Parliament Winter Session: संसद सत्र से पहले बैठकों का दौर, PM मोदी दो सर्वदलीय मीटिंग में हो सकते हैं शामिल
Parliament Winter Session 2021: पहले सुबह 11:30 बजे केंद्र की ओर से बुलाई गई बैठक होगी, जिसमें दोनों सदनों के सभी दलों के नेता भाग लेंगे. इसके बाद उसी दिन शाम सात बजे लोकसभा स्पीकर की एक बैठक होगी.
![Parliament Winter Session: संसद सत्र से पहले बैठकों का दौर, PM मोदी दो सर्वदलीय मीटिंग में हो सकते हैं शामिल Parliament Winter Session: PM Narendra Modi May attend two all party meetings before Parliamentc session Parliament Winter Session: संसद सत्र से पहले बैठकों का दौर, PM मोदी दो सर्वदलीय मीटिंग में हो सकते हैं शामिल](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/11/22/fa1844aef0afca96ab4c5c15001b17b0_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Parliament Winter Session 2021: संसद के शीतकालीन सत्र से पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दो सर्वदलीय बैठकों में शामिल हो सकते हैं. ये दोनों बैठकें 28 नवंबर को होंगी. पहले सुबह 11:30 बजे केंद्र सरकार की ओर से बुलाई गई बैठक होगी, जिसमें दोनों सदनों (राज्यसभा और लोकसभा) के सभी दलों के नेता भाग लेंगे. इसके बाद उसी दिन शाम सात बजे लोकसभा स्पीकर की एक बैठक होगी. इसमें भी पीएम मोदी के शामिल होने की संभावना है.
29 नवंबर से शुरू होगा संसद का शीतकालीन सत्र
संसद का शीतकालीन सत्र 29 नवंबर से शुरू होगा और इसके 23 दिसंबर को समाप्त होगा. लोकसभा सचिवालय ने एक बयान में कहा, ‘‘सत्रहवीं लोकसभा का सातवां सत्र 29 नवंबर 2021 को शुरू होगा. सरकारी कामकाज की अत्यावश्यकताओं के अधीन, सत्र के 23 दिसंबर, 2021 को समाप्त होने की संभावना है.’’
राज्यसभा ने भी ऐसा ही आदेश जारी किया है. इसमें कहा गया है, ‘‘राष्ट्रपति ने राज्यसभा को 29 नवंबर 2021 की बैठक के लिए आहूत किया है. कार्य की अत्यावश्यकताओं के अधीन सत्र 23 दिसंबर, 2021 को समाप्त होगा.’’
संसद में हंगामे के आसार
इस बार संसद सत्र हंगामेदार रहने के आसार है. कई मुद्दों पर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है. हालांकि लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि शीतकालीन सत्र की कार्यवाही सुचारू रूप से चलाने के लिये वो सभी दलों के नेताओं के साथ चर्चा करेंगे और उन्हें उम्मीद है कि सत्र निर्बाध चलेगा और कार्य मंत्रणा समिति (बीएसी) में तय सभी मुद्दों पर सार्थक चर्चा होगी.
गौरतलब है कि कांग्रेस, तृणमूल कांग्रेस, वामदलों सहित विभिन्न विपक्षी दलों ने आगामी संसद सत्र के दौरान पेगासस जासूसी मामले, किसानों के मांगों, महंगाई, ईडी-सीबीआई चीफ के कार्यकाल बढ़ाने को लेकर लाए गए अध्यादेश सहित कई अलग अलग मुद्दों पर सरकार को घेरने की बात कही है.
Punjab Election 2022: सीएम केजरीवाल का एलान, पंजाब में हर महिला को देंगे एक हजार रुपये प्रति माह
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)