HK Lohia Murder Case: जम्मू कश्मीर के पुलिस महानिदेशक (कारागार) हेमंत कुमार लोहिया (HK Lohia) की अंतिम विदाई के दौरान उनकी मां परमेश्वरी लोहिया (Parmeshwari Lohia) ने फफक- फफककर रोते होते हुए सवाल किया, 'क्या बिगाड़ा था किसी का.'


साल 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी लोहिया (52) सोमवार देर रात (3 अक्टूबर) शहर के बाहरी इलाके में अपने उदयवाला निवास पर मृत मिले थे. उनका गला रेता गया था और उनके शरीर पर जलने के निशान थे. पुलिस ने हेमंत कुमार लोहिया की हत्या के मामले में उनके घरेलू सहायक यासिर लोहार (23) को मंगलवार को कान्हाचक इलाके के एक खेत से गिरफ्तार किया गया था. जम्मू क्षेत्र के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADGP) मुकेश सिंह ने कहा कि आरोपी यासिर से पूछताछ जारी है और उसके खुलासे का जमीनी स्तर पर जांच कर वेरिफिकेशन किया जा रहा है. इसके बाद ही कुछ कहा जा सकेगा.






क्या आतंकियों ने की हत्या


एडीजीपी मुकेश सिंह ने कहा, ‘‘ हेमंत कुमार लोहिया की हत्या के मामले की जांच के दौरान कोई आतंकी पहलू सामने नहीं आया है. वहीं आतंकी समूह पीपुल्स एंटी-फासिस्ट फ्रंट (PAFF) ने लोहिया की हत्या की जिम्मेदारी ली है. हालांकि, मंगलवार (6 अक्टूबर) को अपराध स्थल का दौरा करने वाले पुलिस महानिदेशक दिलबाग सिंह (Dilbagh Singh) ने रिपोर्टरों से कहा था, ‘‘ये आतंकवादी समूह बेशर्मी से सब कुछ और किसी भी चीज की जिम्मेदारी ले लेते हैं.’’


यह भी पढ़ें-


Pratapgarh: जम्मू-कश्मीर के DG जेल की हत्या पर कांग्रेस राज्यसभा सांसद का सरकार पर हमला, कहा-यह केंद्र को खुली चुनौती


Jammu & Kashmir: आर्टिकल 370 रद्द होने के बाद जम्मू-कश्मीर में आतंकी घटनाओं में आई कमी? जानें क्या कहते हैं आंकड़े