Parliament Winter Session: लोकसभा में संविधान दिवस को लेकर चर्चा के दौरान शनिवार (14 दिसंबर,2024) को शिवसेना (शिंदे गुट) के सांसद श्रीकांत शिंदे ने विपक्ष पर तीखा हमला किया. उन्होंने विपक्ष कांग्रेस को निशाने पर लेते हुए कहा कि ये लोग वीर सावरकर का अपमान कर रहे हैं. उन्होंने तंज कसते हुए कहा, "सावरकर का अपमान उनके (विपक्ष के) शिवसेना (यूबीटी) वाले साथी को मान्य है क्या?"


इसके बाद श्रीकांत शिंदे ने विपक्ष की गैरमौजूदगी पर चुटकी लेते हुए इधर-उधर देखा और व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, "भाग गए, कोई दिख नहीं रहा," उनके इस बयान पर सदन में जोरदार ठहाके लगे. इस दौरान तृणमूल कांग्रेस सांसद शत्रुघ्न सिन्हा, जो अक्सर अपने मुखर बयानों और हाव-भाव के लिए चर्चा में रहते हैं, पीछे बैठे थे. जब श्रीकांत शिंदे ने यह बयान दिया, तो शत्रुघ्न सिन्हा ने अपना सिर पकड़ लिया.


हमने अनुच्छेद 370 हटाया




शिवसेना सांसद ने राहुल गांधी के दावों पर निशाना साधते हुए कहा कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति गठबंधन की हालिया जीत संविधान की ताकत के कारण है. उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि विपक्षी महाविकास अघाड़ी (एमवीए) महाराष्ट्र में विपक्ष का एक नेता का चुनाव भी नहीं कर पाई है है. उन्होंने केंद्र सरकार के कामें को गिनाते हुए कहा कि हमने शिक्षा का अधिकार लाया, अनुच्छेद- 370 हटाया. उन्होंने कहा कि हमने धारावी में विकास का काम किया है.


राहुल गांधी ने क्या कहा?




राहुल गांधी ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा "भारत के संविधान के बारे में सबसे बुरी बात ये है कि इसमें कुछ भी भारतीय नहीं है. ये आपके नेता सावरकर ने कहा था. जिसकी आप पूजा करते हैं. जब आप संविधान को बचाने की बात करते हैं तो आप अपने नेता सावरकर का मजाक बना रहे हैं. जैसे द्रोणाचार्य ने एकलव्य का अंगूठा काटा वैसे ही आप हिंदुस्तान के लोगों का युवाओं का अंगूठा काट रहे हैं."








ये भी पढ़ें: ओवैसी ने सदन में बांग्लादेश के हिंदुओं के लिए उठाई आवाज, जानें, एस जयशंकर ने क्या दिया जवाब?