मुंबई के अस्पताल में मरीज की मौत, मृतक को आंख के पास चूहे ने काट लिया था
अधिकारियों ने बताया कि रोगी शराब से संबंधित यकृत की बीमारी से पीड़ित था और अस्पताल में भर्ती होने के दिन से ही उसकी हालत बहुत गंभीर थी. अस्पताल में रोगी का इलाज किया जा रहा था.
मुंबई: मुंबई में उपनगरीय घाटकोपर के राजावाड़ी अस्पताल में 24 वर्षीय मरीज की मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक मरीज की बुधवार को मौत हो गई थी. इस मरीज की आंख के पास चूहे ने काट लिया था. यह जानकारी बृहन्मुंबई महानगरपालिका (बीएमसी) के अधिकारियों ने दी.
अधिकारियों ने बताया कि रोगी शराब से संबंधित यकृत की बीमारी से पीड़ित था और अस्पताल में भर्ती होने के दिन से ही उसकी हालत बहुत गंभीर थी. अस्पताल में रोगी का इलाज किया जा रहा था. इस बीच रोगी को एक चूहे ने काट लिया. जिसके बाद अब रोगी की मौत हो चुकी है.
जांच का दिया आदेश
अधिकारियों ने बताया कि मंगलवार को मरीज के एक रिश्तेदार ने आरोप लगाया था कि उसकी आंख के पास तब एक चूहे ने काट लिया था, जब उसे निकाय संचालित अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया था. इसके बाद मुंबई की मेयर किशोरी पेडनेकर ने जांच का आदेश दिया था.
वहीं अस्पताल प्रबंधन ने चूहे के काटने की घटना की पुष्टि की थी. अस्पताल का कहना है कि रोगी को चूहे के जरिए काटा गया था. वहीं अधिकारियों का कहना है कि मरीज को बेहोशी की हालत में अस्पताल लाया गया था.
यह भी पढ़ें: कंबोडिया में बारूदी सुरंगों का पता लगाने से रिटायर हुआ मगावा, बहादुर चूहे को मिल चुका है गोल्ड मेडल