(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
मुख्य सचिव बदसलूकी केस: केजरीवाल, सिसोदिया समेत 11 AAP विधायक हाजिर हों, कोर्ट ने भेजा समन
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट दिल्ली पुलिस की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए सीएम केजरीवाल, डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया समेत सभी आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया है.
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्य सचिव अंशु प्रकाश के साथ मारपीट के मामले पर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और उनके 11 विधायकों को आरोपी के तौर पर समन भेजा है. इन सभी लोगों को 25 अक्टूबर को अदालत में आरोपी के तौर पर पेश होना होगा.
पुलिस की चार्जशीट में सीएम केजरीवाल को भी बनाया गया था आरोपी दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट दिल्ली पुलिस की चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए सभी आरोपियों के खिलाफ समन जारी किया है. दिल्ली पुलिस ने 1300 पन्नों की चार्जशीट में केजरीवाल, सिसोदिया और उनके 11 विधायकों पर साज़िश के तहत मुख्य सचिव को धमकाने, उनके काम में बाधा और चोट पहुंचाने का आराेप लगाया है.
11 आरोपी विधायकों में ये नाम हैं शामिल इन विधायकों में अमानतुल्ला खां, प्रकाश जारवाल, नितिन त्यागी, रितुराज गोविंद, संजीव झा, अजय दत्त, राजेश ऋषि, राजेश गुप्ता, मदन लाल, परवीन कुमार और दिनेश मोहनिया के नाम शामिल हैं. इन लोगो पर गलत तरीके से बंधक बनाने, सरकारी कर्मचारी को अपना काम करने से रोकना, अपमान करना और अपराध के लिए उकसाने का भी आरोप है.
मुख्य सचिव ने लगाया था मारपीट करने का आरोप गौरतलब है कि 19 फरवरी को केजरीवाल के आवास पर बैठक में शामिल होने पहुंचे मुख्य सचिव के साथ कथित तौर पर मारपीट की गई थी. पुलिस के मुताबिक जिस दौरान ये घटना हुई उस समय केजरीवाल भी वहीं पर मौजूद थे.