Sukesh Chandrashekhar News: पटियाला हाउस कोर्ट (Patiala Court) में ठग सुकेश चंद्रशेखर (Sukesh Chandrashekhar) मामले को लेकर मंगलवार (16 मई) को सुनवाई टाल दी गई. जिसकी सुनवाई अब 13 जुलाई को होगी.


ईडी ने बताया कि चार्जशीट की कॉपी और दूसरे दस्तावेज आरोपियों को दे दिए गए हैं. वहीं सुकेश चंद्रशेखर के वकील ने दस्तावेजों की जांच के लिए समय मांगा है. ठग सुकेश चंद्रशेखर ने रजोकरी की रहने वाली जपना सिंह नाम की महिला से लगभग 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी. 


खुद को बताया था लॉ सेकेट्री


दरअसल, जुलाई 2021 में ठग सुकेश चंद्रशेखर ने जपना सिंह को लैंडलाइन नंबर से कॉल की थी और खुद को लॉ सेक्रेटरी बताया था. इसके साथ ही सुकेश चंद्रशेखर ने तिहाड़ जेल में बंद जपना के पति मालविंदर सिंह की सुरक्षा का हवाला दिया और उनसे सहयोग करने की बात कर 4 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी. सुकेश चंद्रशेखर ने एक नहीं, दो नहीं बल्कि कई लोगों को ठगी का शिकार बनाया. 


महिला के साथ ऐसे की थी धोखाधड़ी
जब सुकेश चंद्रशेखर ने जपना को लैंडलाइन नंबर से कॉल किया था तो उसने खुद की पहचान विनोद राज गोपालन के रूप ने बताई थी. सुकेश ने धोखाधड़ी में फंसाने के लिए पहले जपना को कॉल कर कहा था कि लॉ सेक्रेटरी आप से बात करना चाहते हैं. इसके बाद उसने दोबारा लैंडलाइन नंबर से जपना को कॉल की थी. इसके बाद सुकेश ने जपना से अलग-अलग तारीख में 4 करोड़ रुपये वसूले. 


जपना से की गई इस ठगी का पैसा पीएम केअर फंड के नाम से फर्जी एकाउंट में ट्रांसफर करवाया जाता था. इस पैसे के साथ ही महिला को रसीद भी दी जाती थी. सुकेश ने बड़े ही शातिर तरीके से धोखाधड़ी को अंजाम दिया था, जिसके बाद इस मामले में सुकेश चंद्रशेखर को ईडी ने पीएमएलए एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया.  


यह भी पढ़ें:-


Bihar CBI Raids: बिहार में RJD विधायक किरण देवी के ठिकानों पर सीबीआई का छापा, लालू यादव का करीबी है परिवार