सरकार के तीन साल: मोदी के इन पांच मंत्रियों ने किया शानदार काम, यहां है Details
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार आज तीन साल पूरे कर चुकी है. मोदी सरकार और बीजेपी देश की जनता को डंके की चोट पर अपनी उपलब्धियां गिना रहे हैं. इन तीन साल में मोदी सरकार के मंत्रियों ने कैसा काम किया है, इसकी पड़ताल एबीपी न्यूज़ के एक्सपर्ट पैनल ने की.
कैसे हुई पीएम मोदी के मंत्रियों की रेटिंग एबीपी न्यूज़ पर तीन साल के कामकाज के आधार पर नरेंद्र मोदी के 24 मंत्रियों को पचास विशेषज्ञों की टीम ने दी रेटिंग दी. पचास विशेषज्ञों की टीम में देश के जाने माने पत्रकार शामिल हैं. इन विशेषज्ञों ने मंत्रियों को कामकाज के आधार दस में से नंबर दिए. 1. पहले नंबर पर हैं केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरीएबीपी न्यूज़ के एक्सपर्ट पैनल की नजर में मोदी के मंत्रियों में केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी सबसे ऊपर हैं. विशेषज्ञों की टीम ने जो नंबर दिए उसका औसत 6.86 है. नितिन गडकरी को सबसे ज्यादा 10 नंबर अशोक वानखेड़े ने दिए हैं लेकिन सबसे कम नंबर 6 वरिष्ठ पत्रकार राजीव रंजन ने दिए हैं. 2. दूसरे नंबर पर हैं केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल एबीपी न्यूज़ के एक्सपर्ट पैनल की नजर में मोदी के मंत्रियों में दूसरे नंबर पर केंद्रीय बिजली मंत्री पीयूष गोयल हैं. विशेषज्ञों की टीम ने जो नंबर दिए उसका औसत 6.66 है. पीयूष गोयल को सबसे ज्यादा 9.75 नंबर शिवशक्ति बक्शी ने दिए हैं. पीयूष गोयल को सबसे कम नंबर वरिष्ठ पत्रकार अशोक वानखेड़े ने दिए हैं. 3. तीसरे नंबर पर हैं केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान
प्रधानमंत्री मोदी के अच्छे मंत्रियों की लिस्ट में एबीपी के एक्सपर्ट पैनल के हिसाब से तीसरे नंबर पर केंद्रीय पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान हैं. विशेषज्ञों की टीम ने जो नंबर दिए उसका औसत 6.40 है. धर्मेंद्र प्रधान को सबसे ज्यादा 9.75 नंबर शिवशक्ति बक्शी ने दिए हैं और उन्हें सबसे कम 6 नंबर वरिष्ठ पत्रकार अभिलास खांडेकर ने दिए हैं.
4. लिस्ट में चौथे नंबर पर हैं केंदीय विदेश मंत्री सुषमा स्वराजअच्छे मंत्रियों की लिस्ट में चौथे नंबर पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने जगह बनाई है. ट्विटर पर शिकायतों का संज्ञान लेने वाली सुषमा स्वराज को विशेषज्ञों की टीम ने जो नंबर दिए उसका औसत 10 में से 6.18 है. सुषमा स्वरातज को सबसे ज्यादा 8 नंबर कंचन गुप्ता ने दिए तो सबसे कम 1 नंबर अभय दुबे ने दिए.
5. पांचवे नंबर पर हैं केंद्रीय वित्त मंत्री अरुण जेटली