नई दिल्ली: विदेश से आने वाले यात्रियों को दिल्ली एयरपोर्ट पर खुद का कोरोना टेस्ट कराना पड़ सकता है. इसके साथ ही यात्रियों की रिपोर्ट निगेटिव आने पर उन्हें क्वारंटीन में रहने की ज़रूरत नहीं होगी. एयरपोर्ट के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि अभी इस प्रस्ताव को स्वास्थ्य मंत्रालय की तरफ से अनुमोदित किया जाना बाकी है, लेकिन एयरपोर्ट प्रशासन कोरोना टेस्ट की सुविधा के लिए तैयार है.
वर्तमान में लागू है ये नियम
बता दें कि फिलहाल वर्तमान में दिल्ली में विदेशों से आने वाले यात्रियों की सिर्फ एयरपोर्ट पर लक्षणों के लिए जांच की जाती है और सात दिनों के अनिवार्य क्वारंटीन में रहना पड़ता है. हालांकि, गर्भवती महिलाओं, 10 साल से कम उम्र के बच्चों और उनके साथ यात्रा करने वालों और जिन लोगों के परिवार में किसी की मौत हो गई हो या कोई गंभीर बीमारी हो या जिनकी हाल ही में कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई हो, उन्हें इस नियम में सशर्त छूट दी गई है.
अधिकारियों का कहना है कि एयरपोर्ट पर यात्रियों का कोरोना टेस्ट कराने का प्रस्ताव उन यात्रियों के लिए उपयोगी होगा, जिन्होंने यात्रा से पहले कोरोना टेस्ट नहीं कराया हो.
यात्रियों के ठहरने का होगा उचित इंतजाम- एयरपोर्ट प्रशासन
एयरपोर्ट के एक अधिकारी ने कहा कि अगर एयरपोर्ट पर किए गए टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आती है, तो उन्हें सीधे घर जाने की अनुमति दी जाएगी. हालांकि, रिपोर्ट आने में कम से कम आठ घंटे लगेंगे. इसलिए टर्मिनल 3 पर यात्रियों के ठहरने के लिए उचित इंतजाम किया जाएगा.
वहीं स्वास्थ्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया कि इस प्रस्ताव को अभी आगे रखा गया है और नागरिक उड्डयन मंत्रालय को अभी इसका जवाब नहीं दिया गया है.