'...से पहले आप सब भी निलंबित हो जाओगे', TMC सांसद साकेत गोखले ने प्राइवेट चैट शेयर कर पीयूष गोयल पर लगाए गंभीर आरोप
पीयूष गोयल ने साकेत गोखले के आरोपों को झूठा बताया और कहा कि वह दुर्भावनापूर्ण भावना से ऐसा कर रहे हैं. उधर, साकेत गोखले का कहना है कि उनकी पीयूष गोयल से सांसदों के निलंबन पर बात हुई थी.
दो दिनों में लोकसभा और राज्यसभा से सस्पेंड किए गए 141 सांसदों का मुद्दा दिन पर दिन बढ़ता जा रहा है. इसे लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है. इस बीच तृणमूल कांग्रेस (TMC) के राज्यसभा सांसद साकेत गोखले ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल को लेकर बड़ा दावा किया है. उन्होंने कहा कि उनकी पीयूष गोयल से सांसदों के सस्पेंशन को लेकर बात हुई थी.
साकेत गोखले का दावा है कि जब उन्होंने पीयूष गोयल से पूछा कि विपक्षी गठबंधन के 46 सांसदों को तुरंत सस्पेंड कर दिया गया, लेकिन जो और सांसद वेल में गए उन पर कोई कार्रवाई नहीं हुई. गोखले का कहना है कि इसके जवाब में पीयूष गोयल ने कहा कि अगर संसद में कोई विपक्षी नहीं होगा तो यह सरकार की छवि के लिए ठीक नहीं. साकेत गोखले ने X पर इसे लेकर ट्वीट किया है. इस पर पीयूष गोयल ने भी जवाब दिया और कहा कि दुर्भावनापूर्ण इरादे से झूठ फैलाया जा रहा है.
साकेत गोखले ने क्या लगाए आरोप?
साकेत गोखले का यह भी कहना है कि पीयूष गोयल ने उनसे कहा कि अमित शाह के राज्यसभा में आपराधिक कानून संशोधन पर विधेयक पेश करने से पहले उन्हें भी सस्पेंड कर दया जाएगा. साकेत गोखले ने अपने ट्वीट में लिखा, 'मैंने पीयूष गोयल से पूछा कि विपक्षी गठबंधन इंडिया के हम सांसदों को राज्यसभा में विरोध करने के बावजूद निलंबित क्यों नहीं किया जा रहा है, जबकि एक दिन पहले हमारे 46 सहयोगियों को इसी बात के लिए तुरंत निलंबित कर दिया गया था. इस पर पीयूष गोयल कहते हैं, क्योंकि अगर संसद में विपक्षी सांसद नहीं होंगे तो सरकार की छवि के लिए यह खराब लगेगा. फिर उन्होंने कहा- चिंता मत करो, आपराधिक कानून विधेयक पेश करने के लिए अमित शाह जी के राज्यसभा में आने से पहले आप सभी को निलंबित कर दिया जाएगा.'
पीयूष गोयल क्या बोले?
इन आरोपों पर पीयूष गोयल ने भी जवाब दिया है. उन्होंने साकेत गोखले के ट्वीट के जवाब में कहा, 'एक बार फिर तृणमूल कांग्रेस के सांसद साकेत गोखले द्वारा फर्जी खबर का टुकड़ा, जो अब कांग्रेस के नेतृत्व वाले घमंडिया गठबंधन का मानक संचालन मैनुअल है. यह झूठी बातें ऐसे समय पर की जा रही हैं, जब कांग्रेस नेता राहुल गांधी और तृणमूल नेता कल्याण बनर्जी ने उपराष्ट्रपति का अपमान किया है.' पीयूष गोयल ने आगे कहा, 'इसमें कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि साकेत गोखले दुर्भावनापूर्ण इरादे से झूठ फैला रहे हैं.'