बेंगलुरु से दिल्ली जा रही एयरएशिया की फ्लाइट में एक यात्री ने बेहद शर्मनाक हरकत की है. मिली जानकारी के मुताबिक विमान में एक शख्स ने ने स्टाफ मेंबर के साथ बहस के बीच अपने सारे कपड़े उतार दिए.


एयर एशिया के एक प्रवक्ता ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि ये यात्री नशे में धुत्त था और इसने केबिन क्रू के साथ बदतमीजी की और फिर अपने सारे कपड़े उतार नग्न हो गया. घटना मंगलवार की बतायी जा रही है जब एयर एशिया की फ्लाइट i5-722 बेंगलुरु से दिल्ली के लिए रवाना हुआ थी.


लाइफ जैकेट को लेकर कर रहा था शख्स बहस


फ्लाइट में सवार एक यात्री ने मीडियाकर्मियों से बात करते हुए बताया, ये शख्स विमान के एक स्टाफ मेंमबर से लाइफ जैकेट को लेकर बहस करने लगा और काफी बदतमीजी भी की. विमान स्टाफ ने उसे कई बार शांत होने को कहा लेकिन उसने वहीं, इसी बहस के दौरान इस शख्स ने अपने कपड़े उतारना शुरू कर दिए और एक के बाद एक उतार पूरी तरह नग्न हो गया. इसकी ये हरकत देख सभी लोग आशचर्य कर रहे थे.


पायलट को दी गई मामले की जानकारी


फ्लाइट में सवार बच्चे और महिलाएं भी मामले को लेकर काफी परेशान दिखी. उन्होंने बताया कि क्रू मेंबरों ने यात्रियों की मदद से इस पूरे मामले की जानकारी पायलट को दी जिसके बाद पायलट ने मामले को गंभीरता से लेते हुए दिल्ली एयर ट्रैफिक कंट्रोलर से संपर्क कर जल्द लैंडिंग की परमीशन ली.


यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े कानून के तहत की जाएगी कार्रवाई


बताया जा रहा है कि, विमान की लैंडिंग के बाद इस शख्स को तुरंत सीआईएसएफ के हवाले कर दिया गया. जानकारी के मुताबिक, यात्रियों की सुरक्षा से जुड़े कानून के तहत इस शख्स के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.


यह भी पढ़ें.


मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक में पीएम मोदी बोले- मनाएं 'टीका उत्सव', संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर कही ये बात