Parliament Winter Session Live: विपक्ष ने राज्यसभा सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का दिया नोटिस

Parliament Winter Session Live: सोमवार को राज्यसभा की कार्यवाही के दौरान विपक्षी सांसदों ने जगदीप धनखड़ पर पक्षपात करने का आरोप लगाया था. अब विपक्ष भारत अनुच्छेद 67(बी) के तहत अविश्वास प्रस्ताव लाएगा.

एबीपी लाइव डेस्क Last Updated: 10 Dec 2024 12:41 PM
Parliament Winter Session Live: राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

केंद्रीय मंत्री जेपी नड्डा की ओर से अमेरिकी व्यवसायी जॉर्ज सोरोस और कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के बीच कथित संबंधों का मामला उठाए जाने के बाद विपक्षी सांसदों के जमकर हंगामा किया. इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही बुधवार सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.

Parliament Winter Session Live: सभापति के खिलाफ नोटिस

विपक्ष ने राज्यसभा सभापति के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव का नोटिस दिया.

Parliament Winter Session Live: लोकसभा पूरे दिन के लिए स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही आज पूरे दिन के लिए स्थगित. अब 11 दिसंबर को सुबह 11 बजे से शुरू होगी कार्यवाही.

Parliament Winter Session Live: मर्चेंट शिपिंग बिल पेश

मर्चेंट शिपिंग बिल लोकसभा में चर्चा के लिए पेश किया गया.

Parliament Winter Session Live: जेपी नड्डा ने लगाया आरोप

सदन के दोबारा शुरू होते ही विपक्षी सांसदों ने जॉर्ज सोरोस का मुद्दा राज्यसभा में उठाने पर सत्ता पक्ष के खिलाफ जमकर हंगामा किया और नारे लगाए. केंद्रीय मंत्री और भाजपा सांसद जेपी नड्डा ने आरोप लगाया कि कांग्रेस नेता सोनिया गांधी के जॉर्ज सोरोस से सीधे संबंध हैं और पार्टी भारत को अस्थिर करने के लिए काम कर रही है.

Parliament Winter Session Live: राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित

राज्यसभा की कार्यवाही भी स्थगित.

Parliament Winter Session Live: राज्यसभा में एम्स में चुनाव को लेकर प्रस्ताव स्वीकार

राज्यसभा में एम्स ऋषिकेश और एम्स देवघर के चुनाव के लिए प्रस्ताव पेश हुआ.

Parliament Winter Session Live: अडानी मुद्दे पर विपक्ष का प्रदर्शन

कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा ने संसद परिसर के अंदर अडानी मुद्दे पर सरकार के खिलाफ विपक्ष के विरोध मार्च का नेतृत्व किया.

Parliament Winter Session Live: लोकसभा की कार्यवाही स्थगित

लोकसभा की कार्यवाही लगातार दूसरे दिन शुरू होते ही स्थगित हुई. स्पीकर ने दोपहर 12 बजे तक के लिए लोकसभा की कार्यवाही स्थगित की.

Parliament Winter Session Live: संसद में प्रदर्शन को लेकर स्पीकर की आपत्ति

संसद में प्रदर्शन को लेकर लोकसभा अध्यक्ष ने जताई आपत्ति. कहा यह नियमों और परंपरा के खिलाफ है. लोकसभा अध्यक्ष ने विपक्ष के नेताओं के आचरण पर भी आपत्ति जताई.

Parliament Winter Session Live: संसद की कार्यवाही शुरू

संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू.

Parliament Winter Session Live: संजय सिंह ने दिया नोटिस

आप सांसद संजय सिंह ने दिल्ली में अपराध के बढ़ते मामलों के मुद्दे पर चर्चा के लिए राज्यसभा में कार्य स्थगन नोटिस दिया है.

Parliament Winter Session Live: जेपी नड्डा पेस करेंगे ये प्रस्ताव

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री जे.पी. नड्डा एम्स ऋषिकेश और एम्स देवघर के चुनाव के लिए प्रस्ताव पेश करेंगे.

बैकग्राउंड

Parliament Winter Session Live Updates: संसद की शीतकालीन सत्र का एक और दिन हंगामे की भेंट चढ़ सकता है. अज (10 दिसंबर 2024) सदन की कार्यवाही अलग-अलग मुद्दों की वजह से हंगामे की वजह से बाधित हो सकती है. दरअसल, एक तरफ जहां विपक्ष अडानी जैसे मुद्दे पर चर्चा की मांग कर रहा है तो अब दूसरी तरफ सत्तारूढ़ एनडीए ने कांग्रेस नेताओं के जॉर्ज सोरोस से संबंध के मुद्दे पर चर्चा की मांग शुरू कर दी है. इसे लेकर सोमवार को काफी हंगामा भी हुआ. ऐसे में माना जा रहा है कि आज भी यह हंगामा दिख सकता है.


वहीं बीजेपी आज पीएम मोदी का मजाक बनाने वाले वीडियो को लेकर हंगामा कर सकती है. दहरअसल, सोमवार को राहुल गांधी ने अपने कुछ सांसदों के साथ मिलकर एक वीडियो बनाया था. इस वीडियो में कांग्रेस के एक सांसद ने पीएम मोदी का मुखौटा लगा रखा था, जबकि दूसरे सांसद ने अडानी का. इसके बाद राहुल गांधी तंज कसने के लिए उनसे कुछ सवाल पूछ रहे थे. इसे लेकर बीजेपी कांग्रेस पर लगातार हमला बोल रही है. बीजेपी का कहना है कि यह नियम के खिलाफ है.


राज्यसभा पर रहेगी सबकी नजर


इसके अलावा राज्यसभा पर आज सबकी नजर रहेगी. दरअसल, यहां उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को सभापति पद से हटाने के लिए विपक्ष उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव ला सकता है. राज्यसभा के सभापति पर विपक्षी गठबंधन इंडिया ने सोमवार को कई बार पक्षपात का आरोप लगाया था. अब इस अविश्वास प्रस्ताव पर 70 सांसद साइन कर चुके हैं. वहीं जगदीप धनखड़ ने मंगलवार को फ्लोर लीडर्स की एक बैठक बुलाई है.


सोमवार को भी कार्यवाही हुई थी स्थगित


इससे पहले सोमवार को संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही हंगामे की वजह से 2 बार स्थगित करनी पड़ी थी. एक तरफ जहां विपक्ष अडानी मामले पर चर्चा की मांग कर रहा था, तो दूसरी तरफ सत्तारूढ़ दल कांग्रेस नेताओं के जॉर्ज सोरोस से संबंध पर डिबेट की मांग कर रहे थे.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.