Patiala Police PC On Violence: पंजाब के पटियाला में हुई हिंसा पर आईजी मुखबिंदर सिंह चीना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस की. इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा कि हिंसा की घटना का मुख्य आरोपी बरजिंदर परवाना को गिरफ्तार कर लिया गया है और उसे कोर्ट में पेश किया जाएगा. बरजिंदर को पुलिस ने मोहाली से गिरफ्तार किया है. तो वहीं अभी तक 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री भगवंत मान ने देश विरोधी तत्वों पर सख्त कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं.


उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि बरजिंदर परवाना को पुलिस कोर्ट में पेश करेगी और उसकी पुलिस हिरासत में रखने की मांग करेगी. उन्होंने बताया कि पुलिस ने शंकर भारद्वाज को भी गिरफ्तार किया है. शंकर भारद्वाज हरीश सिंघल का जानकार है. इसके अलावा उस शख्स को भी गिरफ्तार कर लिया गया है जिसने हेट स्पीच पोस्ट की थी. साथ ही साथ तीन और लोगों को गिरफ्तार किया गया है.


कानून तोड़ने वालो पर कार्रवाई करेंगे


आईजी चीना ने कहा कि पंजाब में कानून व्यवस्था को अपने हाथों में लेने वालों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाएगी. मामले में जो भी शामिल होगा उसे बख्शा नहीं जाएगा. साथ ही उस हेट स्पीच वाले वीडियो की जांच भी की जा रही है. उन्होंने ये भी आश्वासन दिया है कि पुलिस किसी भी निर्दोष इंसान को परेशान नहीं करेगी.


गिरफ्तारी के लिए 20 टीम गठित की गई थी


मुखविंदर सिंह ने पत्रकारों को बताया कि उनकी निगरानी में पुलिस की 20 टीमें बनाई गईं. और लगातार दबिश दी जा रही है. एसएसपी पटियाला पारेख ने एक टीम का गठन की जिसमें पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी. इस घटना के मास्टरमाइंड बरजिंदर परवाना को मोहाली से गिरफ्तार किया गया. अब इसमें शामिल 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है. इस घटना में जो लोग भी शामिल रहे उन सभी लोगों की पहचान कर ली गई है.


वीडियो देखकर पता लगा कई लोग थे शामिल


उन्होंने बताया कि वीडियो के आधार पर कार्रवाई की जा रही है. उन्होंने कहा कि जो वीडियो देखा है उसमें कई लोग शामिल थे. सोशल मीडिया पर कोई भी आपत्तिजनक वीडियो या कमेंट करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी. सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाली जा रही हैं और उनकी जांच की जा रही है.


ये भी पढ़ें: Patiala Violence: पटियाला हिंसा का मास्टरमाइंड बरजिंदर सिंह परवाना गिरफ्तार, आज कोर्ट में पेश करेगी पुलिस


ये भी पढ़ें: Punjab Violence: पटियाला हिंसा पर बोले सीएम मान- 'राजनीतिक दलों के बीच हुआ संघर्ष, किसी को बख्शा नहीं जाएगा'