Parliament Winter Session Live: 'मुस्लिमों को दिया पर्सनल लॉ तो शरिया भी दे देते', राज्यसभा में बोले अमित शाह
Parliament Winter Session Live: संविधान पर चर्चा पर राज्यसभा में जवाब देते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने राहुल गांधी और कांग्रेस को निशाने पर लिया.
LIVE
![Parliament Winter Session Live: 'मुस्लिमों को दिया पर्सनल लॉ तो शरिया भी दे देते', राज्यसभा में बोले अमित शाह Parliament Winter Session Live: 'मुस्लिमों को दिया पर्सनल लॉ तो शरिया भी दे देते', राज्यसभा में बोले अमित शाह](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2024/12/17/399fa41289c50f78b4d688e4525082461734412292344858_original.jpg)
Background
Parliament Winter Session Live: राज्यसभा की कार्यवाही स्थगित
अमित शाह का संबोधन खत्म होते ही सभापति जगदीप धनखड़ ने राज्यसभा की कार्यवाही को 18 दिसंबर, 2024 की सुबह 11 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया.
Parliament Winter Session Live: '...तो नहीं होता मंडल आयोग का गठन', अमित शाह ने कांग्रेस को बताया आरक्षण विरोधी
अमित शाह ने कहा कि 1955 में ओबीसी को आरक्षण देने के लिए काका कालेलकर आयोग का गठन किया गया था. रिपोर्ट कहीं नहीं मिली. अगर काका कालेलकर आयोग की सिफारिशें मान ली गई होतीं तो मंडल आयोग का गठन ही नहीं होता. 1980 में मंडल आयोग की सिफारिशें आईं, लेकिन उन पर अमल नहीं हुआ. 1990 में कांग्रेस के सत्ता से बाहर होने पर इसे लागू किया गया.
Parliament Winter Session Live: संविधान के हिसाब से नहीं चलती कांग्रेस- अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि हमारे संविधान ने तीन चीजों को नहीं स्वीकारा है. परिवारवाद, भ्रष्टाचार और तुष्टिकरण नहीं होना चाहिए लेकिन कांग्रेस को संविधान के हिसाब से चलने के लिए इन चीजों को छोड़ना पड़ेगा. केंद्रीय गृह मंत्री ने कहा, "यूसीसी अभी तक क्यों नहीं आया? यह इसलिए नहीं आया क्योंकि संविधान सभा के समाप्त होने और चुनाव खत्म होने के बाद देश के पहले पीएम नेहरू जी ने यूसीसी नहीं, बल्कि मुस्लिम पर्सनल लॉ पेश किया था. मैं इस सदन में कांग्रेस पार्टी से पूछना चाहता हूं कि एक धर्मनिरपेक्ष राष्ट्र में हर धर्म के लिए एक समान कानून होना चाहिए या नहीं? वे मुस्लिम पर्सनल लॉ का समर्थन क्यों करते हैं? इससे बड़ा कोई राजनीतिक पैंतरा नहीं हो सकता. उन्होंने मुस्लिम पर्सनल लॉ लाकर तुष्टिकरण वहीं शुरू कर दिया."
Parliament Winter Session Live: 'धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं होने देंगे', राज्यसभा में बोले अमित शाह
अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस 50 प्रतिशत से अधिक आरक्षण सीमा बढ़ाकर मुसलमानों को आरक्षण देना चाहती है. भले ही भाजपा के पास एक भी सांसद हो, लेकिन वह धर्म के आधार पर आरक्षण नहीं देगी. कांग्रेस को स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वह मुस्लिम पर्सनल लॉ का समर्थन करती है. मुस्लिम पर्सनल लॉ लाना देश में तुष्टीकरण की राजनीति की शुरुआत थी.
Parliament Winter Session Live: हमने ट्रिपल तलाक दिया तो कांग्रेस ने पर्सनल लॉ दिया- अमित शाह
अमित शाह ने राज्यसभा में संविधान पर चर्चा का जवाब देते हुए कांग्रेस पर हमला किया और कहा कि वोटबैंक की राजनीति कांग्रेस करती है, वोटबैंक की राजनीति हम नहीं कर रहे हैं. वोटबैंक की राजनीति करके मुस्लिम बहनों के साथ इतने दिनों तक अन्याय करने का काम कांग्रेस पार्टी ने किया है. हमने तो ट्रिपल तलाक समाप्त करके मुस्लिम माताओं-बहनों को अधिकार दिया. कांग्रेस ने मुसलमानों को पर्सनल लॉ दिया तो शरिया भी दे देते.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![अनिल चमड़िया](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/4baddd0e52bfe72802d9f1be015c414b.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)