श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर में मौसम के करवट लेते ही ठण्ड और ठिठुरन बढ़ गयी है. वहीं जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर कई जगह चट्टानें खिसकने और भूस्खलन के चलते हाईवे को यातायात के लिए बंद कर दिया गया है. बुधवार सुबह से ही जम्मू-कश्मीर के पहाड़ी इलाकों में तेज बर्फबारी हो रही है. साथ ही मैदानी इलाकों में बारिश और ओला वृष्टि की वजह से मौसम ठंडा हो गया है.
जम्मू-कश्मीर में हाईवे जाम
खराब मौसम का सबसे ज्यादा सामना पहाड़ी इलाकों पर रहने वाले लोगों और जम्मू-श्रीनगर राष्ट्रीय राजमार्ग पर फंसे यात्रियों को करना पड़ रहा है. दरअसल, खराब मौसम के चलते जम्मू-श्रीनगर हाईवे पर रामबन और बनिहाल इलाकों में कई जगह पहाड़ों से चट्टानें खिसकी हैं. जिसके चलते हाईवे को बंद कर दिया गया है. हाईवे बंद होने के कारण सैंकडों यात्रियों के वाहन इस हाईवे पर फंस गए हैं.
हाईवे पर फंसे मोहम्मद इकबाल का कहना है कि "हम बुधवार से हाईवे पर फंसे है. बच्चे और बुज़ुर्ग साथ में है. हाईवे कब खुलेगा इसकी कोई सूचना नहीं दी जा रही है. ठण्ड और बारिश के चलते हम सभी अपने वाहनों में बैठने को मजबूर हैं".
वहीं खराब मौसम का असर जम्मू में हवाई और रेल यातायात पर भी पड़ा है. प्रशासन के अधिकारियों का कहना है कि यात्रियों को निकालने के लिए पूरे प्रयास किए जा रहे हैं. वहीं मौसम विभाग का कहना है कि बर्फबारी कब बंद होगी इसके बारे में अभी कुछ कहा नहीं जा सकता है.
ये भी पढ़ें-
सोनिया गांधी का पीएम मोदी और अमित शाह पर करारा हमला, कहा- महाराष्ट्र में गवर्नर सीधे ले रहे थे दोनों से निर्देश
प्रज्ञा ठाकुर रक्षा मंत्रालय की कमेटी से हटाई गईं, गोडसे को देशभक्त बताने पर बीजेपी सख्त
Election Results 2024
(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
जम्मू में भारी बर्फबारी के कारण हाईवे पर फंसे यात्री
एबीपी न्यूज संवाददाता
Updated at:
28 Nov 2019 04:43 PM (IST)
जम्मू-कश्मीर में बर्फबारी जारी है. जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कुछ लोग हाईवे पर ही फंस गए हैं.
जम्मू-कश्मीर में हाईवे जाम
पढ़ें आज की ताज़ा खबरें (Hindi News) देश के सबसे विश्वसनीय न्यूज़ चैनल ABP न्यूज़ पर - जो देश को रखे आगे.- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -