नई दिल्ली: पश्चिमी दिल्ली से बीजेपी सांसद प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने दिल्ली में सड़कों और सरकारी जमीन पर मस्जिदों के तेजी से बढ़ने का आरोप लगाया है. इस आरोप के बाद अब सांसद प्रवेश वर्मा ने इस मुद्दे पर आम आदमी पार्टी (आप) और कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया है. प्रवेश वर्मा ने आरोप लगाया है कि दोनों ही पार्टियां इस मुद्दे को नजरअंदाज कर रही है.


कांग्रेस और आप ने बीजेपी पर सांप्रदायीकरण का आरोप लगाया


सांसद ने कहा कि उनके पास अतिक्रमण के सबूत हैं. उन्होंने दावा किया कि शहर में सरकारी जमीन या सड़क किनारे करीब सौ मस्जिदें हैं. इस बीच कांग्रेस और आप के नेताओं ने बीजेपी पर पलटवार करते हुए उस पर दिल्ली विधानसभा चुनावों में राजनीतिक लाभ के लिए इस मुद्दे का ‘सांप्रदायीकरण’ करने का आरोप लगाया.

चुनाव के समय बनने लगते हैं मस्जिद- प्रवेश वर्मा 

सांसद प्रवेश वर्मा ने कहा कि वह इस मुद्दे को लेकर दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल से मिलेंगे. उन्होंने कहा कि सरकारी जमीन पर मस्जिद बनाने की इजाजत कौन दे रहा है. प्रवेश वर्मा ने कहा कि जब भी चुनाव का समय आता है दिल्ली में मस्जिद निर्माण की प्रक्रिया शुरू हो जाती है.

वन नेशन-वन इलेक्शन: पीएम की बैठक के बाद बोली सरकार-‘ज्यादातर दल समर्थन में’, बैठक में नहीं आई कांग्रेस


सुबह 11 बजे संसद के संयुक्त सत्र को संबोधित करेंगे राष्ट्रपति कोविंद, मोदी के ‘नए भारत’ की रुपरेखा सामने रखेंगे

नेहरू, इंदिरा के वंशजों ने योग का सम्मान नहीं किया, इसलिए कांग्रेस सत्ता से बाहर हुई: रामदेव