नई दिल्ली रेलवे स्टेशन से डिब्रूगढ़ के बीच चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस में 5 बम की सूचना मिली तो हड़कंप मच गया. लेकिन जब सच्चाई सामने आई तो मामला कुछ और ही निकला. इस अफवाह ने एकबारगी सभी की सांसें रोक दीं और पुलिस प्रशासन को दहला दिया लेकिन अब जब सच्चाई सामने आई है तो ये बात महज एक अफवाह निकली.


क्या था मामला


दरअसल शुक्रवार को संजीव सिंह गुर्जर ने रेलवे मिनिस्ट्री, पीयूष गोयल, दिल्ली पुलिस और आईआरसीटीसी को टैग करते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा- असम से कानपुर सेंट्रल की तरफ जा रही 12424 राजधानी में 5 बम रखे हुए हैं. आपको जल्दी एक्शन लेना होगा.


नवीन पटनायक के घर ममता बनर्जी और अमित शाह ने साथ खाया खाना, नीतीश कुमार भी थे मौजूद


जैसे ही ये ट्वीट संबंधित लोदों ने देखा, हड़कंप मच गया. आगरा के एसपी जीआरपी ने ट्वीट के जवाब में लिखा- उक्त सूचना के संबंध में सभी वरिष्ठ अधिकारीगण को अवगत करा दिया गया है. ट्रेन को चौकी जीआरपी दादरी पर रुकवा कर आरपीएफ व जीआरपी के संयुक्त प्रयास से चेक किया जा रहा है.





कोरोना वायरस: शेयर बाजार को जोरदार झटका, अंबानी से लेकर अडानी तक को हुआ बड़ा नुकसान


इस बीच संजीव सिंह गुर्जर से संपर्क करने की कोशिशें की जाने लगीं. लेकिन इस बीच संजीव ने एक और ट्वीट किया जिसमें उसने माफी मांग ली. उसने कहा कि उसके भाई की ट्रेन 4 घंटे लेट हो गई थी जिसके कारण वो मानसिक तनाव की स्थिति में था.


उन्होंने लिखा- ये ट्वीट मेरे द्वारा मानसिक तनाव की स्थिति में किया गया था. आज मेरे भाई की ट्रेन 4 घंटे लेट हो गई थी, जिससे मुझे बहुत गुस्सा था. मैं इसके लिए भारत सरकार से माफी चाहता हूं.


आपको बता दें कि 12424 राजधानी को डिब्रूगढ़ राजधानी के नाम से भी जाना जाता है. ये ट्रेन प्रीमियम ट्रेन मानी जाती है. डिब्रूगढ़ राजधानी नई दिल्ली से शाम में 4.10 बजे निकलती है और अगले दिन सुबह सात बजे डिब्रूगढ़ पहुंचती है.