Parliament Live Updates: कृषि कानून वापसी बिल लोकसभा के बाद अब राज्यसभा से भी हुआ पारित

Parliament Winter Session Farm Laws Repeal Live Updates: संसद का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो गया है. सरकार द्वारा 3 कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक पहले ही दिन लोकसभा में पारित हो गया.

ABP Live Last Updated: 29 Nov 2021 02:12 PM
राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा बिल

पहले लोकसभा और फिर राज्यसभा से कृषि कानून वापसी बिल पास होने के बाद अब इसपर हस्ताक्षर के लिए राष्ट्रपति के पास भेजा जाएगा. राष्ट्रपति के हस्ताक्षर के तीनों कृषि कानून निरस्त हो जाएंगे. 

राज्यसभा थोड़ी देर के लिए स्थगित

राज्यसभा से कृषि कानून वापसी बिल पास होने के बाद सदन को 2.38 मिनट तक के लिए स्थगित कर दिया गया. वहीं विपक्ष राज्यसभा में भी लगातार इस बिल पर चर्चा की मांग कर रहे थे.

कृषि कानून वापसी बिल राज्यसभा से पारित

लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि क़ानून निरसन विधेयक 2021 को पारित कर दिया गया. 

राज्यसभा में पेश हुआ कृषि कानून वापसी बिल

केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र तोमर ने कृषि कानून वापसी बिल राज्यसभा में भी पेश कर दिया है. उधर लोकसभा की कार्यवाही कल सुबह 11:00 बजे तक के लिए स्थगित हो गई.

थोड़ी देर में राज्यसभा में बिल फिर पेश किया जाएगा

राज्यसभा में भी हंगामे के बीच कृषि कानून वापसी बिल पेश करने की कोशिश की गई लेकिन विपक्ष के हंगामे के चलते 2 बजे तक कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी. थोड़ी देर में राज्यसभा में बिल फिर पेश किया जाएगा.

हंगामे के बीच राज्यसभा की कार्यवाही दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित

विपक्षी सदस्यों की नारेबाजी के बीच राज्यसभा की कार्यवाही प्रश्नकाल के दौरान दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. कई सदस्यों ने नारेबाजी की और कृषि बिलों और अन्य मुद्दों पर चर्चा की मांग की.

केंद्र ने पूछा- विपक्ष की मंशा क्या है

केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, आज जब कृषि कानून निरसन विधेयक 2021 लोकसभा में पेश किया गया तो कांग्रेस और उनके मित्र विपक्ष के सांसदों ने नारेबाजी की. विपक्ष की भी कृषि कानूनों को रद्द करने की मांग थी, जो पूरी हो रही है. इन लोगों की मंशा क्या है मैं ये सवाल करता हूं. मैं विपक्ष से अनुरोध करता हूं कि आज जब इस विधेयक को राज्यसभा में लाया जाए तब सहयोग करें.

क्या राज्यसभा में भी बिना चर्चा के पास होगा कृषि कानून वापसी बिल?

राजसभा के विपक्षी दल अब मांग कर रहे हैं कि लोकसभा के इस तरह राजसभा के बिल पास नहीं होना चाहिए. यहां पर चर्चा होनी चाहिए. इससे पहले 17 ऐसे कानूनों को रद्द किया गया जिन पर चर्चा के बाद में ही बिल पास हुआ.

राज्यसभा में एक बजे बिल पेश होगा, कृषि कानून वापसी बिल पेश होगा

अब राज्यसभा में कृषि कानून बिल दोपहर एक बजे पेश हो सकता है. सरकार आज ही बिल राज्यसभा में पेश करेगी.

कृषि कानून वापसी बिल लोकसभा से पारित

लोकसभा में विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि क़ानून निरसन विधेयक 2021 पेश किया. कुछ ही देर में कृषि कानून वापसी बिल लोकसभा से पारित हो गया. इसके बाद लोकसभा की कार्यवाही दोपहर 2:00 बजे तक स्थगित कर दी गई. लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सदन में विधेयक पर चर्चा की मांग की थी.

लोकसभा कार्यवाही शुरू होते ही फिर हंगामा

लोकसभा कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष का हंगामा फिर शुरू हो गया है. हंगामे के बीच कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि कानून वापसी बिल पेश कर दिया है.

राज्यसभा की कार्यवाही 12:19 तक स्थगित

लोकसभा के बाद राज्यसभा में भी विपक्ष ने जोरदार हंगामा शुरू कर दिया. जिसके बाद सभापति ने राज्यसभा की कार्यवाही 12:19 बजे तक के लिए स्थगित कर दी.

लोकसभा की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित

नए सांसदों के शपथ लेने के बाद लोकसभा में विपक्ष ने हंगामा शुरू कर दिया. विपक्ष के नारेबाजी के बीच सदन की कार्यवाही 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस और अन्य पार्टियां नारे लगा रहे थे.

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू

लोकसभा और राज्यसभा की कार्यवाही शुरू हो गई है. दोनों सदनों में शपथ ग्रहण समारोह चल रहा है. नए सांसद शपथ ले रहे हैं. फिलहाल अभी सदन में शांति है, विपक्ष की ओर से कोई हंगामा नहीं हो रहा है.

कांग्रेस ने संसद में किसानों के मुद्दे पर किया प्रदर्शन

कांग्रेस सांसदों ने संसद में किसानों के मुद्दे पर महात्मा गांधी की प्रतिमा के पास विरोध प्रदर्शन किया.





विपक्षी दलों की बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी पहुंचे

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी और सांसद राहुल गांधी भी संसद भवन पहुंच गए. दोनों नेता विपक्षी दलों की बैठक में शामिल हुए हैं. इससे पहले गांधी मूर्ति पर सोनिया गांधी और राहुल गांधी ने किसानों के मुद्दे पर प्रदर्शन किया.

संसद में सरकार की रणनीति पर हो रही है चर्चा

संसद में अब पीएम मोदी अपने वरिष्ठ मंत्रियों के साथ बैठक कर रहे हैं. केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह, अमित शाह, नरेंद्र सिंह तोमर बैठक में मौजूद हैं. संसद में सरकार की रणनीति पर चर्चा हो रही है.

सत्र से पहले पीएम मोदी ने कहा- संसद में सवाल भी हों और शांति भी हो

पीएम मोदी ने कहा, भविष्य में संसद को कैसा चलाया, कितना अच्छा योगदान दिया, कितना सकारात्मक काम हुआ, उस तराजू पर तोला जाए. न कि मापदंड ये होना चाहिए कि किसने कितना जोर लगाकर सत्र को रोका. सरकार हर विषय पर खुली चर्चा के लिए तैयार है. हम ये भी चाहते हैं कि संसद में सवाल भी हों और शांति भी हो.

पीएम मोदी ने संसद में मीडिया से की बातचीत

संसद के शीतकालीन सत्र से पहले पीएम मोदी ने कहा, देश आजादी का अमृत महोत्सव मना रहा है. संसद का ये सत्र बेहद अहम है. देश का हर नागरिक चाहेगा कि संसद के हर एक सत्र में देश की प्रगति की चर्चा हो. देशहित और विकास के लिए संसद में चर्चा हो. सरकार हर विषय पर खुली चर्चा करने के लिए तैयार है, सरकार हर सवाल का जवाब देने के लिए तैयार है.


पूरी खबर यहां पढ़ें-

विपक्ष को राजनीति नहीं करनी चाहिए- BJP सांसद

बीजेपी सांसद हरनाथ सिंह यादव ने कहा है कि विपक्ष को राजनीति नहीं करनी चाहिए मोदी सरकार हमेशा ही किसानों के पक्षधर रही है और विपक्ष सिर्फ कुछ बड़े किसानों की बात कर रहा है.

प्रधानमंत्री स्पष्ट करें कि ये बिल दोबारा संसद में नहीं आएगा- AAP

आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने कहा, सरकार कृषि कानूनों को रद्द करने का बिल लेकर आ रही है लेकिन इस सरकार ने 750 किसानों की शहादत ली है. किसानों के मन में आशंका है कि ये सरकार कब क्या कर दे, उन्हें भरोसा नहीं. आज प्रधानमंत्री को सदन में ये स्पष्ट करना चाहिए कि ये बिल दोबारा इस संसद में नहीं आएगा.

संसद सत्र से पहले विपक्षी दलों की बैठक शुरू

सरकार की कोशिश है कि शांति के साथ सत्र चले और उसके बिल पास हो जाएं. वहीं विपक्ष के लिए ये मौका देश के सामने सरकार को घेरने का है.. सत्र से पहले विपक्षी दलों की बैठक शुरू हो गई है. राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने बैठक बुलाई है. हालांकि अभी तक टीएमसी का कोई भी प्रतिनिधि इस बैठक में नहीं पहुंचा है. RJD, NCP, DMK के नेता बैठक में मौजूद हैं.

मल्लिकार्जुन खड़गे बोले- किसानों बॉर्डर से नहीं उठेंगे

आज से शुरू हो रहे संसद के सत्र पर बोलते हुए राज्यसभा में विपक्ष के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा, कल जो ऑल पार्टी मीटिंग हुई थी उसमें 15 से 16 मुद्दों पर बात हुई थी. कई राज्यों में आई बाढ़ के मुद्दे पर भी बात हुई थी. MSP के मुद्दे पर बात होगी क्योंकि किसान अभी भी बॉर्डर पर बैठें हैं. किसानों की समस्याएं जब तक हल नहीं होगी तब तक वो बॉर्डर से नहीं उठेंगे. हम आज किसानों के मुद्दे पर, मंहगाई पर और जो पहले मुद्दे उठाए गए हैं उन सभी पर बात करेंगे.

विपक्षी दलों की बैठक के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे संसद पहुंचे

विपक्षी दलों की बैठक के लिए मल्लिकार्जुन खड़गे संसद भवन पहुंच गए. केंद्र सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस ने सुबह 10 बजे सभी विपक्षी पार्टियों की मीटिंग बुलाई है.

राकेश टिकैत बोले- जब तक सभी मांगे पूरी नहीं होती आंदोलन जारी रहेगा

आज लोकसभा में कृषि कानूनों की वापसी वाला बिल पेश होने वाला है. किसानों के रुख में थोड़ी नरमी जरूर है लेकिन आंदोलन अभी जारी है, किसान नेता राकेश टिकैत ने एबीपी न्यूज से बातचीत में कहा है कि जब तक सरकार MSP की गारंटी नहीं देती, किसानों पर से मुकदमे वापस नहीं होते और मुआवजे का मुद्दा हल नहीं हो जाता आंदोलन जारी रहेगा.

कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया

संसद सत्र में हंगामा होने के पूरे आसार हैं. आंदोलन के दौरान मारे गए किसानों को मुआवजा देने के मुद्दे पर कांग्रेस ने लोकसभा में स्थगन प्रस्ताव का नोटिस दिया है. कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी और माणिक टैगोर की ओर से नोटिस दिया गया है.

थोड़ी देर में पीएम मोदी मीडिया का संबोधन

आज संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने जा रहा है. थोड़ी देर में पीएम मोदी मीडिया को संबोधित करेंगे. इस बार पीएम मोदी सर्वदलीय बैठक में शामिल नहीं हो पाए थे. नजर रहेगी कि पीएम मोदी सत्र शुरू होने से पहले क्या बोलेंगे.

संसद सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस ने बुलाई सभी विपक्षी दलों की मीटिंग, TMC नहीं होगी शामिल

शीतकालीन सत्र में केंद्र सरकार को घेरने के लिए कांग्रेस विपक्ष को एकजुट करने की रणनीति पर काम कर रही है. सत्र शुरू होने से पहले कांग्रेस पार्टी ने सुबह 10 बजे सभी विपक्षी पार्टियों की मीटिंग बुलाई है. लेकिन विपक्षी दलों की इस मीटिंग में तृणमूल कांग्रेस (TMC) शामिल नहीं होगी.  

संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले लोकसभा अध्यक्ष ने KOO पर कहा, आशा है कि सत्र के दौरान सभी दलों का सक्रिय सहयोग मिलेगा, सदन सुचारू और व्यवस्थित रूप से चलेगा. देश के समक्ष आज अनेक ऐसे विषय हैं जिन पर सदन में गंभीर चर्चा-संवाद की आवश्यकता है. देश की जनता भी हमसे यही उम्मीद रखती है. शीतकालीन सत्र के दौरान प्रयास रहेगा कि प्रत्येक सदस्य को जनता की आशाओं-अपेक्षाओं को सदन के माध्यम से अभिव्यक्त करने के लिए पर्याप्त समय व अवसर उपलब्ध हों.






कांग्रेस ने सांसदों को व्हिप जारी किया, संसद में मौजूद रहने के लिए कहा

कांग्रेस ने संसद के दोनों सदनों के अपने सदस्यों को व्हिप जारी कर कहा कि वे सोमवार को संसद में मौजूद रहें. सत्तारूढ़ भाजपा पहले ही राज्यसभा के अपने सांसदों को व्हिप जारी कर सोमवार को सदन में मौजूद रहने के लिए कह चुकी है. मुख्य विपक्षी पार्टी ने अपने सांसदों से यह भी कहा कि वे सोमवार को सुबह 11 बजे से संसद में मौजूद रहें और पार्टी के रुख का समर्थन करें.

संसद के शीतकालीन सत्र में पेश होंगे बिजली, पेंशन, वित्तीय सुधार संबंधी आधा दर्जन अहम विधेयक

संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान सरकार करीब 30 विधेयक पेश करने जा रही है जिनमें बिजलीपेंशनवित्तीय सुधार से संबंधित कम से कम आधा दर्जन से अधिक विधेयक शामिल हैं. लोकसभा सचिवालय के बुलेटिन के अनुसारआर्थिक एवं अन्य सुधार संबंधी विधेयकों में बिजली संशोधन विधेयक 2021, बैंकिंग कानून संशोधन विधेयक 2021, पेंशन सुधार संबंधी पीएफआरडीए संशोधन विधेयकदिवाला एवं शोधन अक्षमता दूसरा संशोधन विधेयक 2021, ऊर्जा संरक्षण संशोधन विधेयक 2021, मध्यस्थता विधेयक 2021, चार्टर्ड एकाउंटेंटकास्ट एंड वर्क्स एकाउंटेंटकंपनी सेक्रेटरीज संशोधन विधेयक 2021 आदि शामिल हैं. 

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ करेंगे कार्य मन्त्रणा समिति की बैठक

संसद का शीतकालीन सत्र सुचारू रूप से चलाने के उद्देश्य से लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला आज संसद में विभिन्न राजनीतिक दलों के नेताओं के साथ लोकसभा की कार्य मन्त्रणा समिति की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. ये बैठक सुबह 10:30 बजे संसद भवन में होगी. संसद के केन्द्रीय कक्ष में 26 नवंबर को लोकसभा सचिवालय द्वारा आयोजित संविधान दिवस समारोह का लगभग सभी विपक्षी दलों ने बहिष्कार किया था. बिरला ने विपक्षी दलों द्वारा कार्यक्रम के बहिष्कार को लेकर ‘‘दुख’’ व्यक्त किया था.

संसद के शीतकालीन सत्र के पहले प्रधानमंत्री आज संसद में मीडिया से करेंगे बातचीत

संसद का शीतकालीन सत्र आज को शुरू हो रहा है. इससे पहले पीएम मोदी सुबह 9 बजे मीडिया से बातचीत करेंगे. संभावना है कि मोदी इस दौरान विपक्षी दलों से सदन की सुचारु रुप से चलने देने के लिए संदेश देंगे. साथ ही सरकार द्वार इस संसद सत्र में पेश किए जाने वाले महत्तवपूर्ण विधेयकों पर मीडिया को जानकारी दें.

बैकग्राउंड

Parliament Winter Session Farm Laws Repeal Live Updates: आज से संसद का शीतकालीन सत्र शुरू हो गया है. आज ही सरकार कृषि कानूनों को रद्द करने वाला बिल लेकर आई. लोकसभा में विपक्षी सांसदों की नारेबाजी के बीच केंद्रीय कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कृषि क़ानून निरसन विधेयक 2021 पेश किया. विपक्षी सांसदों के हंगामे के बीच लोकसभा में कृषि क़ानून निरसन विधेयक, 2021 पारित हुआ. लोकसभा में कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने सदन में विधेयक पर चर्चा की मांग की थी.


इससे पहले कांग्रेस समेत 11 विपक्षी दलों के नेताओं ने सोमवार को संसद के शीतकालीन सत्र के आरंभ होने से पहले बैठक की जिसमें तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक सहित कई मुद्दों को लेकर रणनीति पर चर्चा की गई. राज्यसभा में नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के संसद भवन स्थित कक्ष में हुई इस बैठक में विपक्षी दलों के नेताओं ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) की कानूनी गारंटी दिए जाने की जरूरत पर जोर दिया.

इस बैठक में खड़गे के अलावा राज्यसभा में कांग्रेस के उप नेता आनंद शर्मा, मुख्य सचेतक जयराम रमेश, लोकसभा में कांग्रेस के नेता अधीर रंजन चौधरी एवं मुख्य सचेतक के सुरेश शामिल हुए. इसके साथ ही, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की सुप्रिया सुले, द्रमुक के तिरुची शिवा, माकपा के इलामारम करीम, राजद के मनोज झा, भाकपा के विनय विश्वम, नेशनल कांफ्रेंस के हसनैन मसूदी, रिवोल्यूशनरी सोशलिस्ट पार्टी (आरएसपी) के एनके प्रेमचंद्रन, आईयूएमएल के ईटी मोहम्मद बशीर और कुछ अन्य नेता शामिल हुए.


ये भी पढ़ें-
PM Modi On Tripura Results: त्रिपुरा में BJP को मिली बंपर जीत के बाद PM मोदी और अमित शाह क्या बोले, जानें


Punjab News: हेलीपैड के पास खेल रहे थे बच्चे, CM चन्नी ने बुलाया और अपने साथ कराई हेलीकॉप्टर की सवारी

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.