(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
एंबुलेंस का पेट्रोल खत्म होने से देर से अस्पताल पहुंचे मरीज ने तोड़ा दम, मंत्री बोले- सरकार लेगी कड़ा एक्शन
Ambulance Fuel Finish in Rajasthan: बांसवाड़ा में एंबुलेंस में पेट्रोल खत्म हो जाने की वजह से मरीज समय से अस्पताल नहीं पहुंच सकाऔर उसकी मौत हो गई. CMHO डॉ. बीपी वर्मा ने कहा कि घटना की जांच की जाएगी
Big Negligence Health Department of Rajasthan: राजस्थान (Rajasthan) के बांसवाड़ा जिले (Banswara District) स्वास्थ्य विभाग (Health Department) में बड़ी लापरवाही (Big Negligence) देखने को मिली है. स्वास्थ्य विभाग की इस लापरवाही के चलते एक मरीज की मौत (Death) भी हो गई. शनिवार (26 नवंबर) को बांसवाड़ा जिला अस्पताल (Hospital) की एक एंबुलेंस मरीज (Patient) लेकर अस्पताल जा रही थी. इसी दौरान इस एंबुलेंस का पेट्रोल (Petrol) खत्म हो गया और मरीज को अस्पताल पहुंचने में देरी हो गई और रास्ते में ही मरीज ने दम तोड़ दिया.
इस मामले में बांसवाड़ा जिले के मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (CMHO) डॉ. बीपी वर्मा ने कहा कि घटना की जांच की जा रही है. राज्य के खाद्य, नागरिक आपूर्ति और उपभोक्ता मामलों के मंत्री प्रताप खाचरियावास ने कहा कि सरकार इसके लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करेगी. सोशल मीडिया पर इस एंबुलेंस का एक वीडियो वायरल हुआ जिसमें कथित तौर पर मरीज के परिजन उसे समय पर अस्पताल पहुंचाने के लिए पेट्रोल खत्म होने के बाद वाहन को जल्दी से अस्पताल ले जाने की कोशिश में वाहन को धक्का देते दिख रहे हैं.
#WATCH #Ambulance ran out of #diesel in #Banswara, patient died on the road.
— Harish Deshmukh (@DeshmukhHarish9) November 26, 2022
◆ Daughter-son-in-law pushed the ambulance for 1 KM to save #life. #Rajasthan #Banswara #Ambulance #RajasthanNews #NewsUpdates #Rajasthan #Banswara #Jaipur pic.twitter.com/17lJ3LEuoN
CMHO ने कहा घटना की जांच शुरू कर दी है
सीएमएचओ ने न्यूज एजेंसी एएनआई से बातचीत करते हुए बताया, "हमें घटना के बारे में पता चला और इसकी जांच शुरू कर दी है. हम पीड़ित के परिजनों से मुलाकात करेंगे और इस बात का पता लगाएंगे कि कहीं कोई लापरवाही तो नहीं हुई." उन्होंने ये भी कहा कि एंबुलेंस प्राइवेट है. उन्होंने कहा कि अगर निजी स्वामित्व वाली एम्बुलेंस का ईंधन खत्म हो जाता है, तो दोष मालिक का होता है न कि राज्य की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली का.
जिम्मेदार लोगों पर होगी सख्त कार्रवाईः स्वास्थ्य मंत्री
स्वास्थ्य मंत्री प्रताप खाचरियावास (Health Minister Pratap Khachariyawas) ने कहा, "हमारी सरकार निजी अस्पतालों (Private Hospital) में मरीजों (Patients) को मुफ्त इलाज (Free Treatment) देती है. हालांकि, अगर एक निजी एम्बुलेंस का ईंधन खत्म हो जाता है और मरीज की मौत हो जाती है, तो दोष एम्बुलेंस सेवा के प्रबंधन (Ambulence Management System) का है न कि स्वास्थ्य सेवा प्रणाली (Health Service System) का. हम इसके पीछे जिम्मेदारी लोगों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करेंगे."
ये भी पढ़ें- Delhi Excise Policy: शराब नीति पर घिरी केजरीवाल सरकार, बीजेपी नेताओं ने खोला मोर्चा, जानें किसने क्या कहा