Assam CM Himanta Biswa Sarma: बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान (SRK) के बारे में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा का एक बयान चर्चा में आ गया. मुख्यमंत्री ने कहा था कि कौन है शाहरुख खान वे उसे नहीं जानते. उसके अगले दिन मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने खुद ट्वीट कर बताया कि उन्हें रात 2 बजे (रविवार को) कॉल आया था. कॉल एक्टर शाहरुख खान ने किया, जिसमें वो अपनी मूवी पठान की स्क्रीनिंग को लेकर फिक्रमंद थे.
शाहरुख से बातचीत होने पर मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ''मैंने उन्हें आश्वासन दिया है कि कानून और व्यवस्था बनाए रखना राज्य सरकार का कर्तव्य है. हम सुनिश्चित करेंगे कि फिल्म की स्क्रीनिंग के दौरान कोई विवाद न हो.'' मुख्यमंत्री ने कहा कि मैंने उन्हें भरोसा भी दिया है कि असम में कोई दिक्कत नहीं होगी.
असम के CM पहले बोले थे- शाहरुख को नहीं जानता
इससे पहले शनिवार को गुवाहाटी में असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शाहरुख की फिल्म पठान देखने से मना कर दिया था. एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान हिमंत बिस्वा सरमा ने यहां तक कह दिया- कौन हैं शाहरुख खान? मैं उनके या उनकी फिल्म के बारे में कुछ नहीं जानता. एक सवाल के जवाब में हिमंत ने कहा था, "शाहरुख ने मुझे फोन नहीं किया है, लेकिन अगर वे कॉल करते हैं तो मैं इस मामले को देखूंगा.
फिर रात 2 बजे शाहरुख खान से हुई CM की बात
'कौन हैं शाहरुख खान...' यह बयान मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने असम में ही दिया था, जहां उनका कहना था कि राज्य के लोगों को असमिया फिल्म के बारे में चिंतित होना चाहिए न कि हिंदी फिल्मों के बारे में. शाहरुख को लेकर दिया गया हिमंत बिस्वा सरमा का बयान मीडिया में खूब चर्चित हुआ, हालांकि अब मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने अपने ट्विटर हैंडिल पर शाहरुख से बातचीत के बारे में खुद बताया है.
अब बोले- 'उनको असम में कोई दिक्कत नहीं होगी'
सोमवार (23 जनवरी) को हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा, ''दरअसल मैं अपने समय के फिल्मी सितारों को जानता हूं. मैं शाहरुख को नहीं जानता था. फिर उन्होंने एक संदेश भेजा और अपना परिचय दिया- 'मैं शाहरुख खान हूं. मैं आप से बात करना चाहता हूं'. मेरे पास तब समय नहीं था. इसलिए बाद में रात को 2 बजे हमने बात की. वह अपनी मूवी पठान की रिलीज को लेकर चिंतित थे, तो मैंने उनसे कहा कि असम में कोई गड़बड़ी नहीं होगी.
विपक्षियों ने उठाए मुख्यमंत्री के बयान पर सवाल
वहीं, मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा के पहले के बयान और हालिया टिप्पणी को लेकर विपक्षी दलों ने उन पर निशाना साधा है. शाहरुख पर मुख्यमंत्री की टिप्पणी पर प्रतिक्रिया देते हुए कांग्रेस की वरिष्ठ प्रवक्ता बबीता शर्मा ने कहा, ‘‘हमारे मुख्यमंत्री को इस तरह की बातें करने की आदत है. एक दिन उन्होंने कहा था कि वह हमारे वरिष्ठ नेता जयराम रमेश को नहीं जानते, जबकि शर्मा दशकों तक कांग्रेस में रहे.’’
'यह ध्यान खींचने के लिए पब्लिसिटी स्टंट था?'
असम राज्य फिल्म वित्त और विकास निगम की पूर्व अध्यक्ष और अदाकारा शर्मा ने कहा, ‘‘यह ध्यान खींचने के लिए एक तरह का पब्लिसिटी स्टंट हो सकता है.’’ बबीता शर्मा ने सोशल मीडिया पर यह भी लिखा कि शाहरुख ने गुवाहाटी में गोल्ड सिनेमा फ्रेंचाइजी के मालिक को भी फोन किया था. बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने इसके एक थियेटर के सामने प्रदर्शन किया था.
वहीं, असम जातीय परिषद (एजेपी) के महासचिव और सांस्कृतिक कार्यकर्ता जगदीश भुइयां ने मुख्यमंत्री पर कटाक्ष करते हुए ट्वीट किया, ‘‘शाहरुख खान कौन हैं? मुख्यमंत्री ने शाहरुख खान से रात 2 बजे क्यों बात की, जिन्हें वह जानते भी नहीं हैं?’’
यह भी पढ़ें: मॉक ड्रिल में ’आतंकियों’ ने लगाए अल्लाह-हू-अकबर के नारे, खफा हुए मुस्लिम नेताओं ने दर्ज कराई शिकायत