नई दिल्ली: रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को चिट्ठी लिखकर सेना को विवाद में घसीटने पर आपत्ति जताई है. बीते दिनों ममता ने बंगाल में सेना के रूटीन अभ्यास पर सवाल उठाए थे. पर्रिकर ने कहा है कि 'सेना को विवाद में घसीटने से वह दुखी हैं. इससे सेना का मनोबल गिरने का खतरा है'


आपको बात दें पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कुछ टोल प्लाजा पर सेना की तैनाती को लेकर केन्द्र सरकार को घेरते हुए आरोप लगाए थे कि मोदी सरकार राज्य में सेना के जरिए तख्तापलट करना चाहती है. ममता का कहना था कि पश्चिम बंगाल में सेना के अभ्यास की जानकारी राज्य सरकार को नहीं दी गई थी.


ममता के इस बयान पर सेना के ईस्टर्न कमांड ने बयान जारी करके कहा था कि ये उनके अभ्यास का हिस्सा है. विंग कमांडर एसएस बिर्डी ने कहा था कि सिर्फ पश्चिम बंगाल ही नहीं पूर्वोत्तर राज्यों में भी ऐसी एक्सरसाइज चल रही है. सेना ने बताया था कि असम में 18, अरुणाचल प्रदेश में 13, पश्चिम बंगाल में 19, मणिपुर में 6, नागालैंड में 5, मेघालय में 5 जबकि त्रिपुरा और मिजोरम में एक एक जगह पर ईस्टर्न कमांड का अभ्यास चल रहा है.


सेना के इस बयान के बाद ममता ने सेना पर झूठ बोलने का आरोप लगा दिया. ममता ने ट्वीट कर कहा था, ‘’हम सेना का पूरा सम्मान करते हैं लेकिन ईस्टर्न कमांड ने गलत और भ्रामक तथ्य पेश किए हैं. कृपया करके लोगों को गुमराह ना करें.’’