Delhi Airport Overcrowding: दिल्ली एयरपोर्ट पर लोगों की भारी भीड़ के वीडियो लगातार सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. जिसके चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. अब इसे लेकर संसदीय समिति ने नाराजगी जाहिर की है. समिति ने दिल्ली एयरपोर्ट का संचालन करने वाली कंपनी डायल (DIAL) को इसके लिए कड़ी फटकार भी लगाई है. वहीं कंपनी की तरफ से समिति को बताया गया है कि अगले एक महीने में दिल्ली एयरपोर्ट पर हालात सामान्य होने की उम्मीद है.
समिति के सदस्यों ने पूछे कई सवाल
वाईएसआर कांग्रेस के सांसद के विजय साई रेड्डी की अध्यक्षता में गुरुवार को हुई समिति की बैठक में डायल की ओर से शामिल हुए अधिकारियों से समिति के सदस्यों ने कई सवाल पूछे. सदस्यों ने इन अधिकारियों से एयरपोर्ट आगमन टर्मिनल पर गाड़ियों की एंट्री पर रोक और यात्रियों को फ्लाइट पकड़ने के लिए उड़ान समय से साढ़े तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने की बाध्यता को लेकर सवाल पूछे.
सूत्रों के मुताबिक डायल के अधिकारियों ने उम्मीद जताई कि अगले एक महीने में हवाईअड्डों पर यात्रियों को हो रही परेशानी का हल निकाल लिया जाएगा और हालात सामान्य हो जाएंगे. हालांकि इन अधिकारियों ने माना कि कोविड काल के बाद अचानक यात्रियों की संख्या में बढोतरी का अंदाजा नहीं था, जिसके चलते दिक्कतें पैदा हुईं. उन्होंने दावा किया कि अब हालात को सामान्य करने के लिए युद्धस्तर पर क़दम उठाए जा रहे हैं.
कंपनी ने दी ये दलील
डायल के अधिकारियों ने समिति के सामने दलील दी कि यात्रियों को साढ़े तीन घंटे पहले एयरपोर्ट पहुंचने से जुड़ी एडवाइजरी एयरलाइंस कंपनियों ने जारी की है, न कि डायल ने. समिति के सदस्यों ने कंपनी की इस दलील के मद्देनजर अगली बैठक में एयरलाइंस कंपनियों को बुलाने का सुझाव दिया है. संसदीय समिति ने दिल्ली एयरपोर्ट आगमन पर लोगों की गाड़ी ना जाने देने को लेकर भी डायल के अधिकारियों को फटकारा और पाबंदी तुरंत खत्म करने को कहा है. फिलहाल गाड़ियां मल्टीलेवल पार्किंग में ही रोक दी जाती हैं और टर्मिनल 3 पर आने वाले यात्रियों को पैदल ही सामान समेत मल्टीलेवल पार्किंग तक पैदल जाना होता है.
अन्य कंपनियां भी हुई शामिल
संसदीय समिति की इस बैठक में दिल्ली एयरपोर्ट का प्रबंधन करने वाली कंपनी डायल के अलावा देश के दूसरे प्राइवेट हवाईअड्डों का प्रबंधन करने वाली संस्था एसोसिएशन ऑफ प्राइवेट एयरपोर्ट ऑपरेटर्स के चेयरमैन जीत अडानी भी शामिल हुए. जीत अडानी, अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी के बेटे हैं. बैठक का एजेंडा तो 'ग्रीनफील्ड और ब्राउनफील्ड हवाईअड्डों का विकास ' था, लेकिन यात्रियों को हो रही परेशानियों के मद्देनजर समिति ने इस मुद्दे पर भी डायल के अधिकारियों से सवाल-जवाब किया.