Parliament Live Updates: कृषि कानून वापसी बिल लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी हुआ पारित
Parliament Winter Session Farm Laws Repeal Live Updates: संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. सरकार द्वारा 3 कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक पहले ही दिन लोकसभा में पारित हो गया.
LIVE
Background
Parliament Winter Session Farm Laws Repeal Live Updates: आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. आज ही सरकार कृषि कानूनों को रद्द करने वाला बिल लेकर आई. लोकसभा में विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि क़ानून निरसन विधेयक 2021 पेश किया. विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा में कृषि क़ानून निरसन विधेयक, 2021 पारित हुआ. लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सदन में विधेयक पर चर्चा की मांग की थी.
इससे पहले कांग्रेस समेत 11 विपक्षी दलों के नेताओं ने सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र के आरंभ होने से पहले बैठक की जिसमें तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक सहित कई मुद्दों को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई इस बैठक में विपक्षी दलों के नेताओं ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी दिए जाने की जरूरत पर जोर दिया.
इस बैठक में खड़गे के अलावा राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा, मुख्य सचेतक जयराम रमेश, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी एवं मुख्य सचेतक के सुरेश शामिल हुए. इसके साथ ही, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले, द्रमुक के तिरुची शिवा, माकपा के इलामारम करीम, राजद के मनोज झा, भाकपा के विनय विश्वम, नेशनल कांफ्रेंस के हसनैन मसूदी, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के एनके प्रेमचंद्रन, आईयूएमएल के ईटी मोहम्मद बशीर और कुछ अन्य नेता शामिल हुए.
ये भी पढ़ें-
PM Modi On Tripura Results: त्रिपुरा में BJP को मिली बंपर जीत के बाद PM मोदी और अमित शाह क्या बोले, जानें
राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा बिल
पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा से कृषि कानून वापसी बिल पास होने के बाद अब इसपर हस्ताक्षर के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के तीनों कृषि कानून निरस्त हो जाएंगे.
राज्यसभा थोड़ी देर के लिए स्थगित
राज्यसभा से कृषि कानून वापसी बिल पास होने के बाद सदन को 2.38 मिनट तक के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं विपक्ष राज्यसभा में भी लगातार इस बिल पर चर्चा की मांग कर रहे थे.
कृषि कानून वापसी बिल राज्यसभा से पारित
लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि क़ानून निरसन विधेयक 2021 को पारित कर दिया गया.
राज्यसभा में पेश हुआ कृषि कानून वापसी बिल
केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कृषि कानून वापसी बिल राज्यसभा में भी पेश कर दिया है. उधर लोकसभा की कार्यवाही कल सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित हो गई.
थोड़ी देर में राज्यसभा में बिल फिर पेश किया जाएगा
राज्यसभा में भी हंगामे के बीच कृषि कानून वापसी बिल पेश करने की कोशिश की गई लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते 2 बजे तक कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. थोड़ी देर में राज्यसभा में बिल फिर पेश किया जाएगा.