Parliament Winter Session Live: आप सांसद राघव चड्ढा की सदस्यता हुई बहाल, जीवीएल नरसिम्हा ने पेश किया प्रस्ताव
Parliament Winter Session Live: संसद के इस शीतकालीन सत्र के दौरान टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा के मामले को लेकर आचार समिति की रिपोर्ट पेश की जानी है. इसको लेकर हंगामा तय माना जा रहा है.
आप सांसद राघव चड्ढा का कहना है, ''11 अगस्त को मुझे राज्यसभा से निलंबित कर दिया गया. मैं अपने निलंबन को रद्द करने के लिए सुप्रीम कोर्ट गया. सुप्रीम कोर्ट ने इसका संज्ञान लिया और अब 115 दिन बाद मेरा निलंबन रद्द कर दिया गया है. मुझे खुशी है कि मेरा निलंबन वापस ले लिया गया है और मैं सुप्रीम कोर्ट और राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ को धन्यवाद देना चाहता हूं.''
बीजेपी सांसद जीवीएल नरसिम्हा राव की ओर से पेश किए गए प्रस्ताव पर राज्यसभा के सभापति जगदीप धनखड़ ने आप सांसद राघव चड्ढा का निलंबन रद्द कर दिया.
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर कहा, "जब इसे (संसद के समक्ष) पेश ही नहीं किया गया तो मैं क्या कह सकती हूं? अगर उन्होंने इसे पेश किया होता, तो मैंने कुछ कहा होता. जब वे इसे पेश करेंगे तो मैं बोलूंगी."
केंद्रीय शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान ने लोकसभा में कहा, "पीएम पोषण योजना (मध्याह्न भोजन योजना) में उन्होंने (पश्चिम बंगाल सरकार) 4000 करोड़ रुपये का दुरुपयोग किया है और भारत सरकार ने जांच सीबीआई को दे दी है. आधा दर्जन से अधिक मंत्री जेल में हैं और उन्हें डर है कि उनके नेतृत्व को भी जेल भेज दिया जाएगा."
आज सोमवार से शुरू हुए संसद के शीतकालीन सत्र में राज्यसभा की कार्यवाही को 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.
आरजेडी सांसद मनोज झा ने पीएम मोदी के बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ''हमारा हमेशा मानना है कि चर्चा भी सकारात्मक होनी चाहिए. मैं जानता हूं कि चुनाव जीतने के कई कारक होते हैं, लेकिन अगर आपने कर्नाटक चुनाव के बाद भी यही कहा होता तो मैं आपको बड़े दिल वाला मानता लेकिन आप हर जीत और हर हार को एक नजरिए से देखते हैं. हर चुनाव कई कारकों पर निर्भर करता है. अगर कोई सरकार अच्छे काम करने के बावजूद दोबारा सत्ता में नहीं आती है, तो इसके अन्य कारण भी होने चाहिए. क्या हम इस बात से इनकार कर सकते हैं कि चुनावों का ध्रुवीकरण भी हो सकता है? प्रधानमंत्री जी, आप चुनाव तो जीत जाते हैं लेकिन कई बार देश का माहौल हार जाता है. दोनों के बीच की दूरी भरें."
केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने राज्यसभा में कहा, ''सुरक्षा और संरक्षा हमारे मंत्रालय की प्राथमिकता है. सुरक्षा के लिए हमारा संस्थान बीसीएएस (ब्यूरो ऑफ सिविल एविएशन सिक्योरिटी) सभी हवाई अड्डों पर पैनी नजर रखता है और सुरक्षा के लिए डीजीसीए सीएआर (सिविल एविएशन रूल) जारी करता है ताकि यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखा जा सके. जब भी कोई एयरलाइन या एयरपोर्ट दोषी पाया जाता है तो उन पर जुर्माना लगाया जाता है."
कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने कहा, "जब उन्होंने टेबल पर कागजात रखे तो एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट दाखिल करने की बात छोड़ दी गई. इस बारे में हमारे पास कई बुनियादी सवाल हैं. निष्कासन से जुड़ी किसी भी प्रक्रिया में, सभी पक्षों को सुनने के लिए गवाहों से जिरह का अवसर होना चाहिए. यदि कोई सांसद उन आधारों पर सरकार की आलोचना करता है जो प्रमाणित नहीं हैं और उन आरोपों के आधार पर जो किसी भी अदालत में टिक नहीं पाएंगे, तो हमें वास्तविक परेशानी है कि संसदीय प्रणाली कैसे काम कर रही है. मुझे उम्मीद है कि सरकार इस पर पुनर्विचार कर रही है."
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर कांग्रेस नेता और लोकसभा में विपक्ष के नेता अधीर रंजन चौधरी कहते हैं, ''हम इसका विरोध करेंगे कि ऐसा निष्कासन नहीं किया जाना चाहिए. हमने एक पत्र लिखा है और हम कहते रहे हैं कि संसद के मुद्दों को संसद के अंदर निपटाया जाना चाहिए.''
कांग्रेस संसदीय रणनीति समूह की बैठक आज शाम 5 बजे कांग्रेस संसदीय दल की अध्यक्ष सोनिया गांधी के आवास पर होगी. इसमें संसद के शीतकालीन सत्र की रणनीति तैयार की जाएगी.
आप सांसद राघव चड्ढा के निलंबन मामले पर आज दोपहर 12:30 बजे संसद में राज्यसभा की विशेषाधिकार समिति की बैठक होगी.
सदन में हंगामे के बीच लोकसभा दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई.
बीएसपी सांसद दानिश अली ने बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई की मांग को लेकर संसद परिसर में धरना दिया. सदन के परिसर में बोर्ड टांगे हुए नजर आए दानिश अली जिस पर लिखा है, "सांसद का अपमान, संसद का अपमान है. रमेश बिधुड़ी को सजा दो, लोकतंत्र को बचाओ."
टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे का कहना है, "रिपोर्ट पेश होने दीजिए. मुझे नहीं पता कि रिपोर्ट में क्या कहा गया है. मुझे जो कहना था, मैंने एथिक्स कमेटी के सामने कह दिया. रिपोर्ट पेश होने के बाद ही मैं कोई टिप्पणी कर पाऊंगा. 12 बजे के बाद पेश होगी रिपोर्ट. मुझे नहीं पता कि रिपोर्ट कैसे लीक हुई, मुझे लगता है कि अधीर रंजन चौधरी ने इसे लीक किया.''
संसद का शीतकालीन सत्र शुरू होते ही बीजेपी सांसदों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में लोकसभा में 'तीसरी बार मोदी सरकार' और 'बार-बार मोदी सरकार' के नारे लगाए.
संसद सत्र पर आम आदमी पार्टी (AAP) सांसद सुशील गुप्ता ने कहा, "हम मांग करेंगे कि संजय सिंह और मनीष सिसौदिया को रिहा किया जाए. नहीं तो हम विरोध करेंगे."
केंद्रीय मंत्री और बीजेपी नेता प्रह्लाद सिंह पटेल ने कहा, ''मुझे गर्व है कि मैं आज विधायक बनकर संसद में बैठूंगा. मैं राज्यसभा में जलजीवन मिशन के बारे में बोलूंगा. अगर कोई सवाल है तो मुझे राज्यसभा और लोकसभा दोनों में जाने का मौका मिलेगा. हमारे सामने जो मुद्दे सूचीबद्ध हैं उन पर चर्चा होनी चाहिए."
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि देश ने नकारात्मकता को नकार दिया है. इसलिए विपक्ष के अनुरोध है कि वो सकारात्मकता के साथ सदन में आए और सदन को सुचारू रूप से चलने दें.
शीतकालीन सत्र के शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने बयान जारी करते हुए कहा कि इस बार विपक्ष के पास सुनहरा अवसर है. नकारात्मकता को छोड़ सकारात्मकता के साथ संसद में आएं और चर्चा करें. सदन के चलने में सहयोग करें.
संसद के शीतकालीन सत्र के पहले दिन बीजेपी के फ्लोर लीडर्स और व्हिप की एक बैठक कुछ देर में शुरू होने वाली है.
संसद के आज से शुरू हो रहे सत्र की वजह से राजस्थान सहित तीनों राज्यों के लिए पर्यवेक्षक तय करने का काम देर शाम तक हो सकता है. राजस्थान के बीजेपी अध्यक्ष सीपी जोशी समेत सांसद बाबा बालकनाथ, अर्जुन राम मेघवाल, राज्यवर्द्धन सिंह, दिया कुमारी और गजेंद्र सिंह समेत सभी नेता आज दिल्ली में ही होंगे.
हिंदी पट्टी के तीन राज्यों मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की बंपर जीत पर मंगलवार (05 दिसंबर) को बीजेपी की पार्लियामेंट्री पार्टी मीटिंग में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का भव्य स्वागत होगा.
संसद के शीतकालीन सत्र की शुरुआत आज सोमवार (04 दिसंबर) से होने जा रही है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लगभग 10.30 बजे बयान सामने आएगा.
बैकग्राउंड
Parliament Winter Session Live: हिंदी पट्टी के मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ तीन राज्यों के विधानसभा चुनावों में अपनी जीत से उत्साहित भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) सोमवार (04 दिसंबर) से शुरू हो रहे संसद के शीतकालीन सत्र में कांग्रेस समेत समूचे विपक्ष को घेरने की कोशिश करेगी, जबकि विपक्षी दल मणिपुर हिंसा और जांच एजेंसियों के कथित दुरुपयोग जैसे कुछ विषय उठाने का प्रयास कर सकते हैं.
इस सत्र के दौरान लोकसभा में उस वक्त हंगामा हो सकता है, जब सदन की आचार समिति की रिपोर्ट पेश की जाएगी, जिसमें तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) की सांसद महुआ मोइत्रा को ‘रिश्वत लेकर सवाल पूछने’ के आरोप में निष्कासित करने की सिफारिश की गई है. विपक्षी गठबंधन ‘इंडिया’ के नेता संसद के अंदर और चुनावी मैदान में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व वाली बीजेपी से मुकाबला करने के लिए अपनी रणनीतियों को नए सिरे से तैयार करने के लिए सोमवार सुबह बैठक करेंगे. शीतकालीन सत्र के बारे में पूछे जाने पर संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने रविवार (03 दिसंबर) को संवाददाताओं से कहा, ‘‘अगर विपक्ष संसद को बाधित करता है, तो उसे आज (रविवार) से भी बुरे नतीजों का सामना करना पड़ेगा.’’
सरकार ने शीतकालीन सत्र की 15 बैठकों के लिए एक भारी विधायी एजेंडा पेश किया है, जिसमें औपनिवेशिक युग के आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए गए प्रमुख विधेयक, निर्वाचन आयुक्तों की नियुक्ति के लिए एक रूपरेखा प्रदान करने से संबंधित विधेयक शामिल है. संसद में ‘सवाल पूछने के लिए पैसे लेने’ से संबंधित शिकायत पर मोइत्रा को निचले सदन से निष्कासित करने की सिफारिश करने वाली लोकसभा की आचार समिति की रिपोर्ट भी सत्र के पहले दिन सोमवार को सदन में पेश किए जाने के लिए सूचीबद्ध है.
रक्षा मंत्री और लोकसभा में उप नेता राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को हुई सर्वदलीय बैठक में तृणमूल कांग्रेस के नेताओं ने मोइत्रा को सदन से निष्कासित करने का कोई भी निर्णय लेने से पहले आचार समिति की रिपोर्ट पर लोकसभा में चर्चा कराने की मांग की थी. विपक्षी नेताओं ने पुराने आपराधिक कानूनों के स्थान पर लाए जा रहे तीन विधेयकों के अंग्रेजी में नाम, मंहगाई, जांच एजेंसियों के ‘‘दुरुपयोग’’ और मणिपुर पर चर्चा की मांग की थी.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -