नई दिल्ली: विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने आज ऐलान किया कि केरल में बाढ़ के दौरान जिन पासपोर्ट को नुकसान पहुंचा है उन्हें सरकार निशुल्क बदलेगी. स्वराज ने ट्वीट कर कहा, "केरल में अभूतपूर्व बाढ़ से भारी क्षति हुई है. हमने फैसला किया है कि स्थिति सामान्य होने पर बाढ़ के कारण जिन पासपोर्ट को नुकसान हुआ है उन्हें निशुल्क बदला जाएगा. कृपया संबंधित पासपोर्ट केंद्रों से संपर्क कीजिए."
केरल पिछले कई दिनों से भयंकर बाढ़ की चपेट में है और इस आपदा के कारण राज्य में 35 से अधिक लोगों की जान चली गई है और हजारों लोग बेघर हुए हैं. राज्य के 14 में से 10 जिले में बाढ़ से प्रभावित हुए हैं.
इस बीच चेन्नई से प्राप्त समाचार के मुताबिक डीएमके के कार्यकारी अध्यक्ष एम के स्टालिन ने अपनी पार्टी की ओर से केरल सरकार को एक करोड़ रुपए की राहत राशि देने का ऐलान किया. उन्होंने शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना भी प्रकट की.