पठानकोट: पिछले साल आतंकवादी हमले से दहल चुके पठानकोट एयरबेस स्टेशन को आज हाई अलर्ट पर रखा गया है. पठानकोट एयरबेस में संदिग्ध लोगों की मौजूदगी की खुफिया जानकारी मिलने के बाद इलाके में सघन तलाशी अभियान शुरू कर दिया गया है.


खुफिया जानकारी मिलने के बाद चलाया जा रहा तलाशी अभियान


पठानकोट की वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नीलांबरी विजयजगदाले ने कहा कि खुफिया जानकारी मिलने के बाद पंजाब पुलिस, सेना, वायुसेना और हिमाचल प्रदेश पुलिस का संयुक्त अभियान शुरू कर दिया गया है. उन्होंने ज्यादा जानकारी नहीं दी लेकिन कहा कि एहतियातन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है और इसमें 500 से ज्यादा सुरक्षाकर्मी लगे हैं.


एसएसपी ने कहा कि एयरबेस स्टेशन के पास के गांवों और अन्य इलाकों में अभियान चलाया जा रहा है और हेलीकॉप्टरों का इस्तेमाल करते हुए हवाई निगरानी भी रखी जा रही है. पुलिस ने कहा कि सुरक्षाकर्मियों की गश्त के अलावा त्वरित प्रतिक्रिया दलों को भी तैनात किया गया है ताकि किसी भी संदिग्ध गतिविधि को रोका जा सके.


पठानकोट हमले में हुई थी 7 सुरक्षाकर्मियों की मौत


पिछले साल सीमापार से आतंकवादी एक-दो जनवरी की दरम्यिानी रात को एयरबेस में घुस गये थे और उन्होंने हमला कर दिया था. इससे पहले 27 जुलाई 2015 को गुरदासपुर के दीनानगर में हमला किया गया था. पठानकोट हमले में सात सुरक्षाकर्मियों की जान चली गयी थी वहीं चार आतंकवादी मारे गये थे.


दीनानगर हमले में सेना की वर्दी पहने तीन भारी हथियारबंद आतंकियों ने एक थाने पर हमला कर दिया था जिसमें एक पुलिस अधीक्षक समेत सात पुलिसकर्मी मारे गये. बाद में दिनभर चले अभियान में सभी आतंकियों को ढेर कर दिया गया.