पशुपति पारस को लोक जन शक्ति पार्टी (एलजेपी) का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुन लिया गया है. शुक्रवार को वे दिल्ली में चुनाव आयोग में पार्टी पर अधिकार का दावा करेंगे. कार्टूनिस्ट इरफान ने एक कार्टून के जरिए यह बताने की कोशिश की है कि कैसे सांसद चिराग पासवान को पार्टी से साइड करने के बाद अब बंगले में लाइट (रौशनी) आ गई है. कार्टून पर टेक्स्ट भी लिखा गया है जिसके जरिए यह दिखाया है कि जब तक पार्टी का कमान चिराग पासवान के हाथों में था तबतक वह बस ‘चिराग’ की तरह रहे और उनसे अलग हो जाने के बाद 'बंगला' चमक उठा है. कार्टून में बकायदे बंगला बनाया गया है जिसे लाइट से सजा दिया गया है. बता दें कि एलजेपी का चुनाव चिह्न भी बंगला है.
कार्टूनः इरफान