नई दिल्ली: संसद की एक समिति ने बढ़ते एनपीए के मुद्दे पर पूर्व मुख्य आर्थिक सलाहकार अरविंद सुब्रमण्यम , प्रवर्तन निदेशालय और सीबीआई को तलब किया. वित्त मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों ने वयोवृद्ध बीजेपी नेता मुरली मनोहर जोशी की अगुवाई वाली संसद की प्राक्कलन समिति को इस बारे में अवगत कराया.


सूत्रों ने बताया कि समिति के सदस्यों ने बढ़ती गैर - निष्पादित परिसंपत्तियों (एनपीए) और बैंकिंग क्षेत्र में संकट की स्थिति के संबंध में अधिकारियों से कई सवाल किये.


सूत्रों के मुताबिक सुब्रमण्यम आज इस मुद्दे पर समिति के सवालों का जवाब देंगे. उन्होंने बताया कि प्रवर्तन निदेशालय के निदेशक करनैल सिंह और सीबीआई निदेशक आलोक वर्मा कब इस मुद्दे पर अपना पक्ष रखेंगे, यह अभी तय नहीं हुआ है.