Parliament Winter Session Live: आप सांसद राघव चड्ढा की सदस्यता हुई बहाल, जीवीएल नरसिम्हा ने पेश किया प्रस्ताव
Parliament Winter Session Live: संसद के इस शीतकालीन सत्र के दौरान टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के मामले को लेकर आचार समिति की रिपोर्ट पेश की जानी है. इसको लेकर हंगामा तय माना जा रहा है.
LIVE
Background
Parliament Winter Session Live: हिंदी पट्टी के मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में अपनी जीत से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सोमवार (04 दिसंबर) से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष को घेरने की कोशिश करेगी, जबकि विपक्षी दल मणिपुर हिंसा और जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग जैसे कुछ विषय उठाने का प्रयास कर सकते हैं.
इस सत्र के दौरान लोकसभा में उस वक्त हंगामा हो सकता है, जब सदन की आचार समिति की रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिसमें तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा को ‘रिश्वत लेकर सवाल पूछने’ के आरोप में निष्कासित करने की सिफारिश की गई है. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेता संसद के अंदर और चुनावी मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी से मुकाबला करने के लिए अपनी रणनीतियों को नए सिरे से तैयार करने के लिए सोमवार सुबह बैठक करेंगे. शीतकालीन सत्र के बारे में पूछे जाने पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने रविवार (03 दिसंबर) को संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर विपक्ष संसद को बाधित करता है, तो उसे आज (रविवार) से भी बुरे नतीजों का सामना करना पड़ेगा.’’
सरकार ने शीतकालीन सत्र की 15 बैठकों के लिए एक भारी विधायी एजेंडा पेश किया है, जिसमें औपनिवेशिक युग के आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए गए प्रमुख विधेयक, निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति के लिए एक रूपरेखा प्रदान करने से संबंधित विधेयक शामिल है. संसद में ‘सवाल पूछने के लिए पैसे लेने’ से संबंधित शिकायत पर मोइत्रा को निचले सदन से निष्कासित करने की सिफारिश करने वाली लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट भी सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन में पेश किए जाने के लिए सूचीबद्ध है.
रक्षा मंत्री और लोकसभा में उप नेता राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को हुई सर्वदलीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने मोइत्रा को सदन से निष्कासित करने का कोई भी निर्णय लेने से पहले आचार समिति की रिपोर्ट पर लोकसभा में चर्चा कराने की मांग की थी. विपक्षी नेताओं ने पुराने आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए जा रहे तीन विधेयकों के अंग्रेजी में नाम, मंहगाई, जांच एजेंसियों के ‘‘दुरुपयोग’’ और मणिपुर पर चर्चा की मांग की थी.
Parliament Winter Session Live: निलंबन रद्द होने पर राघव चड्ढा ने उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ को दिया धन्यवाद
आप सांसद राघव चड्ढा का कहना है, ''11 अगस्त को मुझे राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया. मैं अपने निलंबन को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट गया. सुप्रीम कोर्ट ने इसका संज्ञान लिया और अब 115 दिन बाद मेरा निलंबन रद्द कर दिया गया है. मुझे खुशी है कि मेरा निलंबन वापस ले लिया गया है और मैं सुप्रीम कोर्ट और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को धन्यवाद देना चाहता हूं.''
Parliament Winter Session Live: आप सांसद राघव चड्ढा की निलंबन रद्द
बीजेपी सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव की ओर से पेश किए गए प्रस्ताव पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आप सांसद राघव चड्ढा का निलंबन रद्द कर दिया.
Parliament Winter Session Live: एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर महुआ मोइत्रा ने क्या कहा?
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर कहा, "जब इसे (संसद के समक्ष) पेश ही नहीं किया गया तो मैं क्या कह सकती हूं? अगर उन्होंने इसे पेश किया होता, तो मैंने कुछ कहा होता. जब वे इसे पेश करेंगे तो मैं बोलूंगी."
Parliament Winter Session Live: 'उन्हें भी सता रहा जेल जाने का डर', टीएमसी के आरोप पर लोकसभा में बोले धर्मेंद्र प्रधान
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में कहा, "पीएम पोषण योजना (मध्याह्न भोजन योजना) में उन्होंने (पश्चिम बंगाल सरकार) 4000 करोड़ रुपये का दुरुपयोग किया है और भारत सरकार ने जांच सीबीआई को दे दी है. आधा दर्जन से अधिक मंत्री जेल में हैं और उन्हें डर है कि उनके नेतृत्व को भी जेल भेज दिया जाएगा."
Parliament Winter Session Live: राज्यसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित
आज सोमवार से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में राज्यसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.