एक्सप्लोरर
Advertisement
PNB घोटालाः नीरव मोदी, मेहुल चोकसी को ईडी का समन, 23 फरवरी तक हाजिर होंं
विदेश मंत्रालय ने हीरा व्यापारी नीरव मोदी और उसके कारोबारी साझेदार मेहुल चौकसी का पासपोर्ट तत्काल प्रभाव से चार हफ्तों के लिए निलंबित कर दिया है, मंत्रालय ने उनसे इस पर एक हफ्ते में जवाब मांगा है कि उनका पासपोर्ट रद्द क्यों नहीं किया जाए.
नई दिल्लीः सूत्रों से जानकारी मिली है कि ईडी ने नीरव मोदी और मेहुल चौकसी को 23 फरवरी से पहले इसके मुंबई दफ्तर में हाजिर होने के लिए समन जारी किया है. ईडी ने नीरव मोदी की कंपनी को आदेश दिया है कि ये कंपनी अपने न्यूयॉर्क, लंदन, बीजिंग और मकाऊ के आुटलेट्स में तब तक कोई लेनदेन न करें जब तक मामले की जांच चल रही है.
अधिकारियों के हवाले से खबर आई है कि सीबीआई में दर्ज एफआईआर के आधार पर ईडी ने गीतांजलि जेम्स के प्रमोटर मेहुल चौकसी के खिलाफ नया मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया है.
पीएनबी घोटाले के मुख्य आरोपी नीरव मोदी का पासपोर्ट निलंबित हो चुका है. विदेश मंत्रालय ने हीरा व्यापारी नीरव मोदी और उसके कारोबारी साझेदार मेहुल चौकसी का पासपोर्ट तत्काल प्रभाव से चार हफ्तों के लिए निलंबित कर दिया है. मंत्रालय ने उनसे इस पर एक हफ्ते में जवाब मांगा है कि उनका पासपोर्ट रद्द क्यों नहीं किया जाए. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा है कि नीरव मोदी कहां है, ये विदेश मंत्रालय को पता नहीं है लेकिन वो जिस भी देश में होंगे, वहां से कहीं भाग नहीं सकते हैं.
पीएनबी फ्रॉड: कांग्रेस का दावा- 30 हजार करोड़ का नुकसान, BJP ने कहा- UPA का घोटाला हमने पकड़ा
मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘ अगर वे दिए गए समय में जवाब देने में असफल रहते हैं तो यह मान लिया जाएगा कि उनके पास कोई जवाब नहीं है और विदेश मंत्रालय (पासपोर्ट) रद्द करने पर आगे बढ़ेगा,’’
चार हफ्तों के लिए पासपोर्ट निलंबित
पासपोर्ट को निलंबित करने का ऐलान करते हुए मंत्रालय ने कहा कि प्रवर्तन निदेशालय की सलाह पर विदेश मंत्रालय के तहत आने वाले पासपोर्ट कार्यालय ने आज नीरव दीपक मोदी और मेहुल चिनुभाई चौकसी का पासपोर्ट तत्काल प्रभाव से चार हफ्तों के लिए निलंबित कर दिया है, यह कार्रवाई पासपोर्ट अधिनियम की धारा 10 (ए) के तहत की गई है. इसमें कहा गया है कि पासपोर्ट अधिनियम 1967 की धारा 10 (3) (सी) के तहत उन्हें यह जवाब देने के लिए एक हफ्ते का वक्त दिया गया है कि उनका पासपोर्ट जब्त या रद्द क्यों नहीं किया जाए.
पीएनबी घोटालाः ईडी की बड़ी कार्रवाई, नीरव मोदी की 5100 करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त
सीबीआई और ईडी ने की थी पासपोर्ट रद्द करने की मांग
सीबीआई और ईडी ने कल विदेश मंत्रालय में अलग अलग आवेदन भेजकर मांग की थी कि नीरव मोदी और उसके मामा और उसके कारोबारी साझेदार मेहुल चौकसी का पासपोर्ट रद्द किया जाए, चौकसी गीतांचलि ज्वैलर्स चेन का प्रमोटर है, दोनों 280 करोड़ रुपये के बैंक धोखाधड़ी के मामले में आरोपी हैं.
जानिए PNB घोटाले से जुड़ी 10 खास बातें, आखिर कैसे किया नीरव मोदी ने ये घोटाला?
मेहुल चौकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स पर मारे जा रहे हैं छापे
वहीं नीरव मोदी के पार्टनर और घोटाले के आरोपी मेहुल चौकसी की कंपनी गीतांजलि जेम्स पर छापे मारे जा रहे हैं, प्रवर्तन निदेशालय ने आज 6 शहरों में छापे मारे हैं, जयपुर के सीतापुरा इलाके में गीतांजलि जेम्स पर और नक्षत्र के ठिकानो पर छापे मारे गए.
जानिए, कौन है पंजाब नेशनल बैंक के 11,300 करोड़ लूटने वाला नीरव मोदी?
हिंदी समाचार, ब्रेकिंग न्यूज़ हिंदी में सबसे पहले पढ़ें ABP News पर। सबसे विश्वसनीय हिंदी न्यूज़ वेबसाइट एबीपी न्यूज़ लाइव पर पढ़ें बॉलीवुड, लाइफस्टाइल, न्यूज़ और खेल जगत, से जुड़ी ख़बरें
और देखें
Advertisement
IPL Auction 2025
Advertisement
ट्रेंडिंग न्यूज
Advertisement
टॉप हेडलाइंस
इंडिया
इंडिया
उत्तर प्रदेश और उत्तराखंड
बॉलीवुड
Advertisement
राजेश शांडिल्यसंपादक, विश्व संवाद केन्द्र हरियाणा
Opinion