Pathaan Row: कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला बोले- 'शाहरुख खान राष्ट्रभक्त परिवार से आते हैं, वे राष्ट्र भक्त है'
Pathaan Row: बॉलीवुड फिल्म पठान को लेकर चल रहे विवाद के बीच कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने शाहरुख खान की बातों को सही ठहराया है और कहा है कि वे एक राष्ट्रभक्त परिवार से आते हैं और राष्ट्रभक्त हैं.
Pathaan Row: बॉलीवुड फिल्म पठान को लेकर काफी विवाद छिड़ा हुआ है, इसे लेकर राजनीति गरमा गई है. इस विवाद पर कांग्रेस सांसद राजीव शुक्ला ने शाहरुख की कही गई बातों को सही ठहराते हुए कहा है कि शाहरुख खान हमेशा पॉजिटिव रहते हैं और पॉजिटिव सोच रखते हैं. वे स्वतंत्रता सेनानी के परिवार से आते हैं. वे ऐसे परिवार से आते हैं, जो राष्ट्रभक्त परिवार है. वे एक राष्ट्रभक्त व्यक्ति हैं. उन्होंने जो कुछ कहा है वो ठीक ही कहा है.
अपनी फिल्म पठान को लेकर चल रहे विवादों पर शाहरुख खान ने कहा था कि, “दुनिया कुछ भी कर ले, मैं और आप लोग और जितने भी पॉजिटिव (सकारात्मक) लोग हैं, वे जिंदा रहेंगे." शाहरुख खान ने आगे कहा, “सिनेमा मानव जाति की व्यापक प्रकृति की बात करने वाले विपरीत-नजरिये को बरकरार रखने का सबसे बेहतर स्थान है.” उन्होंने सिनेमा को विभिन्न रंगों, जातियों और धर्मों के लोगों के लिए एक दूसरे को बेहतर ढंग से समझने का जरिया बताया.
अभिनेत्री की वेशभूषा ठीक करें
तीन दिन पहले मध्यप्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने पठान फिल्म को लेकर कहा था कि अभिनेत्री की वेशभूषा और दृश्यों को ठीक करें, नहीं तो फिल्म को प्रदेश में रिलीज होने की अनुमति दी जाए अथवा नहीं, इस पर फैसला किया जाएगा. नेता प्रतिपक्ष और कांग्रेस नेता गोविंद सिंह ने कहा था- फिल्म के सीन अशोभनीय और गंदे हैं.
स्वरा भास्कर ने उठाया सवाल
मंत्रियों के बयान पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने ट्वीट के जरिए कटाक्ष किया और बेबाकी से कहा, मिलिए हमारे सत्ताधारी नेताओं से. इन्हें अभिनेत्रियों के कपड़े देखने से फुर्सत मिलती तो क्या पता कुछ काम भी कर लेते. इसपर, सांसद प्रज्ञा ठाकुर ने कहा, ऐसे हीरो-हीरोइन की फिल्में नहीं देखनी चाहिए, जो भगवा को बेशर्म कहते हैं. उनको जवाब दो, इनके पेट पर लात मारो, इनकी कोई फिल्म मत देखो. जैसे ही इनके पेट पर लात पड़ेगी ये यहां से भाग जाएंगे.
नवनीत राणा ने बोलीं, फिल्म को सेंसर कर दें
शाहरुख खान के बयान पर नवनीत राणा ने कहा, ''हम भी पॉजिटिव हैं. अगर देश में कुछ हर्ट हुआ है तो उसके लिए सेंसर बोर्ड है. फिल्म का बॉयकॉट नहीं हो चाहिए. सेंसर बोर्ड को इसे एडिट कर रिलीज करना चाहिए, अच्छा काम करना चाहिए. ''
इस वजह से है विवाद
शाहरुख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म पठान 25 जनवरी को रिलीज होने वाली है. रिलीज से एक महीने पहले इसका टीजर आया है और हाल ही में इसका पहला गाना 'बेशरम रंग...' रिलीज हुआ है. इसमें एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने शाहरुख के साथ बेहद बोल्ड सीन दिए हैं और इस गाने में दीपिका ने भगवा रंग की बोल्ड ड्रेस भी पहनी है, इसी बात को लेकर बवाल मचा है.