Smoking In Plane: हवा में उड़ते प्लेन में शख्स ने जलाई 'बीड़ी', पुलिस ने किया गिरफ्तार
Flight Passenger Arrested: पुलिस ने बताया कि शख्स पर फ्लाइट में बीड़ी पीने का आरोप है. उस पर आईपीसी की धारा 336 और विमान अधिनियम से संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया है.
Smoking In flight: मुंबई से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है. यहां एक शख्स को सहार पुलिस ने उड़ती फ्लाइट में बीड़ी पीने के आरोप में गिरफ्तार किया है. यात्री की पहचान मोहम्मद फखरुद्दीन मोहम्मद अमरुद्दीन के तौर पर हुई है. शख्स को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
हवाईअड्डा के सूत्रों ने बताया है कि शख्स को गिरफ्तार करने के बाद उसके खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 336 के बाद मामला दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू की गई है. इस बात की भी जांच की जा रही है कि वह फ़्लाइट में बीड़ी और लाइटर लेकिन कैसे चढ़ गया था.
चेकिंग में हुई है बड़ी गलती
हवाई अड्डा के सूत्रों ने बताया है कि शख्स जब फ्लाइट में बोर्ड कर रहा था तब सुरक्षा जांच के दौरान बड़ी चूक हुई है, जिसकी वजह से वह बीड़ी और लाइटर लेकर चढ़ने में कामयाब रहा है. उसने इसे कहां छिपाया था और कैसे इन्हें लेकर के फ्लाइट में चढ़ गया, इस बारे में पूछताछ हो रही है. सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं और इस बात की भी जांच शुरू की गई है कि सुरक्षा चूक कैसे हुई है. दरअसल प्लेन में बैठने से पहले हर पैसेंजर की बहुत सतर्कता से सिक्योरिटी जांच होती है. ऐसे में बीड़ी और लाइटर का पता ना लग पाना, एक बड़ी गलती के तौर पर देखा जा रहा है.
पहले भी हो चुकी है ऐसी वारदात
इसके पहले मई 2023 में बेंगलुरु पुलिस ने फ्लाइट में बीड़ी पीने के आरोप में एक शख्स को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस ने यात्रियों की जान जोखिम में डालने के आरोप में तब 56 साल के प्रवीण कुमार को बेंगलुरु के केम्पेगौड़ा इंटरनेशनल एयरपोर्ट (KIA) पर अरेस्ट किया था. आरोपी शख्स अकासा एयरलाइंस की फ्लाइट से अहमदाबाद से बेंगलुरु जा रहा था. यह पहला मौका था, जब किसी को विमान में बीड़ी पीने के मामले में अरेस्ट किया गया.
आरोपी प्रवीण कुमार ने बताया कि वह पहली बार प्लेन में बैठा था. ट्रेन में सफर के दौरान वो अक्सर स्मोकिंग करता है. उसने सोटा कि प्लेन में भी ऐसा कर सकते हैं, इसीलिए टॉयलेट में बीड़ी पी.
ये भी पढ़ें:BSP KCR Alliance : मायावती की BSP ने भी कर लिया गठबंधन, इस पार्टी के साथ ठोकेंगी लोकसभा की चुनावी ताल