Patalkot Express Train Fire: पातालकोट एक्सप्रेस के चार कोच में लगी आग
Patalkot Express Train Fire: पंजाब के फिरोजपुर से मध्य प्रदेश के सिवनी जा रही पातालकोट एक्सप्रेस के कई कोच में बुधवार को आग लगने के बाद इसे तुरंत अलग कर दिया गया.
![Patalkot Express Train Fire: पातालकोट एक्सप्रेस के चार कोच में लगी आग Patalkot Express Fire two coaches train going from Firozpur in Punjab to Seoni in Madhya Pradesh Patalkot Express Train Fire: पातालकोट एक्सप्रेस के चार कोच में लगी आग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/10/25/444efd261d68b12ecd8f23f86b84bd201698234119239528_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Patalkot Express Fire: पंजाब के फिरोजपुर से मध्य प्रदेश के सिवनी जा रही पातालकोट एक्सप्रेस (14624) के दो कोच में बुधवार (25 अक्टूबर) को आग लग गई. ये आग आगरा के थाना मालपुरा क्षेत्र के भदई रेलवे स्टेशन के पास लगी है.
इसमें दो लोग घायल हो गए हैं. न्यूज एजेंसी एएनआई ने भारतीय रेलवे के हवाले से बताया कि तुरंत आग लगे कोच को रेल से हटा दिया गया. यह फिलहाल पता नहीं चल सका कि आग कैसे लगी. आगरा पुलिस आयुक्त कार्यालय के पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) सोनम कुमार ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से बात करते हुए बताया कि घायल यात्रियों को अस्पताल ले जाया गया है. कुमार ने कहा, ‘‘दमकल की पांच गाड़ियां और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंच गयी हैं. ’’
रेलवे ने क्या कहा?
रेलवे के आगरा मंडल की जनसंपर्क अधिकारी प्रशस्ति श्रीवास्तव ने कहा, ‘‘उत्तर मध्य रेलवे के आगरा मंडल में भांडई और जाजउ के बीच पातालकोट एक्सप्रेस में आग की घटना सामने आयी है. दो डिब्बे पूरी तरह जल गये हैं. चूंकि उनसे सटे दो और डिब्बे भी प्रभावित हुए हैं, ऐसे में चार डिब्बे ट्रेन से अलग कर दिये गये हैं. स्थिति नियंत्रण में है.’’
Fire broke out in two coaches of Patalkot Express (14624) going from Firozpur in Punjab to Seoni in Madhya Pradesh near Bhadai railway station of Malpura Police Station in Agra. Further details awaited.
— ANI (@ANI) October 25, 2023
रेलवे सूत्र के अनुसार भांडई आगरा स्टेशन से लगभग 10 किलोमीटर दूर है और आग तब लगी जब ट्रेन भांडई से अगले स्टेशन के लिए रवाना हो चुकी थी. रेलवे अधिकारियों के अनुसार जब धुंए का पता चला तब ट्रेन को रोका गया तथा डिब्बों को तत्काल खाली कराया गया.
सूत्र ने कहा, ‘‘आगरा-धौलपुर मार्ग पर ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ है तथा विभिन्न स्टेशनों पर कई रेलगाड़ियों को रोक दिया गया.’’
ये भी पढ़ें- Patalkot Train Fire: आगरा से झांसी रूट पर पातालकोट एक्सप्रेस की चार बोगी में लगी आग, सामने आई तस्वीरें
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)