावजूद उन्होंने उन्हें धक्का दिया... इस धक्के से भाजपा सांसद प्रताप सारंगी और मुकेश राजपूत घायल हैं... एफआईआर दर्ज होने के बाद कार्रवाई के लिए सभी विकल्प खुले हैं.
आरएमएल के एमएस डॉ. अजय शुक्ला ने अस्पताल में भर्ती सांसदों को लेकर कहा, "हम उनकी कंडीशन का मूल्यांकन कर रहे हैं. दोनों आईसीयू में हैं. सिर में चोट लगने के बाद मुकेश राजपूत बेहोश हो गए थे, उन्हें घबराहट और चक्कर की दिक्कत है. दोनों का बीपी भी बढ़ गया था. सांसद सारंगी का काफी खून बह रहा था... उनके माथे पर गहरा घाव था, इसलिए, उन्हें टांके लगाने पड़े... उनका एमआरआई अभी तक नहीं हुआ है... जब वे थोड़े स्थिर हो जाएंगे, तो उनका आगे का ऑब्जर्बेशन किया जाएगा. 8-10 डॉक्टरों की टीम आईसीयू में नजर बनाए हुए है."
टीडीपी सांसद अप्पलानैदु कालीसेट्टी ने आरएमएल अस्पताल में बीजेपी सांसद मुकेश राजपूत से मुलाकात की. आरोप है कि इंडिया अलायंस सांसदों के साथ धक्का-मुक्की के दौरान मुकेश राजपूत घायल हुए.
केंद्रीय कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा, "दो नेता घायल हुए हैं. 4-5 अन्य सांसदों ने इस बारे में शिकायत की है. सभी सांसदों को विरोध करने का अधिकार है. राहुल गांधी ने शारीरिक हिंसा की और वे सारंगी जी की हालत देखने भी नहीं गए. उन्होंने (कांग्रेस ने) हमेशा बीआर अंबेडकर के साथ अन्याय किया है. उन्होंने हमेशा उनका अपमान किया है. हम अस्पताल से रिपोर्ट के अनुसार कार्रवाई करेंगे."
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी और कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में इंडिया गठबंधन के सांसदों ने संसद परिसर में बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा से मकर द्वार तक विरोध मार्च निकाला और राज्यसभा में बाबासाहेब अंबेडकर पर उनकी टिप्पणी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी मांगने और इस्तीफे की मांग की.
संसद परिसर में धक्कामुक्की को लेकर केंद्रीय मंत्री किरेन रिजिजू ने कहा, "मकर द्वार संसद सदस्यों के लोकसभा और राज्यसभा दोनों में प्रवेश का मुख्य द्वार है. कांग्रेस और उनके अन्य सांसद उस विशेष स्थान पर खड़े रहे और वे पूरे सत्र के दौरान तख्तियां दिखाते रहे और नारे लगाते रहे. आज पहली बार एनडीए के सांसद 1951 के बाद से कांग्रेस पार्टी द्वारा अंबेडकर के अपमान के विरोध में वहां गए... पहली बार एनडीए के सांसद विरोध करने वहां गए. जब एनडीए के सांसद मकर द्वार, मुख्य द्वार पर विरोध कर रहे थे, राहुल गांधी के नेतृत्व में कांग्रेस के सांसद आए और भाजपा के दो सांसदों पर हमला किया, उन्हें धक्का दिया और अन्य सांसदों के साथ भी धक्का-मुक्की की. भाजपा के दो सांसद प्रताप सिंह सारंगी और मुकेश राजपूत को गंभीर चोटें आई हैं. मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि अगर आप इस तरह की शारीरिक हिंसा का सहारा लेंगे, अगर दूसरे सांसद भी शारीरिक हिंसा का सहारा लेने लगेंगे, तो क्या होगा? हम लोकतंत्र में विश्वास करते हैं. राहुल गांधी को दूसरे सांसदों के खिलाफ अपनी शारीरिक शक्ति का इस्तेमाल करने का अधिकार किसने दिया है. इसका मतलब यह नहीं है कि अन्य सांसद कमजोर हैं. ऐसा सिर्फ इसलिए है क्योंकि हम अहिंसा में विश्वास करते हैं और हम लोकतंत्र में विश्वास करते हैं."
रिजिजू ने आगे कहा, "राहुल गांधी द्वारा सांसदों पर शारीरिक हमला निंदनीय है. यह उनके गुस्से, उनकी हताशा का घोर दुरुपयोग है और जिस तरह से राहुल गांधी ने संसद के साथ व्यवहार किया है, उससे पता चलता है कि राहुल गांधी लोकतंत्र में विश्वास नहीं करते हैं. मैं राहुल गांधी से कहना चाहता हूं कि हम देखेंगे कि हम क्या उचित कार्रवाई कर सकते हैं. लेकिन उन्हें देश से माफी मांगनी चाहिए कि उन्होंने अन्य सांसदों के खिलाफ अपनी शारीरिक शक्ति का इस्तेमाल किया है. हम सिर्फ इसलिए शारीरिक जवाबी कार्रवाई नहीं कर रहे हैं क्योंकि हम लोकतंत्र में विश्वास करते हैं. हम अन्य सांसदों के खिलाफ अपनी शारीरिक शक्ति का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं क्योंकि हम उसमें विश्वास नहीं करते हैं. हम अहिंसा में विश्वास करते हैं. राहुल गांधी को समझना चाहिए और देश से और उन सांसदों से माफी मांगनी चाहिए जिन्हें उन्होंने सबसे गंभीर चोट पहुंचाई है. उचित कार्रवाई की जाएगी. सबसे पहले, हम चोट के स्तर को देखेंगे क्योंकि रिपोर्ट के अनुसार चोट काफी गंभीर थी और थोड़ा खून भी बह रहा था. अभी चिकित्सा उपचार चल रहा है. इसके बाद हम अब स्थिति देखेंगे..."
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "आप संसद टीवी पर वीडियो देख सकते हैं. दुर्भाग्य से अंबेडकर की विरासत और संविधान खुद राजनीतिक रूप से युद्ध का मैदान बन गए हैं... यह दोनों तरफ से थोड़ा बेतुका हो रहा है. हमें आज और कल की समस्याओं पर आगे बढ़ने की जरूरत है... फिलहाल, संदेश स्पष्ट है और विपक्ष इस पर एकजुट है.. अगर वास्तव में वीडियो सही नहीं है तो उन्हें (भाजपा को) सही वीडियो पेश करना चाहिए."
राहुल गांधी ने बीजेपी सांसद प्रताप सारंगी के धक्का देने के आरोप पर कहा, "मैं अंदर जाने की कोशिश कर रहा था, बीजेपी सांसदों ने मुझे धक्का दिया..."
बीजेपी सांसद और संसदीय कार्यमंत्री किरेन रिजिजू ने राहुल गांधी पर हमला करते हुए कहा, "मैं सांसदों को चोट पहुंचाने के लिए श्री राहुल गांधी की निंदा करता हूं! संसद कोई कुश्ती का मंच नहीं है. राहुल गांधी को अपनी ताकत का प्रदर्शन नहीं करना चाहिए."
आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने बिहार के सीएम और जेडीयू नेता नीतीश कुमार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के बाबा साहब अंबेडकर पर दिए गए बयान पर पत्र लिखा है. केजरीवाल ने लिखा है, "...बाबा साहब सिर्फ एक नेता नहीं बल्कि हमारे देश की आत्मा हैं. भाजपा के इस बयान के बाद लोग आपसे इस मुद्दे पर भी गहन चिंतन की उम्मीद करते हैं..."
सपा सांसद जया बच्चन ने कहा, "...भारत बाबासाहेब का अपमान बर्दाश्त नहीं करेगा...हमारे देश के नेता जिन्होंने हमें आजादी और संविधान दिया, उन्हें पीछे धकेल दिया गया है... वह पूरे देश के, संविधान के रक्षक थे."
विपक्षी सांसदों ने संसद भवन में लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी की मौजूदगी में बैठक की.
कांग्रेस पर बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाने वाले भाजपा सांसदों के विरोध प्रदर्शन पर कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल ने कहा, "वे सेल्फ डिफेंस के लिए विरोध कर रहे हैं. उन्होंने कल ही अमित शाह के माध्यम से बाबासाहेब अंबेडकर को बहुत नुकसान पहुंचाया. कल भाजपा की सोशल मीडिया टीम ने क्या किया? उन्होंने अंबेडकर जी की जगह सोरोस की तस्वीर लगा दी और वे फिर से उनका मजाक उड़ा रहे हैं. यह फिर से अंबेडकर जी का अपमान है. मुझे नहीं पता कि ये लोग क्या कर रहे हैं? ये चीजें उनकी मानसिकता को दर्शाती हैं. संविधान के खिलाफ उनकी मानसिकता बहुत स्पष्ट है..."
राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित.
भाजपा सांसद प्रताप चंद्र सारंगी ने कहा, "राहुल गांधी ने एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया जिसके बाद मैं नीचे गिर गया... मैं सीढ़ियों के पास खड़ा था जब राहुल गांधी आए और एक सांसद को धक्का दिया जो मेरे ऊपर गिर गया..."
इंडिया अलायंस के सांसदों ने संसद भवन के मकर द्वार की दीवार पर चढ़कर तख्तियां लेकर विरोध प्रदर्शन किया और राज्यसभा में बाबासाहेब अंबेडकर पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी के लिए माफी मांगने और इस्तीफे की मांग की.
लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित.
संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू.
वहीं, कांग्रेस का कहना है कि बाबासाहेब अंबेडकर के अपमान का विरोध कर रहे मल्लिकार्जुन खरगे और प्रियंका गांधी के साथ बीजेपी के सांसदों ने संसद के मकर द्वार पर धक्कामुक्की की है.
बीजेपी सांसद प्रताप सरंगी का आरोप, "राहुल गांधी ने प्रदर्शन के दौरान धक्का मारा. इससे उन्हें चोट लगी."
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की प्रेस कॉन्फ्रेंस पर शिवसेना (यूबीटी) सांसद प्रियंका चतुर्वेदी ने कहा, "उनकी प्रेस कॉन्फ्रेंस उनके अहंकार और उनके इस विश्वास का विस्तार है कि वे अजेय हैं... यह शर्म की बात है कि हमारे पास एक ऐसा गृह मंत्री है जिसने बाबासाहेब के बारे में सबसे मजाकिया बयान दिया है... खेद व्यक्त करने के बजाय, वह कड़ी आलोचना करने की कोशिश कर रहे हैं और उन लोगों को नोटिस भेज रहे हैं जिन्होंने उनके भाषण का वीडियो शेयर किया..."
कांग्रेस सांसद प्रियंका गांधी ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा, "उन लोगों के मन में अंबेडकर के लिए बुनियादी सम्मान भी नहीं है, वह संविधान निर्माता हैं."
कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई ने कहा, "अमित शाह कल अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस में इस्तीफा देने के लिए तैयार थे, लेकिन माफी मांगने के लिए तैयार नहीं थे. यह उनके अहंकार और घमंड को दर्शाता है. बाबा साहेब अंबेडकर का अपमान कोई बर्दाश्त नहीं करेगा."
भाजपा सांसदों ने कांग्रेस पार्टी पर बाबासाहेब अंबेडकर का अपमान करने का आरोप लगाते हुए संसद में विरोध प्रदर्शन किया.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा, "बाबा साहब का अपमान करने वाली कांग्रेस पार्टी सबसे बड़ी पापी है. पूरे परिवार ने भारत रत्न ले लिया और बाबा साहब को नहीं दिया. कांग्रेस पार्टी को अपने पापों का प्रायश्चित करने के लिए उपवास और मौन व्रत रखना चाहिए."
इंडिया ब्लॉक ने संसद परिसर में बाबासाहेब अंबेडकर की प्रतिमा के सामने विरोध मार्च निकाला. वे मकर द्वार तक मार्च करेंगे. इस दौरान विपक्ष के नेता राज्यसभा में बाबासाहेब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग करेंगे.
शिवसेना यूबीटी नेता संजय राउत ने कहा, "बीजेपी के पास कोई काम नहीं बचा है. बीजेपी एक ऐसी पार्टी है जो हाथ पर हाथ धरे बैठी रहती है. अमित शाह देश के गृह मंत्री हैं. अगर उनसे कोई गलती हुई है, अगर उनकी जुबान फिसली है तो उन्हें माफी मांगनी चाहिए. डॉ अंबेडकर के लिए माफी मांगना कोई गुनाह नहीं है, वो एक ऐसी शख्सियत हैं जिनका दर्जा भगवान जैसा है. देश के पिछड़ों को सम्मान दिलाने वाला शख्स भगवान जैसा है, उनसे भी बड़ा है. आपने उनके लिए गलत शब्दों का इस्तेमाल किया है. इसलिए माफी मांगिए."
आप सांसद संजय सिंह ने डॉ. बीआर अंबेडकर के संबंध में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की टिप्पणी पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया.
लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी संसद पहुंचे. राहुल गांधी नीली टी-शर्ट पहनकर पहुंचे हैं. वहीं, पार्टी आज संसद परिसर में बाबा साहब अंबेडकर की प्रतिमा के पास से मकर द्वार तक मार्च निकालेगी. इस दौरान वह राज्यसभा में बाबा साहब अंबेडकर पर की गई टिप्पणी के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से माफी मांगने और इस्तीफा देने की मांग करेगी.
कांग्रेस सांसद के. सुरेश ने डॉ. बीआर अंबेडकर के बारे में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की राज्यसभा में की गई टिप्पणी पर चर्चा के लिए लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव नोटिस दिया.
बैकग्राउंड
Parliament Winter Session Live Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का आज 20वां दिन है. बुधवार की तरह आज भी संसद के दोनों सदनों (लोकसभा और राज्यसभा) में जमकर हंगामा हुआ. विपक्ष के हंगामे को देखते हुए लोकसभा स्पीकर ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी. वहीं, राज्यसभा में भी हंगामा देखने को मिला. यहां विपक्षी सासंदों ने नारेबाजी की, जिसके बाद सभापति ने सदन की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक स्थगित कर दी.
बता दें कि अंबेडकर को लेकर अमित शाह की टिप्पणी पर विपक्षी दल लगातार बीजेपी पर हमला कर रहे हैं. विपक्ष ने बुधवार को भी इस मुद्दे पर संसद की कार्यवाही शुरू होते ही हंगामा किया था, जिसके बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी थी. यही नहीं, कांग्रेस और अन्य दलों ने रोड पर भी प्रदर्शन करते हुए अमित शाह की बर्खास्तगी की मांग की थी. गुरुवार को भी कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने संसद परिसर में प्रदर्शन किया और मार्च भी निकाला.
अमित शाह के बचाव में आए योगी आदित्यनाथ
वहीं अमित शाह के बचाव में यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी आ गए हैं. योगी आदित्यनाथ ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर कांग्रेस पर पिछड़े समुदायों को सशक्त बनाने में विफल रहने का आरोप लगाया. उन्होंने एक्स पर लिखा, "बीजेपी डॉ. बीआर अंबेडकर के समानता के दृष्टिकोण की दिशा में सक्रिय रूप से काम कर रही है. आरक्षण का विस्तार करने और शिक्षा और सरकारी नौकरियों में अवसर पैदा करने जैसे कदमों के माध्यम से, बीजेपी बाबा साहेब के दृष्टिकोण को वास्तविक नीतियों में बदल रही है, जीवन को आकार दे रही है. दूसरी ओर, कांग्रेस बातें तो करती है, लेकिन कुछ नहीं करती."
'वन नेशन, वन इलेक्शन' के लिए जेपीसी गठित
इस विवाद के बीच केंद्र सरकार ने ‘एक राष्ट्र एक चुनाव’ विधेयक के लिए संयुक्त संसदीय समिति (जेपीसी) का गठन कर दिया. इस कमेटी में 21 लोकसभा सांसद और 10 राज्यसभा सांसदों को शामिल किया गया है. ये कमेटी इस बिल का अध्ययन करके इसकी समीक्षा करेगी. इस पैनल में कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाड्रा और मनीष तिवारी, एनसीपी की सुप्रिया सुले, टीएमसी के कल्याण बनर्जी और भाजपा के पीपी चौधरी, बांसुरी स्वराज और अनुराग सिंह ठाकुर शामिल हैं.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -