नई दिल्ली: नए साल का पहला सूर्य ग्रहण आज देखा गया. यह सूर्य ग्रहण आंशिक था इसलिए इसे भारत में नहीं देखा जा सका. सूर्य ग्रहण को सुबह के पांच बजे से लेकर 9.18 बजे तक दुनिया के कई हिस्सों में देखा गया जिनमें चीन, मंगोलिया, जापान, रूस और अलास्का प्रमुख हैं. इस साल कुल तीन सूर्य ग्रहण और दो चन्द्र ग्रहण पड़ने वाला है. इन पांच ग्रहण में से भारत में सिर्फ दो ग्रहण ही दिखाई देंगे. आज के बाद दूसरा ग्रहण 21 जनवरी को पड़ेगा. उस दिन चन्द्र ग्रहण पड़ने वाला है. हालांकि, यह चन्द्र ग्रहण भी भारत में दिखाई नहीं देगा.
साल के पहले महीने जनवरी के बाद गर्मी के मौसम जुलाई में दो ग्रहण लगेंगे. इस दौरान 2 जुलाई को सूर्य ग्रहण और 16 जुलाई को चन्द्र ग्रहण लगेगा. साल 2019 के आखिरी महीने में साल का तीसरा और आखिरी सूर्य ग्रहण 26 दिसंबर को लगेगा. इस ग्रहण को भारत में देखा जा सकेगा. आंशिक सूर्य ग्रहण के दौरान चन्द्रमा सूर्य को आंशिक रूप से ढकती है जिससे इसका प्रभाव सभी हिस्सों में नहीं होता है.
ग्रहण जब देश में दिखाई देता है तो उस दौरान अनेक तरह की सावधानियां रखने की मान्यताएं हैं, लेकिन चूंकि यह ग्रहण भारत में दिखाई नहीं देगा इसलिए पूजा-पाठ से लेकर किसी भी प्रकार के काम में रुकावट नहीं आएगी. हालांकि, मानने वाले लोग जो ग्रहण नहीं भी दिखाई देता है उस दौरान भी मान्यताओं के अनुसार ग्रहण के दौरान खाना नहीं खाते हैं, पूजा-पाठ नहीं करते हैं और ग्रहण के तुरंत बाद स्नान कर शुद्धि करते हैं.
यह भी पढ़ें-
दुखद: सेल्फी के शौक ने छीन ली जिंदगी, आयरलैंड में ऊंची चट्टान से गिर कर भारतीय छात्र की मौत
वाजपेयी सरकार में मंत्री रहे नेता ने कहा- नितिन गडकरी बनें उप प्रधानमंत्री और शिवराज संभालें पार्टी अध्यक्ष का पद
2019 का रण: प्रकाश राज ने चुनाव लड़ने के लिए चुनावी बेंगलुरु सेंट्रल सीट
देखें वीडियो-