Parliament Session Live Updates: राज्यसभा में हंगामे की भेंट चढ़ा शून्यकाल व प्रश्नकाल, हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित
Parliament Winter Session Updates: संसद के शीतकालीन सत्र का आज तीसरा दिन है. सत्र के पहले दिन तीनों कृषि कानूनों को निरस्त करने संबंधी विधेयक दोनों सदनों में पारित किया जा चुका है.
LIVE
![Parliament Session Live Updates: राज्यसभा में हंगामे की भेंट चढ़ा शून्यकाल व प्रश्नकाल, हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित Parliament Session Live Updates: राज्यसभा में हंगामे की भेंट चढ़ा शून्यकाल व प्रश्नकाल, हंगामे की वजह से सदन की कार्यवाही स्थगित](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/30/05f003f2aea80b52f3d1e4a44896f65c_original.jpg)
Background
Winter Session Updates: संसद सत्र का आज तीसरा दिन है. तीसरे दिन भी सदन के दोनों सदनों में हंगामे के आसार दिख रहे हैं. संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने मंगलवार को कहा कि लोकसभा में बुधवार को कोविड-19 महामारी पर एक अल्प अवधि की चर्चा के लिए समय आवंटित किया गया है. यह चर्चा नियम 193 के अंतर्गत होगी, जिसके तहत सदस्य कोविड-19 के नए स्वरूप ओमीक्रोन के बारे में जानकारी मांग सकते हैं. प्रह्लाद जोशी ने कहा कि लोकसभा में बुधवार को महामारी पर एक अल्प अवधि की चर्चा होगी. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया ने मंगलवार को संसद में कहा कि अभी तक देश में कोरोना वायरस के नये स्वरूप ओमीक्रोन का कोई मामला सामने नहीं आया है और सरकार यह सुनिश्चित करने के लिए हर संभव कदम उठा रही है कि यह देश में नहीं पहुंचे.
वहीं दूसरे दिन राज्यसभा में विपक्षी दलों के 12 सदस्यों को मौजूदा संसद सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित किये जाने के विरोध में मंगलवार को लोकसभा और राज्यसभा में कांग्रेस समेत अन्य कई विपक्षी दलों के सदस्यों ने सदन से वाकआउट किया, वहीं उच्च सदन में सभापति के माफी मांगने के लिए कहने के बाद सदस्यों ने पूरे दिन की कार्यवाही का बहिष्कार किया.
इस मामले को लेकर तृणमूल कांग्रेस के नेता डेरेक ओ ब्रायन ने कहा कि संसद के मॉनसून सत्र के दौरान विपक्षी दलों के सदस्यों को महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करने की अनुमति नहीं दी गई और वे हंगामा करने के लिए बाध्य हुए. टीएमसी सासंद ने कहा कि यह देखते हुए सत्ता पक्ष के 80 सदस्यों को निलंबित किया जाना चाहिए क्योंकि उन्होंने कुछ मुद्दों पर चर्चा बाधित की. उन्होंने ट्विटर पर लिखा कि पार्टी बुधवार से अपना प्रदर्शन करेगी. डेरेक ओ ब्रायन ने लिखा, ''राज्यसभा से निलंबित 12 विपक्षी सांसद कल एक दिसंबर से सुबह 10 बजे से शाम छह बजे तक महात्मा गांधी प्रतिमा के सामने धरना देंगे.''
वहीं कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने संसद परिसर में संवाददाताओं से कहा, ''विपक्ष की आवाज दबाने के लिए राज्यसभा में विपक्षी सदस्यों के साथ जो किया गया है, उसके विरोध में कांग्रेस एवं कुछ अन्य विपक्षी दलों के सदस्यों ने लोकसभा से वाकआउट किया.''
ये भी पढ़ें-
राज्यसभा की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित
विपक्षी सांसदों के नारेबाजी के बाद राज्यसभा की कार्यवाही 3 बजे तक के लिए स्थगित की गई है.
राज्यसभा में हंगामे की भेंट चढ़ा शून्यकाल व प्रश्नकाल
उच्च सदन की कार्यवाही बुधवार को पहली बार के स्थगन के बाद दूसरी बार महज पांच मिनट के भीतर दोपहर दो बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. उपसभापति ने प्रश्नकाल आरंभ किया और इसके लिए रेवती रमन सिंह का नाम पुकारा. इसी बीच विपक्षी सदस्यों ने हंगामा और नारेबाजी शुरू कर दी. उन्होंने हंगामा कर रहे सदस्यों से अपने-अपने स्थानों पर लौट जाने का आग्रह किया.
राज्यसभा 2 बजे तक के लिए स्थगित
राज्यसभा के 12 सांसदों के निलंबन के मुद्दे पर विपक्ष के नारेबाजी करने के बाद 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. सभापति एम वेंकैया नायडू ने कहा कि निलंबित सांसदों को अपने आचरण के लिए कोई पछतावा नहीं है और सरकार भी निलंबित सदस्यों द्वारा माफी मांगने पर जोर दे रही है.
महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठना हास्यास्पद- केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी
राज्यसभा के निलंबित 12 विपक्षी सदस्य निलंबन के विरोध में संसद में गांधी प्रतिमा के सामने धरने पर बैठ गए हैं. केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा, महात्मा गांधी की प्रतिमा के सामने बैठना हास्यास्पद है. मैं उनसे अनुरोध करता हूं कि कम से कम पश्चाताप व्यक्त करें... आज लोकसभा को चलाने की हम पूरी कोशिश कर रहे हैं. विपक्ष का रवैया क्या रहता है, देखते हैं. हम तो लोकसभा चलाना चाहते हैं.
निलंबित TMC सांसद डोला सेन का बीजेपी पर हमला
राज्यसभा की निलंबित TMC सांसद डोला सेन ने कहा, BJP जब विपक्ष में थी तो उन्होंने कई बार सदन की कार्यवाही को बाधित किया. लेकिन उनपर कोई कार्रवाई नहीं की गई. जनता सब देख रही है, जैसे जनता ने 2021 के बंगाल चुनाव में उन्हें गुड बाय किया है वैसे ही 2024 में देश की जनता उन्हें गुड बाय करेगी.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)