J&K Jail DG Murder Case: बेटे हेमंत लोहिया की अंतिम विदाई में फफक-फफक कर रोई मां, बोलीं- 'क्या बिगाड़ा था'
Hemant Kumar Lohia Murder Case: जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक मुकेश सिंह ने कहा कि आरोपी यासिर से पूछताछ जारी है और उसके खुलासे का जमीनी स्तर पर जांच कर वेरिफिकेशन किया जा रहा है.
HK Lohia Murder Case: जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (कारागार) हेमंत कुमार लोहिया (HK Lohia) की अंतिम विदाई के दौरान उनकी मां परमेश्वरी लोहिया (Parmeshwari Lohia) ने फफक- फफककर रोते होते हुए सवाल किया, 'क्या बिगाड़ा था किसी का.'
साल 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी लोहिया (52) सोमवार देर रात (3 अक्टूबर) शहर के बाहरी इलाके में अपने उदयवाला निवास पर मृत मिले थे. उनका गला रेता गया था और उनके शरीर पर जलने के निशान थे. पुलिस ने हेमंत कुमार लोहिया की हत्या के मामले में उनके घरेलू सहायक यासिर लोहार (23) को मंगलवार को कान्हाचक इलाके के एक खेत से गिरफ्तार किया गया था. जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) मुकेश सिंह ने कहा कि आरोपी यासिर से पूछताछ जारी है और उसके खुलासे का जमीनी स्तर पर जांच कर वेरिफिकेशन किया जा रहा है. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.
#WATCH | Parmeshwari Lohia, the mother of HK Lohia breaks down in front of the media, asks "What was his fault?" pic.twitter.com/mq5boqeJAM
— ANI (@ANI) October 5, 2022
क्या आतंकियों ने की हत्या
एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा, ‘‘ हेमंत कुमार लोहिया की हत्या के मामले की जांच के दौरान कोई आतंकी पहलू सामने नहीं आया है. वहीं आतंकी समूह पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है. हालांकि, मंगलवार (6 अक्टूबर) को अपराध स्थल का दौरा करने वाले पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह (Dilbagh Singh) ने रिपोर्टरों से कहा था, ‘‘ये आतंकवादी समूह बेशर्मी से सब कुछ और किसी भी चीज की जिम्मेदारी ले लेते हैं.’’
यह भी पढ़ें-