एक्सप्लोरर
Advertisement
BJP सांसद का आरोप, कहा- सरकारी जमीन पर बन रहे हैं मस्जिद, AAP नहीं दे रही है ध्यान
दिल्ली में आरोप प्रत्यारोप की राजनीति एक बार फिर शुरू हो गई है. बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने राजधानी दिल्ली में आप और कांग्रेस पार्टी पर सरकारी जमीन पर मस्जिद निर्माण के मुद्दे को नजरअंदाज करने का आरोप लगया है. उन्होंने कहा कि चुनाव के समय दिल्ली में मस्जिद बनने लगते हैं.
नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने दिल्ली में सड़कों और सरकारी जमीन पर मस्जिदों के तेजी से बढ़ने का आरोप लगाया है. इस आरोप के बाद अब सांसद प्रवेश वर्मा ने इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया है. प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया है कि दोनों ही पार्टियां इस मुद्दे को नजरअंदाज कर रही है.
कांग्रेस और आप ने बीजेपी पर सांप्रदायीकरण का आरोप लगाया
सांसद ने कहा कि उनके पास अतिक्रमण के सबूत हैं. उन्होंने दावा किया कि शहर में सरकारी जमीन या सड़क किनारे करीब सौ मस्जिदें हैं. इस बीच कांग्रेस और आप के नेताओं ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए उस पर दिल्ली विधानसभा चुनावों में राजनीतिक लाभ के लिए इस मुद्दे का ‘सांप्रदायीकरण’ करने का आरोप लगाया. चुनाव के समय बनने लगते हैं मस्जिद- प्रवेश वर्मा सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर मस्जिद बनाने की इजाजत कौन दे रहा है. प्रवेश वर्मा ने कहा कि जब भी चुनाव का समय आता है दिल्ली में मस्जिद निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाती है. सुबह 11 बजे संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति कोविंद, मोदी के ‘नए भारत’ की रुपरेखा सामने रखेंगेनेहरू, इंदिरा के वंशजों ने योग का सम्मान नहीं किया, इसलिए कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई: रामदेव
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
महाराष्ट्र
इंडिया
बॉलीवुड
क्रिकेट
Advertisement
अनिल चमड़ियावरिष्ठ पत्रकार
Opinion