SpiceJet Flight Incident: स्पाइसजेट की फ्लाइट में केबिन क्रू के साथ एक यात्री ने अनुचित व्यवहार किया है. इसके बाद आरोपी यात्री और उसके सहयात्री को उतारा गया और सुरक्षा दल को सौंपा गया. स्पाइसजेट एयरलाइंस ने सोमवार (23 जनवरी) को कहा कि ये घटना 23 जनवरी को दिल्ली-हैदराबाद फ्लाइट में हुई है. दिल्ली (Delhi) में बोर्डिंग के दौरान, एक यात्री ने अनियंत्रित और अनुचित तरीके से व्यवहार किया, केबिन क्रू को परेशान किया.


स्पाइसजेट ने कहा कि केबिन क्रू ने पीआईसी और सुरक्षा कर्मचारियों को घटना की जानकारी दी. उक्त यात्री और एक सह-यात्री, जो एक साथ यात्रा कर रहे थे, को उतार दिया गया और सुरक्षा दल को सौंप दिया गया. हाल ही में फ्लाइट में इस तरह की कई घटनाएं सामने आई हैं. 


गो फर्स्ट फ्लाइट में हुई थी बदसलूकी


इससे पहले 5 जनवरी को नई दिल्ली से गोवा जाने वाली गो फर्स्ट फ्लाइट में दो विदेशी यात्रियों ने कथित तौर पर महिला फ्लाइट अटेंडेंट के साथ दुर्व्यवहार किया था. विदेशी यात्रियों ने कथित तौर पर एक एयर होस्टेस से साथ बैठने को कहा था और एक अन्य एयर होस्टेस से अश्लील बातें कही थीं. दोनों यात्रियों को हवाईअड्डा सुरक्षा एजेंसी सीआईएसएफ को सौंप दिया गया था और मामले की सूचना नियामक डीजीसीए को दी गई थी. 






फ्लाइट में सह-यात्री पर किया था पेशाब


इसके अलावा एअर इंडिया (Air India) की फ्लाइट में एक यात्री के महिला सह-यात्री पर पेशाब करने की घटना भी सामने आई थी. 26 नवंबर को शंकर मिश्रा नाम के व्यक्ति ने बिजनेस क्लास में एक बुजुर्ग महिला यात्री पर नशे की हालत में पेशाब किया था. आरोपी को दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज होने के बाद बेंगलुरु से गिरफ्तार किया था. 


ये भी पढ़ें-


Watch: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री का सबसे पहला ‘चमत्कार’! बाबा के परिजनों ने खुद शेयर किया वीडियो