Bhopal Ujjain Passenger Train Blast Case: भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन ब्लास्ट मामले में दोषी करार दिए 8 आरोपियों पर कोर्ट आज (28 फरवरी) सजा का ऐलान करेगा. मामले में 8 दोषियों को कड़ी सुरक्षा के बीच लखनऊ की एनआईए स्पेशल कोर्ट (NIA Special Court) लाया गया है. अब से कुछ देर में कोर्ट सजा का ऐलान करेगा.
बता दें, ये मामला साल 2017 का है. मध्य प्रदेश के भोपाल से उज्जैन रेलवे स्टेशन के बीच चलने वाले ट्रेन में इन दोषियों ने हमला किया था. ट्रेन ब्लास्ट में 9 लोग घायल हुए थे और कई लोगों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचायी थी. राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) ने अपनी जांच में इस हमले को आतंकी हमला पाया जिसके बाद उसी आधार पर कार्रवाई की गई. आरोपियों पर देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने, आतंकी गतिविधियों के लिए धन, विस्फोटक और हथियार जुटाने का मुकदमा चला.
यूपी में भी हमला करने की योजना बना रहे थे दोषी
जांच में एनआईए को पता चला मामले में शामिल आठों दोषी आईएसआईएस से संबंध रखते थे. इन आतंकियों ने उत्तर प्रदेश में भी इसी प्रकार के हमले को अंजाम देने की भी साजिश रची थी. आठ दोषियों में मोहम्मद फैसल, मोहम्मद अजहर, आतिफ मुजफ्फर, गौस मोहम्मद खान, मोहम्मद दानिश, सैयर मीर हसन, आसिफ इकबार और मोहम्मद आतिफ शामिल हैं. आरोपियों के एक साथी सैफुल्ला को लखनऊ के काकोरी में पुलिस ने मुठभेड़ में ढेर कर दिया था. वहीं, घटना के कुछ घंटों में ही मध्य प्रदेश पुलिस ने कार्रवाई करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया था जिसके बाद पूछताछ के आधार पर बाकी भी पकड़े गए थे.
बता दें, इससे पहले एनआईए ने सोमवार (27 फरवरी) को सुनवाई में इन आरोपियों को दोषी करार किया था. ये आठों दोषी लखनऊ जिला जेल गोसाईगंज में कैद रहे.
यह भी पढ़ें.