प्रियंका गांधी के साथ बैठक में नेताओं ने दी राय, भूमि-पूजन और राम मंदिर निर्माण का समर्थन करे पार्टी
इस बात की भी चर्चा गर्म है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भी भूमि पूजन में शामिल होने का न्यौता दिया जा सकता है.
![प्रियंका गांधी के साथ बैठक में नेताओं ने दी राय, भूमि-पूजन और राम मंदिर निर्माण का समर्थन करे पार्टी Party should support Bhoomi-pujan and construction of Ram temple, Congress Leaders In the meeting with Priyanka Gandhi ANN प्रियंका गांधी के साथ बैठक में नेताओं ने दी राय, भूमि-पूजन और राम मंदिर निर्माण का समर्थन करे पार्टी](https://static.abplive.com/wp-content/uploads/sites/2/2020/07/25175024/priyankagandhi.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
नई दिल्ली: प्रियंका गांधी ने आज राम मंदिर और संगठन के मुद्दों पर यूपी कांग्रेस के नेताओं के साथ चर्चा की जिसमें एकमत से पार्टी के मुस्लिम नेताओं राय दी कि पार्टी को इसका समर्थन करना चाहिए. उन्होंने कहा कि अगर न्योता आता है तो भूमि पूजन में जाना भी चाहिए.
सूत्रों के मुताबिक वीडियो कांफ्रेंस के जरिए हुई इस बैठक में यूपी कांग्रेस के बाकी नेताओं ने भी इस बात का समर्थन किया कि किसी को भी भूमि पूजन या मंदिर निर्माण का विरोध नहीं करना चाहिए.
सोनिया-राहुल को भूमि पूजन में शामिल होने का न्यौता दिया जा सकता है
इस बीच इस बात की चर्चा गर्म है कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को भी भूमि पूजन में शामिल होने का न्यौता दिया जा सकता है. ऐसा होता है तो देखना दिलचस्प होगा कि पार्टी इस पर क्या रुख अपनाती है.
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शंभू भद्र](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/fdff660856ace7ff9607d036f59e82bb.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)