Parliament Winter Session: राज्यसभा के 12 सदस्यों के निलंबन पर आज विपक्ष की बैठक में बनेगी रणनीति, सदन में फिर हंगामे के आसार
Parliament Winter Session: राज्यसभा के 12 सदस्यों पर हुई कार्रवाई से गुस्साएं विपक्षी सांसद आज सदन में जमकर हंगामा कर सकता है.
Parliament Winter Session: राज्यसभा ने शीतकालीन सत्र के पहले दिन बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 सदस्यों को मौजूदा सत्र की शेष अवधि के लिए निलंबित कर दिया है जिसकी विपक्ष ने निंदा की है. वहीं, आज सदन की कार्रवाई पर खास नजर होगी. इधर, सुबह दस बजे विपक्ष की बैठक में इस पर रणनीति बनाई जाएगी. दरअसल, माना जा रहा है सदस्यों पर हुई कार्रवाई से गुस्साएं विपक्षी सांसद आज जमकर हंगामा कर सकता है.
बता दें, इन 12 सदस्यों के खिलाफ मानसून सत्र में अनुशासनहीनता फैलाने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की गई है. इनमें शिवसेना सांसद प्रियंका चतुर्वेदी, तृणमूल सांसद डोला सेन भी शामिल हैं. वहीं, कांग्रेस समेत 14 विपक्षी दलों ने इस कार्रवाई की निंदा की है. उन्होंने कहा कि, सरकार के इस ‘अधिनायकवादी फैसले’ के खिलाफ आगे की रणनीति तय करने के लिए वो आज बैठक करेंगे. बता दें कांग्रेस, समाजवादी पार्टी, शिवसेना समेत अन्य सभी दलों ने संयुक्त बयान जारी कर सांसदों के निलंबन की निंदा की है. उनका कहना है कि, ‘‘पिछले सत्र की दुर्भाग्यपूर्ण घटना को लेकर सांसदों को निलंबित करने के लिए सरकार की ओर से लाया गया प्रस्ताव अप्रत्याशित और राज्यसभा के कामकाज व प्रक्रियाओं से संबंधित नियमों का उल्लंघन है.’’
सदस्यों के निलंबन पर हो सकता है आज हंगामा
विपक्षी दलों ने कहा, ‘‘राज्यसभा में विभिन्न दलों के नेता आज बैठक करेंगे और सरकार के अधिनायकवादी फैसले का विरोध करने और संसदीय लोकतंत्र की रक्षा के लिए आगे के कदम पर विचार करेंगे.’’ वहीं इसी के साथ माना जा रहा है कि सत्र के दूसरे दिन यानि कि आज विपक्ष 12 सदस्यों के निलंबन पर जमकर हंगामा कर सकता है. जिस कारण सदन की कार्रवाई पर भी खास असर पड़ सकता है.
यह भी पढ़ें.