जम्मू-कश्मीर में हाईवे जाम
खराब मौसम का सबसे ज्यादा सामना पहाड़ी इलाकों पर रहने वाले लोगों और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसे यात्रियों को करना पड़ रहा है. दरअसल, खराब मौसम के चलते जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर रामबन और बनिहाल इलाकों में कई जगह पहाड़ों से चट्टानें खिसकी हैं. जिसके चलते हाईवे को बंद कर दिया गया है. हाईवे बंद होने के कारण सैंकडों यात्रियों के वाहन इस हाईवे पर फंस गए हैं.
हाईवे पर फंसे मोहम्मद इकबाल का कहना है कि "हम बुधवार से हाईवे पर फंसे है. बच्चे और बुज़ुर्ग साथ में है. हाईवे कब खुलेगा इसकी कोई सूचना नहीं दी जा रही है. ठण्ड और बारिश के चलते हम सभी अपने वाहनों में बैठने को मजबूर हैं".
वहीं खराब मौसम का असर जम्मू में हवाई और रेल यातायात पर भी पड़ा है. प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को निकालने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि बर्फबारी कब बंद होगी इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
सोनिया गांधी का पीएम मोदी और अमित शाह पर करारा हमला, कहा- महाराष्ट्र में गवर्नर सीधे ले रहे थे दोनों से निर्देश
प्रज्ञा ठाकुर रक्षा मंत्रालय की कमेटी से हटाई गईं, गोडसे को देशभक्त बताने पर बीजेपी सख्त